बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जाने कोर्स, कॉलेज और जॉब ऑप्शन के बारे में

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 4 साल की अवधि का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न संरचनाओं भवनों,फ्लाईओवर, सुरंगों, पुलों और टावरों जैसी अन्य कई संरचानाओं के बारे डिजाइन आदी के बारे में बताया जाता है और इसके माध्यम से छात्र की विश्लेषण करने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र को संबंधित क्षेत्र में एक पेशेवर के तौर पर तैयार किया जाता है ताकि वह आगे अच्छी और बड़ी कंपनियों में कार्य कर सकें।

4 साल की अवधि वाले इस कोर्स में छात्रों को मकैनिक फाउंडेशन, मैट्रिक्स कंप्यूटर्स मेथड, इलास्टिसिटी एंड प्लास्टिसिटी, स्ट्रक्चरल डिजाइन, कंकरीट स्ट्रक्चर्स, अर्थक्वेक रेजिस्टेंट स्ट्रक्चर्स, फॉरेंसिक इंजीनियरिंग, एलिमेंट एनालिसिस और स्ट्रक्चर्स ब्रिज इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की फीस 20 हजार से 2 लाख तक जा सकती है और छात्रों को बता दें की कोर्स पूरा करने के बाद वह कंपनियों में कार्य कर सालाना 4 से 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जाने कोर्स, कॉलेज और जॉब ऑप्शन के बारे में

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : योग्यता

- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास करनी अनिवार्य है।
- साइंस में छात्रों को पीसीबी विषयों के साथ अंग्रेजी ज्ञान भी होना अनिवार्य है।
- 12वीं में छात्रों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- हार में जारी एनटीए की सूचना के अनुसार जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों के 12वीं मे कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट होती है।

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : प्रवेश प्रक्रिया

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में बीटे कोर्स छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के दोनों के आधार पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर उन्हें संस्थान में प्रवेश प्राप्त होगा। इसके अलावा जो छात्र प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान में प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं उन्हें संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिसके आधार पर एक काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा और उसके अनुसार छात्रों को संस्थान प्राप्त होगा।

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : सिलेबस

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्स में बीटेक 4 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को छात्रों के लिए थोड़ा आसान बनाने के लिए 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर 6 महीने का और अतं में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आइए आपको कोर्स के सिलेबस के बारे में बताएं।

सेमेस्टर 1
• कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन ऑफ स्ट्रक्चर
• टॉल बिल्डिंग्स
• कंप्यूटर एनालिसिस ऑफ स्ट्रक्चर
• स्टोरेज एंड इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर

सेमेस्टर 2
• प्री-स्ट्रेस्ड कंकरीट स्ट्रक्चर्स
• एडवांस स्ट्रक्चरल डिजाइन
• एनालिसिस एंड डिजाइन ऑफ सेंडविच पैनल
• ब्रिज इंजीनियरिंग

सेमेस्टर 3
• फॉरेंसिक सिविल इंजीनियरिंग
• डिजाइन ऑफ मकैनिक फाउंडेशन

सेमेस्टर 4
• मैट्रिक्स कंप्यूटर्स मेथड ऑफ स्ट्रक्चरल
• एनालिसिस थ्योरी ऑफ इलास्टिसिटी एंड प्लास्टिसिटी

सेमेस्टर 5
• डिजाइन ऑफ अर्थक्वेक रेजिस्टेंट स्ट्रक्चर्स
• रिपेयर एंड रिहैबिलिटेशन आफ स्ट्रक्चर्स
• कंकरीट स्ट्रक्चर्स

सेमेस्टर 6
• सॉइल स्ट्रक्चरल इंटरेक्शन
• स्ट्रक्चरल डायनॉमिक्स
• फिनिट एलिमेंट एनालिसिस

सेमेस्टर 7
• डिजास्टर रेजिस्टेंट स्ट्रक्चर
• मेंटेनेंस एंड रिहैबिलिटेशन आफ स्ट्रक्चर्स इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर्स
• इंटर्नशिप 3

सेमेस्टर 8
• स्टिल स्ट्रक्चर्स
• सिस्मिक डिजाइन और स्ट्रक्चर्स ब्रिज इंजीनियरिंग
• प्रैक्टिकल रिपोर्ट

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
कोर्स की फीस - 2,29,500 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 5 लाख रुपये

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 1,14,000 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 7.1 लाख रुपये

शूलिनी यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 1,48,522 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 4.8 लाख रुपये

मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 1,05,000 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 5.5 लाख रुपये

श्री वेंकटेश विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 25,300 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 3 लाख रुपये

एसआरएम यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 2,50,000 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 6.2 लाख रुपये

संजीवनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
कोर्स की फीस- 1,40,000 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 3 लाख रुपये

रमैया स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज
कोर्स की फीस - 2,93,250 रुपये
सालाना एवरेज सैलरी - 4.2 लाखा रुपये

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : स्कोप

स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र चाहे तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है और यदि वह चाहे तो उच्च शिक्षा प्राप्त भी कर सकता है। कोर्स पूरा छात्र नीचे दिए पदों पर भारत की टॉप कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। और सालाना अच्छा वेतन कमा सकते हैं। सैलरी और भर्तीकर्ता से संबंधित अन्य जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

संबंधित विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने कि इच्छा रखने वाले छात्र एमटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसके बाज वह पीएचडी के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा छात्र एमबीए और प्रतियोता परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

प्लानिंग इंजीनियर - 5 लाख रुपये सालाना वेतन
सुपरवाइजरी इंजीनियर - 6 से 7 लाख रुपये सालाना वेतन
क्वालिटी इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन
साइट इंजीनियर - 8 से 9 लाख रुपये सालाना वेतन
असिस्टेंस इंजीनियर - 7 से 8 लाख रुपये सालाना वेतन

बीटेक इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

• अमेज़न
• एचसीएल
• कैपजेमिनी
• विप्रो
• एक्सेंचर
• गूगल
• इटीसी डेल
• सिस्को
• सीएनबीसी
• आईबीएम
• एडोब
• केयर्न
• वीवो
• इंटेक्स
• एचडीएफसी बैंक
• टीसीएस
• इंफोसिस
• हेक्सावेयर
• सिंटेल
• लार्सन एंड टुब्रो
• डीएलएफ
• टाटा प्रोजेक्ट्स

deepLink articlesपावर सिस्टम इंजीनियरिंग बीटेक कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे

deepLink articlesअर्थ साइंस में बीटेक कैसे करें, जानिए कोर्स कैसे करें, जानिए कॉलेज, फीस, जॉब और वेतन

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech in Structural Engineering is an undergraduate program of 4 years duration, which can be done after 12th. In this course, students are told about the design etc. of various structures like buildings, flyovers, tunnels, bridges and towers and many other structures and through this an attempt is made to enhance the ability of the student to analyze. Through this course, the student is prepared as a professional in the respective field so that he/she can further work in good and big companies.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+