बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कोर्सेस की एक शाखा है। इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की है। बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। कोर्स में छात्रों को प्रिंटिंग मशीन, मीडिया कार्य में प्रयोग होने वाली टेक्नोलॉजी आदि के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार टेक्निशियर, प्रिंटर टेस्ट इंजीनियर, प्रिंटर ड्राइवर आर्किटेकचर और एप्लिकेशन टेक्नोलॉजिस्ट जैसे निम्न पदों पर कार्य कर 2 से 5 लाख रुपये तक का वार्षिक वेतन प्राप्त कर सकते है।
प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स भारत के साथ कई विदेशी संस्थान भी ऑफर करते हैं। छात्र अपनी इच्छा के अनुसार भारत में या विदेश में कोर्स की शिक्षा प्राप्त कर सकता है। भारत में कोर्स की फीस 40 हजार से 4 लाख रुपये तक जा सकती है, वहीं विदेशी संस्थानों में कोर्स की फीस 10 लाख रुपये या उससे भी अधिक हो सकती है। आइए आपको इस लेख के माध्यम से कोर्स से संबंधित निम्नलिखत जानकारी जैसे उसकी योग्यता, फीस, कॉलेज और करियर ऑप्शन आदि के बारे में विस्तार से बताएं।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी क्या है
प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। ये इंजीनियरिंग क्षेत्र की एक शाखा है। जिसमें प्रवेश 12 वीं साइंस विषय की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी में उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग मशीन के प्रयोग, निर्माण, प्रबंधन, डिजाइन, कागजों का ज्ञान आदि का ज्ञान दिया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकता है, साथ ही उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकता है।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: योग्यता
- भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं विज्ञान विषय की शिक्षा प्राप्त करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
- बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाला उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में पीसीएम विषयों के साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी उम्मीदवार के लिए आवश्यक है।
- 12वीं में उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी (एससी, एसटी) उम्मीदवारों को सरकारी की गाइडलाइंस के अनुसार 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त होगी।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 23 वर्ष।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: प्रवेश
मेरिट आधार पर प्रवेश
• मेरिट आधार पर प्रवेश उम्मीदवार द्वारा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शैक्षिक संस्थान या विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और रजिस्टर करना है।
• रजिस्टर कर उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में शैक्षिक जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमटि करना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थान द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश
• 12वीं के छात्रों को कंडक्टिंग बॉडी द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है और उसके अनुसार प्राप्त रैंक के आधार पर उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना है और प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी है।
• कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को कंडक्टिंग बॉडी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रिजस्टर कर आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमटि करना है।
प्रवेश परीक्षाएं
• जेईई मेन
• यूपीएसईईई
• वीआईटीईईई
• बीआईटीएसएटी
• एलपीयूएनईएसटी
• एसएईईई
• एचआईटीएसईईई आदि
आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी
• फोटो
• हस्ताक्षर
• दोनों अंगूठों का निशान
• कक्षा 10वीं की मार्कशीट
• कक्षा 12वीं की मार्कशीट
• विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि है तो)
• जाति प्रमाण पत्र (यदि है तो)
ये सभी दस्तावेज उम्मीदवार को स्कैन जेपीजे के फॉर्मेट में अपलोड करना है।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: कॉलेज और फीस
- वेल टेक रंगराजन डॉ सगुनथला टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु - 2,30,000 रुपये
- गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 61,050 रुपये
- मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान - प्रिंटिंग और मीडिया इंजीनियरिंग विभाग - 3,35,000 रुपये
- बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीएमएससीई) - मुद्रण विभाग - 2,29,000 रुपये
- अन्ना यूनिवर्सिटी - प्रिंटिंग विभाग - 33,560 रु
- अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर वूमेन - प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग - 78,500 रुपये
- गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - 1,67,250 रुपये
- सिंघानिया विश्वविद्यालय, रसूलपुर - 20,000 रुपये
- पीडीएम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट - उपलब्ध नहीं है
- ओम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट - 86,500 रुपये
- कालीकट यूनिवर्सिटी: इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - 42,600 रुपये
- जादवपुर विश्वविद्यालय: इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय - उपलब्ध नहीं है
- GGSIPU दिल्ली - गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय - 23,000 रुपये
- रैफल्स यूनिवर्सिटी, नीमराना - 1,09,000 रुपये
- पीवीजी (पुणे विद्यार्थी गृह) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - 1,15,397 रुपये
- सोमानी (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एसआईटीएम) - 41,480 रुपये
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: टॉप विदेशी कॉलेज
1. फेरिस स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए
2. यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल मिसौरी, यूएसए
3. विलमिंगटन विश्वविद्यालय, यूएसए
4. वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए
5. डबलिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आयरलैंड
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: जॉब प्रोफाइल
1. प्रिंटिंग टेस्ट इंजीनियर
2. ग्राफिक डिजाइनर
3. प्रिंटिंग फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट मैनेजर
4. प्रिंटिंग ड्राइव आर्किटेक्चर
5. रिमोट मैनेजमेंट सेंटर फ्लीट इंजीनियर
6. एप्लीकेशन टेक्नोलॉजी रोल
दिए गए इन जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर उम्मीदवार 3 से 7 लाख रुपये का वार्षिक वेतन कमा सकता है। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ेगा उम्मीदवार की वेतन में भी बढ़ौतरी होती जाएगी।
बीटेक प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी: भर्तीकर्ता
प्रिंट और मीडिया टेक्नोलॉजी में बीटक करने वाले उम्मीदवारों के लिए कई अच्छे रोजगार अवसर उपलब्ध है। यहां इस लेख में हम उन्हें टॉप भर्तीकर्ताओं की लिस्ट दे रहे हैं, जहां वह आवेदन कर सकते हैं।
1.सूचना और प्रसारण मंत्रालय
2. केंद्र और सरकार के प्रकाशन गृह
3. कमर्शियल प्रिंटिंग प्रेस
4. प्रीप्रेस सॉल्यूशन प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज
5. समाचार पत्र प्रकाशन कंपनियां
6. कपड़ा कंपनी
7. कॉलेज और विश्वविद्यालय
8. क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनियां
9. विज्ञापन एजेंसियां
10. पत्रिका
11. मशीन/प्रिंटर निर्माता
12. पैकेजिंग उद्योग
13. दैनिक जागरण
14. आकाशवाणी
15. दैनिक भासकर
16. इंडिया टूडे
17. यूफ्लेक्स
18. एस्सेल प्रॉपैक
19. वीडियो जेट
20. कैनवेरा
21. टाइम्स ऑफ इंडिया
22. द इंडियन एक्सप्रेस