साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में करें 10वीं के बाद ये TOP डिप्लोमा कोर्स

Diploma Course in Science, Commerce, Arts After 10th: शिक्षा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बदलते इस दौर में शिक्षा का महत्व और बढ़ता जा रहा। आज के समय के छात्र जल्दी के जल्दी अपने करियर की शुरुआत करने में लगे रहते हैं। इसमें कई छात्र ऐसे होते हैं जो कक्षा 10वीं के बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स की शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते हैं ताकि वह नौकरी कर सकें और एक बेहतरीन करियर की शुरुआत कर सकें।

कक्षा 10वीं के बाद से साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सर्वश्रेष्ठ कोर्सेज माने जाते है। लेकिन छात्र 11वीं और 12वीं की शिक्षा प्राप्त करने की जगह 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने रोजगार प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। लेकिन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स विषय से दूरी भी नहीं बना चाहते हैं, तो वे छात्र कक्षा 10वीं के बाद प्रमुख तीन विषय साइंस कॉमर्स और आर्ट्स में कई तरह के डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको हम इस लेख के माध्यम से देंगे।

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में करें 10वीं के बाद ये TOP डिप्लोमा कोर्स

साइंस विषय में टॉप डिप्लोमा कोर्स

1. डिप्लोमा इन डेंटल मैक्निक्स
2. डिप्लोमा इन डेंटल हाइजिन
3. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
4. डिप्लोमा इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
5. डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
6. डिप्लोमा इन टेक्साटाइल टेक्नोलॉजी
7. डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
8. डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
9. डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
10. क्राफ्टमैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन
11. सर्टिफिकेट इन डिजिल मैकेनिक्स

कॉमर्स विषय में टॉप डिप्लोमा कोर्स

1. डिप्लोमा इन बैंकिंग
2. डिप्लोमा इन रिस्क इंशोयरेंस
3. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन
4. डिप्लोमा इन ई-अकाउंटिंग
5. डिप्लोमा इन बिजनेज मैनेजमेंट
6. एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियर अकाउंटिंग
7. सर्टिफिकेट इन एनिमेनश
8. सर्टिफिकेट इन टैली

आर्ट्स विषय में टॉप डिप्लोमा कोर्स

1. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
2. डिप्लोमा इन कर्शियर आर्ट्स
3. डिप्लोमा इन एनिमेशन
4. डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजेंट
5. डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
6. डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
7. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
8. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
9. डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
10. डिप्लोमा इन एजुकेशन
11. डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
12. डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
13. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
14. डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
15. डिप्लोमा इन इंग्लिश
16. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
17. डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
18. डिप्लोमा इन गेम्स डिजाइनिंग
19. डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट
20. डिप्लोमा इन होटल रिस्पशनिस्ट एंड बुक किपिंग
21. डिप्लोमा इन मेकअप एंड ब्यूटी
22. सर्टिफिकेट इन स्पोकन इंग्लिश
23. सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंग्लिश
24. सर्टिफिकेट इन हिंदी

deepLink articlesBSEB Matric Result 2023: कक्षा 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक के इन टॉप कोर्सेज में बनाएं अपना करियर

deepLink articlesFuture Scope After 10th: जानिए कक्षा 10वीं के बाद क्या है टॉप करियर ऑप्शन

deepLink articlesBihar Board 10th Result 2023: कक्षा 10वीं के बाद आर्ट्स के इन टॉप डिप्लोमा कोर्स में बनाएं अपना करियर

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Diploma Course in Science, Commerce, Arts After 10th: If you want to get education in science, commerce and arts of class 10th but do not want to do 11th and 12th then those students can do diploma course in this subject. Students can do professional courses in this field without going away from these subjects.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+