भारत में इंजीनियरिंग कोर्सेस का बहुत अधिक ट्रेंड है। बच्चें हो या उनके अभिभावक किसी न किसी प्राकर से चाहते ही है वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये एक वास्त क्षेत्र है जिसमें रोजगार के कई अवसर है, इतना ही नहीं इस कोर्स को हॉट जॉब कोर्स की श्रेणी में भी रखा जाता है। कक्षा 12वीं के बाद जो छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और उन्हें कंप्यूटर संबंधित किसी विषय में या फिर कहें कि क्लाउड टेक्नोलॉजी में रूची है तो वह बीटेक इन क्लाउड टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।
समय के साथ इस कोर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है और तेजी से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि कोर्स पूरा करने के बाद से वह शुरुआत में 2 से 4 6 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं और एक बार अनुभवी होने के बाद वह वेतन 10 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है। आइए आपको इस लेख के माध्यम से बताएं कोर्स से संबंधित सारी जानकारी।
कक्षा 12वीं के बाद बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी कोर्स
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी कोर्स एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसकी कोर्स अवधि 4 साल की है। इस अवधि को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है ताकि कोर्स में छात्रों को ज्यादा दिक्कत न हो। 8 सेमेस्टर के इस कोर्स में 8 बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और वी भी सेमेस्टर वाइज होती है।
इस कोर्स में छात्रों को विजुअलाइजेशन, पब्लिक क्लाउड एनवायरमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, एथिक्स, क्लाउड के फंडामेंटल्स, आदि जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाती है। भारत की कंपनियों के साथ-साथ कई विदेशी कंपनियां जो भारत में स्थिपित की गई हैं उने भी कार्य कर सकते हैं, जिससे आपके विदेश जाने उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं। आइए आपको कोर्स की योग्यता, टॉप कॉलजे, फीस और करियर ऑप्शन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दें।
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: पात्रता
- क्लाउड टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट कोर्स कक्षा 12वीं के उम्मीदवार कर सकते हैं।
- 12वीं में उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से पढ़ने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए पीसीएम विषयों की शिक्षा महत्वपूर्ण है उनकी अंकों की गणना भी की जाती है।
- पीसीएम के साथ-साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान अनिवार्य है।
- 12वीं में उम्मीदवारों के कम से कम 55 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
- जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंक योग्यता अलग है। उन्हें 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- प्रवेश की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित श्रेणी के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट है और उम्र में भी कुछ सालों की छूट प्राप्त होगी।
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: प्रवेश परीक्षा
इस कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीवारों को मुख्य परीक्षा जेईई की परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसका आयोजन राष्ट्र स्तर पर किया जाता है। इसके अलावा संस्थानों और राज्यों के आधार पर भी कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। आइए आपकों उन प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताएं।
1. जेईई मेन (प्रमुख परीक्षा)
2. जेईई एडवांस
3. बीएचयू यूईटी
4. यूपीएसईई
5. जेएनयूईई
6. कईएएम
7. एसआरएमजईई
8.डब्ल्यूजेईई
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: कॉलेज और फीस
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे - 48,876 रुपये
2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद - 2,00,000 रुपये
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर - 90,000 रुपये
4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली - 2,00,000 रुपये
5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास - 20,750 रुपये
6. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) पिलानी - 25,500 रुपये
7. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा - 3,00,000 रुपये
8. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), दिल्ली - 1,45,000 रुपये
9. नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान (NSIT), दिल्ली - 1,45,000 रुपये
10. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), त्रिची - 78,000 रुपये
11. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), वारंगल - 78,475 रुपये
12. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर - 14,000 रुपये
13. मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल - 3,00,000 रुपये
14. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIIT) हैदराबाद - 1,85,000 रुपये
15. आर.वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (आरवीसीई), बैंगलोर - 70,000 रुपये
16. वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुंबई - 66,000 रुपये
17. थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला - 3,00,000 रुपये
18. बीआईटी मेसरा, रांची - 2,15,000 रुपये
19. पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर - 57,000 रुपये
20. शारदा विश्वविद्यालय, दिल्ली-एनसीआर - 1,64,00 रुपये
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: उच्च शिक्षा
कोर्स पूरा करने के बाद कई छात्र ऐसे होते हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे उम्मीदवार नीचे पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए पहले उन्हें मास्ट कोर्स करने की आवश्यकता होती है।
एमटेक इन क्लाउड टेक्नोलॉजी
एमफिल क्लाउड टेक्नोलॉजी (मास्ट के बाद)
पीएचडी क्लाउड टेक्नोलॉजी (मास्ट के बाद)
एमबीए
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: जॉब प्रोफाइल
1. क्लाउड टेक्नोलॉजिस्ट
2. क्लाउड स्पोर्ट इंजीनियर
3. क्लाउड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन
4. क्लाउड प्रोडक्ट मैनेजर
5. क्लाउड एनालिस्ट
6. क्लाउड इंजीनियर
7. क्लाउड सिक्योरिटि एनालिस्ट
8. ओटोमेशन इंजीनियर
9. क्लाउड मार्केटिंग
10. क्लाउड आर्किटेक्चर
11. क्लाउड सर्विस डेवलपमेंट
12. कंस्लटेंट
दी गई इन प्रोफाइल पर उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद कार्य कर सकते हैं। वह प्लेसमेंट के माध्यम से भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और कंपनियों में निकली ओपनिंग के माध्यम से भी। इन पदों पर कार्य करने वाले उम्मीदवार सालाना 3 से 8 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक क्लाउड टेक्नोलॉजी: रोजगार क्षेत्र
- माइक्रोसॉफ्ट
- एप्पल
- अमाज़न
- ओरेकल
- आदित्य बिड़ला समूह
- डेल
- माइकल पेज आदि