कक्षा 12वीं के बाद कैसे करें BTech इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी, जाने कॉलेज, फीस, योग्यता और करियर

इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में बीटेक की डिग्री में कई तरह के कोर्स शामिल है जिसमें से एक है इंडस्ट्रियल बोयोटेक्नोलॉजी कोर्स जिसे व्हाइट बायोटेक्नोलॉजी भी कहा जाता है। इसमें कोर्स में एंजाइमों और सूक्ष्मजीवों के उपयोग के बारे में बताया जाता है। जिसका प्रयोग कर केमिकल, पेपर, टेक्सटाइल, खाद्य सामग्री आदि जैसी कई चीजों का उत्पाद किया जाता है। इसके साथ ही बायोटेक्नोलॉजी का प्रयोग स्वास्थ क्षेत्र में किया जाता है। जैसे फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी लैब, एग्रीकल्चर फूड प्लांट आदि।

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार आराम से 3 से 6 लाख रुपये का शुरुआती वेतन प्राप्त कर सकते हैं और यदि वह अपने संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त करते हैं तो उन्हें और अच्छा वेतन भी प्राप्त हो सकता है और ज्यादा अच्छा अवसर भी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे जैस कोर्स की योग्यता, कोर्स की फीस, कॉलेज के नाम और आने वाले करियर के अच्छे असवर।

कक्षा 12वीं के बाद कैसे करें BTech इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी, जाने कॉलेज, फीस, योग्यता और करियर

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी

इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल की है। जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। ये इंजीनियरिंग का एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जिसे सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार बांटा गया है। कोर्स की औसतन फीस 2 लाश से 4 लाख रुपये तक जा सकती है। जिसका भुगतान उम्मीदवारों को सेमेस्टर या वार्षिक तौर पर करना होता है।

इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी में उम्मीदवारों को जेनिटिक इंजीनियरिंग, केमिकल रिएक्शन, बायोटेक्नोलॉजी एनालिटिकल, प्रोटिन इंजीनियरिंग और बायोप्रोसेस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद कई छात्र उच्च शिक्षा की तरफ रूख करते हैं तो कई उम्मीदवार नौकर के अच्छे अवसरों की तलाश में लग जाते हैं।

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी: योग्यता

- साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- उम्मीदवार का पीसीएम विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के लिए अंक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट है।
- आयु सीमा 17 से 23 वर्ष की है।

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी: प्रवेश

कोर्स में प्रवेश दो माध्यमों से लिया जा सकता है। पहला प्रवेश परीक्षा और दूसरा मेरिट बेसड। मेरिट में उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश प्राप्त होता है। वहीं प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने के लिए उन्हें जेईई जैसी प्रमुख प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अच्छी रैंक प्राप्त करनी होती है। जिसके आधार पर उन्हें संस्थान में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रदान किया जाता है।

प्रमुख प्रवेस परीक्षाओं के नाम -
जेईई मेन
जेईई एडवांस
यूपीएसईईई
डब्ल्यूजेईई

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी: आवेदन प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन

कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ई-मेल आईडी के माध्यम से व्यक्तित जानकारी, शैक्षिक जानाकरी, दस्तावजों को अपलोड करके रजिस्टर करना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

एडमिट कार्ड - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय की गई परीक्षा तिथि से पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवारों को डाउनलोड करना है।

परीक्षा - एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा में उन्हें उनके प्रदर्शन के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे, जिसके अनुसार उन्हें रैंक किया जाएगा। ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकें।

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन - रिजल्ट के बाद इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए खुद को रजिस्टर करना है।

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को उनकी रैंक के अनुसार चयनित संस्थान में सीटों की उलब्धता के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी।

वैरिफिकेशन - उपलब्धता के अुसार अलॉट की सीटों पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान जाकर वैरिफिकेश प्रक्रिया पूरी कर कोर्स की फीस की भुगतान करना है।

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी: कॉलेज और फीस

कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 50,000
भरत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च - 1,50,000
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय - 1,69,750
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 9,180
श्री अंडाल अलगर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - SAACE, चेन्नई - उपलब्ध नहीं है
श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय - महिला विश्वविद्यालय - 71,250
अलगप्पा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, अन्ना यूनिवर्सिटी - 57,160
अरुणई इंजीनियरिंग कॉलेज - एईसी, तिरुवन्नामलाई - उपलब्ध नहीं है
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पनरुति - 43,810
डॉ एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान - 1,00,000
पेरियार मणिअम्मई विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान - 10,400
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा - उपलब्ध नहीं

बीटेक इन इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी: करियर ऑप्शन

इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं। तेजी बढ़ते ये क्षेत्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र के साथ-साथ मेडिकल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो स्वास्थ्य क्षेत्र में भहपूर योग्यदान दे रहा है। वो छात्र जो इंजीनियरिंग में दिलच्सपी रखते हैं लेकिन मेडिकल क्षेत्र के लिए भी कुछ करना चाहते हैं, ये उनके लिए एक अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को कर आप उच्च शिक्षा के लिए तो जा ही सकते हैं और नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों पर नौकरी कर आप सालाना 3 से 8 लाख रुपये या उससे अधिक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं, उसकी जानकारी इस प्रकार है -

ट्रेनी रिसर्च एसोसिएट
ट्रेमी साइंटिफिक ऑफिसर
टेक्निकल सॉल्यूशन मैनेजर
प्रोजेक्ट असिस्टेंट
की अकाउंट मैनेजर
फार्मा रिक्रूटर
प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर

रोजगार के क्षेत्र
कृषि उद्योग
जैव प्रसंस्करण उद्योग
पर्यावरण संरक्षण
पशुपालन
स्वास्थ्य और सौंदर्य प्रसाधन और रासायनिक उद्योग
जैव प्रसंस्करण उद्योग
रासायनिक उद्योग
कॉलेज और विश्वविद्यालय
पर्यावरण संरक्षण बोर्ड
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज

वहीं जो उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह सभी संबंधित विषय में एमटेक और एमई कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद एमफिल या पीएचडी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप बीटेक करने के बाद किसी और क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो आप एमबीए कोर्स में भी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

deepLink articlesकक्षा 12वीं के बाद कैसे करें BTech क्लाउड टेक्नोलॉजी कोर्स, जाने कॉलेज, फीस, योग्यता और करियर स्कोप

deepLink articlesयहां से करें गेम्स डिजाइनिंग में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स फ्री में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The duration of B.Tech course in Industrial Biotechnology is 4 years. Which can be done after class 12th. It is an undergraduate program in engineering, which is divided according to the semester system. The average course fee can go from 2 lakh to 4 lakh rupees. Which has to be paid by the candidates on semester or yearly basis.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+