BHMS में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब के बारे में

बीएचएमएस कोर्स का पूरा नाम है बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी। ये कोर्स 5 साल 6 महीने की अवधि का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो मेडिकल के क्षेत्र में आता है। दिन प्रति दिन इस क्षेत्र की मांग बढ़ती जा रही है। साढे़ 5 साल के इस कोर्स में एक साल का इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शामलि है। जिसे करना अनिवार्य है। इस कोर्स को पूरा कर उम्मीदवार अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं या किसी अन्य क्लिनिक में कार्य कर सकते हैं। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार सालाना 3 से 7 लाख रुपये तक का वेजन प्राप्त करने योग्य होते हैं।

बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स में प्राकृतिक उपचारों के बारे में ज्ञान दिया जाता है। इस कोर्स में उम्मीदवार को मेडिसिन और सर्जरी दोनों के बारे में बताया जाता है। होम्योपैथिक मेडिसिन का क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है, लोग आज कल होम्सयोपैथिक दवाओं की ओर अपना रूख करने लेगे हैं क्योंकि इन दवाओं के नुकसान कम और फायदे अधिक है, ये सच है कि इसमें बीमारी को ठीक होने समय लगता है लेकिन लागाता आ रही नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस समय को भी कम कर दिया गया है।

BHMS में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब के बारे में

करियर इंडिया हिंदी के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे बीएचएमएस कोर्स की योग्यता, कॉलेज, फीस और करियर संबंधित अवसरों के बारे में विस्तार से। आइए जाने -

बीएचएमएस क्या है?

होम्योपैथिक एक चिकित्सा पद्धिति है, जिसमें बीमारी के उपचार के लिए अत्यधित तनु पदार्थों का प्रयोग किया जाता है। इसे सैमुअल हैनिमैन जो कि एक जर्मन डॉक्टर थे, द्वारा 1790 में विकसित किया गया था। इस प्रकार होम्योपैथिक दवाएं अस्तित्व में आई और आज कई लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है।

बीएचएमएस कोर्स: योग्यता

- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास करने वाला छात्र या अंतिम परीक्षा देने वाला छात्र आवेदन कर सकता है।
- इसके लिए छात्र को पीसीबी विषयों की नॉलेज होनी अनिवार्य है।
- 12वीं में उम्मीदवार के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष की होनी चाहिए।

नोट- हर संस्थान की अपनी अलग योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया होती है। किसी विशिष्ट संस्थान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर कोर्स से संबंधित दी जानकारी को जरूर चेक करें।

बीएचएमएस कोर्स: प्रवेश

होम्योपैथिक कोर्स में बैचलर करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा संस्थान, राज्य और राष्ट्र स्तर पर आयोजित की जाती है। राष्ट्र स्तर पर आयोजित होने वाली प्रमुख प्रवेश परीक्षा है नीट की।

बीएचएमएस में प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होगा और इसके अलावा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाएं
नीट
पीयू सीईटी
आईपीयू एंट्रेंस टेस्ट
टीएस ईएएमीईटी
एपी ईएएमसीईटी
केईएएम

प्रवेश प्रक्रिया

कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा और काउंसलिंग प्रोसेस से गुजरना होगा। वहीं कुछ संस्थान ऐसे हैं जो कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा के साथ इंटरव्यू का आयोजन करते हैं।
आवेदन प्रक्रिया - आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां रजिस्टर कर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भर कर शुल्क का भुगतान करें। सुरक्षा के लिहाज से आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले और पीडीएफ बनाएं।

प्रवेश परीक्षा - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को उसमें शामिल होना है।

रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार उन्हें अंक और रैंक दी जाएगी।

काउंसलिंक या इंटरव्यू - संस्थान के नियमों के अनुसार या को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएग या फिर पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्थान में छात्र को सीट अलॉट की जाएगी।

वैरिफिकेशन - सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवार को वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर प्रवेश प्राप्त करना है और फीस का भुगतान करना है।

बीएचएमएस कोर्स: कॉलेज

1. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 1.56 एलपीए
2. बर्दवान होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 1.43 एलपीए
3. ईबी गडकरी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज 85,000 पीए
4. गोवा विश्वविद्यालय 31,250 पीए
5. बीएफयूओएचएस 93,500 पीए
6. श्री महालक्ष्मी महिला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज 2.25 एलपीए
7. बैकसन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 2.25 एलपीए
8. डॉ अभिन चंद्र होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज -
9. साईराम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस 3.00 एलपीए
10. सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 1.12 एलपीए

अन्य कॉलेज
1. लोकमान्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
2. संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा
3. जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना
4. कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता
5. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष, रायपुर
6. नैमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, आगरा
7. श्रीमती। चंदाबेन मोहनभाई पटेल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
8. केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, त्रिशूर
9. राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
10. डॉ डी वाई पाटिल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे

बीएचएमएस कोर्स: महत्वपूर्ण विषय

1. मानव शरीर रचना विज्ञान
2. इम्मुनोलोगि
3. होम्योपैथी के सिद्धांत
4. विकृति विज्ञान
5. शरीर क्रिया विज्ञान
6. जीव रसायन
7. समाचिकित्सा का
8. स्त्री रोग और प्रसूति

बीएचएमएस कोर्स: जॉब प्रोफाइल

होम्योपैथिक डॉक्टर
पलब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट
सर्जन
फार्मसिस्ट
पैरामेडिक
प्राइवेट प्रैक्टिशनर
डाइटिशन
मेडिकल ऑफिसर
मेडिकल कंस्लटेंट

ऊपर दी गई जॉब प्रोफाइल पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना 3 से 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

बीएचएमएस कोर्स: रोजगार क्षेत्र

1. क्लीनिक
2. नर्सिंग होम
3. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल
4. मेडिकल कॉलेज
5. अनुसंधान संस्थान
6. प्रशिक्षण संस्थान
7. होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर
8. फार्मेसियों
9. धर्मार्थ संस्थान/एनजीओ
10. हेल्थकेयर कम्युनिटी
11. जीवन विज्ञान और औषधि उद्योग

बीएचएमएस कोर्स: उच्च शिक्षा

  1. होम्योपैथिक मनोरोग में एमडी
  2. मेडिसिन के होम्योपैथिक अभ्यास में एमडी
  3. होम्योपैथिक रिपर्टरी में एमडी
  4. होम्योपैथिक फार्मेसी में एमडी
  5. होम्योपैथी में एमडी

deepLink articlesसाइकेट्रिक और मेंटल हेल्थ नर्सिंग में फ्री सर्टिफिकेट कोर्स

deepLink articles12वीं के बाद बैचलर ऑफ फार्मसी- बी फार्मा में करियर (Career in Bachelor of Pharmacy- BPharma After 12th)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The full form of BHMS course is Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery. This course is an undergraduate program of 5 years and 6 months duration, which comes in the field of medical. After completing this course, candidates can open their own clinic or work in any other clinic. After completing the course, the candidates are eligible to get salary ranging from Rs.3 to 7 lakhs annually.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+