बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

इंजीनयरिंग का क्षेत्र कोई छोटा सा क्षेत्र नहीं है। हर साल इंजीनियरिंग में कई तरह के नए विषय जुड़ते जा रहे हैं लेकिन कुछ कोर्स है जिनकी डिमांड पहले भी अधिक थी और समय के साथ और बढ़ती जा रही है। जिस कोर्स के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं वह कोर्स है आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग। इस कोर्स की डिमांड में कभी कमी नहीं आती है। जो छात्र कक्षा 12वीं कर आर्किटेक्ट बनने का सपना देखते हैं वह छात्र ये कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स उनके सपनें की ओर उनका पहल कदम होगा। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें।

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग 5 साल का कोर्स है। इस कोर्स को अन्य कोर्सेस की तरह ही सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। कोर्स में 10 सेमेस्टर है जिसके सिलेबस की जानकारी छात्रों के लिए इस लेख में नीचे दी गई है। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 50 हजार से 6 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस शैक्षिक संस्थान के सरकारी और प्राइवेट होने पर निर्भर करती है। सरकारी संस्थानों के मुकाबले प्राइवेट संस्थानों की फीस बहुत अधिक होती है। लेख में नीचे आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेज और उनकी फीस की पूरी लिस्ट दी गई है। जिसके अनुसार छात्र अपने पसंद के संस्थान में प्रवेश लेने के लिए तैयारी भी कर सकते हैं।

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग  कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : योग्यता

- बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के छात्र का कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है।
- साइंस में छात्रों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्य यानी पीसीएम के विषय होने चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश के लिए अंग्रेजी का ज्ञान भी छात्रों के लिए जरूरी है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाले छात्र जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोट: जो छात्र इस कोर्स में प्रवेश जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने का सोच रहे हैं उन छात्रों को बता दें कि हाल ही में एनटीए द्वारा जारी जानकारी के अनुसार एआईआई रैंक के साथ छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. एमएचटी सीईटी
5. बीआईटीएसएटी

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बता दें की कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। छात्रों को प्रदर्शन के अनुसार प्राप्त रैंक के आधार पर छात्रों को संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा। सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्य से पूरी की जाती है।

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : टॉप कॉलेज

1. आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड
2. आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
3. एनआईटी कालीकट राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, केरल
4. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
5. प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर स्कूल, नई दिल्ली
6. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, त्रिचूर
7. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, लखनऊ
8. आईआईईएसटी शिबपुर, हावड़ा
9. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड स्कल्पचर
10. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट पैकेज

इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान (IGIT) देहनकनाल
फीस - 34,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 11,45,000 रुपये

थंगल कुंजु मुसलियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (टीकेएमसीई) कोल्लम
फीस - 12, 425 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 8,00,000 रुपये

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़
फीस - 1,60,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,00,00 रुपये

एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर
फीस 60,000 रुपये

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
फीस - 1,38, 200 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 20,00,000 रुपये

इंडियाना इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, गोरखपुर
फीस -54, 000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 5,40,000 रुपये

अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, चेन्नई
फीस - 60,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,00,000 रुपये

केसी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
फीस - 70,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,00,000 रुपये

हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान
फीस - 2,87,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,80,000 रुपये

स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स, नई दिल्ली
फीस - 1,80,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4,80,000 रुपये

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : सिलेबस

सेमेस्टर 1
इंट्रोडक्शन टू आर्किटेक्चर
बेसिक डिजाइन 1
ग्राफिक एंड विजुअल कम्युनिकेशन
इंट्रोडक्शन टू मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेस
इंग्लिश कम्युनिकेशन
मैथमेटिक्स 1
डिस्क्रिप्टिव ज्योमेट्री

सेमेस्टर 2
प्रोग्रामिंग और डाटा स्ट्रक्चर
डिस्क्रिप्टिव ज्योमेट्री 2
बिल्डिंग मटेरियल
बेसिक डिजाइन 2 एंड मॉडलिंग
मैथमेटिक्स 2
मकैनिक

सेमेस्टर 3
हिस्ट्री ऑफ आर्किटेक्चर 1
फोटोग्राफी आर्ट और एडवांस विजुअल क्मयुनिकेशन
एडवांस बिल्डिंग मटेरियल एंड कंपोजिट्स
इकोनॉमिक्स
एनवायरमेंटल स्टडी
क्लाइमेटोलॉजी एंड सोलर आर्किटेक्चर
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन 1
आर्किटेक्चर डिजाइन 1

सेमेस्टर 4
सर्वे प्रैक्टिस
स्ट्रक्चरल एनालिसिस
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन 2
आर्किटेक्चरल डिजाइन 2
कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन एंड सिमुलेशन
वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन
हिस्ट्री ऑफ आर्किटेक्चर 2

सेमेस्टर 5
इल्यूमिनेशन इन इलेक्ट्रिकल सर्विसेज
कोंक्रिट लेबोरेटरी
डिजाइन ऑफ आरसी स्ट्रक्चर
आर्किटेक्चरल डिटेलिंग
सोशलॉजी ऑफ आर्किटेक्चर
आर्किटेक्चर डिजाइन 3
डेवलपमेंट ऑफ कंटेंपरेरी आर्किटेक्चर
स्पेसिफिकेशन

सेमेस्टर 6
वर्किंग ड्राइंग
स्ट्रक्चर डिटेलिंन
ऐस्टीमेशन एंड कॉस्टिंग
आर्किटेक्चरल डिजाइन 4
डिजाइनिंग एंड स्टील स्ट्रक्चर
इंटीरियर डिजाइन
हाउसिंग एंड कम्युनिटी प्लानिंग

सेमेस्टर 7
एयर कंडीशनिंग
लैंडस्केप डिजाइन एंड साइट प्लानिंग
बिल्डिंग ऑकोस्टिक्स
आर्किटेक्चर डिजाइन 4

सेमेस्टर 8
डॉक्यूमेंटेशन ऑफ इनोवेशन डिटेल्स
साइट सुपरविजन
फील्ड ऑब्जर्वेशन
ऑफिस ट्रेनिंग

सेमेस्टर 9
प्रिंसिपल ऑफ टाउन प्लैनिंग एंड अर्बन डिजाइन
कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
आर्किटेक्चरल डिजाइन 6
प्रोजेक्ट 1

सेमेस्टर 10
प्रोफेशनल प्रैक्टिस एंड बिल्डिंग बाय-लॉ
सेमिनार
कंप्रिहेंसिव विवा-वोस
प्रोजेक्ट 2

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : स्किल्स

न्यूमेरिकल स्किल्स
क्रिएटिव स्किल्स
वेब डिजाइनिंग स्किल्स
लीगल नॉलेज
कम्युनिकेशन स्किल्स
टीम वर्क
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
इंजीनियरिंग स्किल्स

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • आर्किटेक्ट - 2 से 3 लाख रुपये सालना
  • बिल्डिंग सर्वेयर -3.5 लाख रुपये सालाना
  • आर्किटेक्चरल इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये सालना
  • इंटीरियर डिजाइनर - 4 लाख रुपये सालाना
  • डिजाइन आर्किटेक्ट - 4 लाख रुपये सालाना
  • प्रोजेक्ट आर्किटेक्चर - 5 लाख रुपये सालाना
  • स्ट्रक्चरल इंजीनियर - 5 लाख रुपये सालना
  • लैंडस्केप आर्किटेक्ट - 5 लाख रुपये सालाना
  • इंटीरियर आर्किटेक्ट - 5.50 लाख रुपये सालाना
  • अर्बन प्लानर - 5.50 लाख रुपये सालाना
  • आर्किटेक्चर डिजाइन - 6 लाख रुपये सालाना
  • असिस्टेंट प्रोफेसर - 6 लाख रुपये सालाना
  • सीनियर इंटीरियर डिजाइनर - 7 लाख रुपये सालाना
  • प्रोजेक्ट मैनेजर - 9 लाख रुपये सालाना
  • डिजाइन मैनेजर - 10 लाख रुपये सालाना
  • सीनियर प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट - 10 लाख रुपये सालाना
  • प्रिंसिपल आर्किटेक्ट - 17 लाख रुपये सालाना
  • सीनियर प्रिंसिपल आर्किटेक्ट - 19 लाख रुपये सालाना

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

1. जोन्स लैंग लसाल मेघराज
2. एल एंड टी
3. डीएलएफ
4. जिंदल का
5. आईमैक्स
6. मनचंदा एसोसिएट्स
7. आर्किटेक्ट कंसल्टेंट्स
8. वीएसए स्पेस डिजाइन (पी) लिमिटेड
9. एडिफिस आर्किटेक्ट्स प्रा.लि.
10. चित्रा विश्वनाथ आर्किटेक्ट्स
11. सहारा समूह
12. आर्किटेक्चर एजेंसियां
13. कॉलेज और विश्वविद्यालय
14. कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग कंपनियां
15. कंस्ट्रक्शन / इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कंपनियां
16. फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग डिजाइन कंपनियां

बीटेक इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग : स्कोप

इंजीनियरिंग के कोर्स में छात्र प्रवेश ही अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए है। इस कोर्स को सफलतापूर्क पूरा करने के बाद छात्रों को ऊपर दी गई कंपनियों में अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त हो सकती है। इसके साथ आपको बता दें की भारत के कई संस्थान है जो छात्रों को प्लेसमेंट भी देतें है। उन संस्थानों की जानकारी लेख में ऊपर दी गई है। ये कोर्स छात्रों के लिए कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्रदान करता है।
लेकिन जो छात्र कोर्स पूरा करने के बाद आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह कोर्स पूरा कर नीचे दिए कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं।

1. एमटेक
2. पीएचडी (आपको बता दें की पीएचडी छात्र एमटेक के बाद ही कर सकता है।)

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BTech in Architecture Engineering is a 5 year course that students can pursue after class 12th. This course is divided into semester system like other courses. There are 10 semesters in the course, whose syllabus information is given below in this article for the students. Talking about the course fees, the course fees can go from 50 thousand to 6 lakhs. The course fee depends on whether the educational institution is government or private. The fees of private institutes are very high as compared to government institutes.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+