बीएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

बैचलर ऑफ साइंस इन बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट 3 साल का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस विषय को पढ़ने के लिए छात्र का साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है। हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें की फिजिशियन असिस्टेंट कोर्स पैरामेडिकल कोर्सेस में एक है। जिसे हेल्थ सेक्टर की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कार्य कर साल का 4 से 7 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।

बीएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस संस्थान के स्ट्रक्चर पूरी तरह से निर्भर करती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख से 5 लाख तक जा सकती है। फिजिशियन असिस्टेंट में बीएससी कर रहे छात्रों कोर्स में फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, जेनेटिक्स, पैथॉफिजियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और फार्मोकोलॉजी जैसे कई विषयों के बारे में सिखाया जाता है। छात्रों को पढाने के लिए थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल का भी सहारा लिया जा सकता है। ताकि छात्र कोर्स को अच्छे समझ पाएं और इसे पूरा कर एक बेहतरीन कल की ओर आगे बढ़ पाएं। आइए आपको कोर्स से संबंधित योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया, कॉलजे और उनकी फीस जैसे अन्य जानकारी दें।

बीएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : प्रवेश के प्रकार

बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिशियन असिस्टेंट में प्रवेश दो तरह से लिया जा सकता है। मेरिट बेस और प्रवेश परीक्षा के अनुसार।

मेरिट बेस पर प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर संस्थान द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। लिस्ट में दिए अंकों के आधार पर छात्र संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर वह एक रैंक प्राप्त करते हैं। उसी रैंक के अनुसार छात्र संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : प्रवेश परीक्षा

जईटी
एनपीएटी
एयूएटी
सीयूईटी

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : प्रवेश प्रक्रिया

- मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना है।

- प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने के लिए

आवेदन फॉर्म - प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पर्वेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना है। जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना है और क्रिएट किए लॉगिन से आवेदन फॉर्म भर कर अनिवार्य सभी दस्तावेज अपलोड करने है। अंत में आवेदन शुल्क का भुतान कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना है।

प्रवेश परीक्षा - संस्थान/ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होना और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना है। क्योंकि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्र कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे।

परिणाम - प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने पर संस्थान और विश्वविद्यालय द्वारा एक लिस्ट निकाली जाती है जिसके अनुसार चुने गए छात्रों को संस्थान से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होता और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : योग्यता

- मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जिस छात्र ने हाल ही में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है या देने वाला है वह छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य माना जाता है।
- साइंस स्ट्रीम में छात्र के पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों को मुख्य विषय के रूप में होने चाहिए।
- कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को सरकार की गाइडलाइनस के अनुसार अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : कॉलेज और फीस

1. एसआरएम आईएसटी (SRM IST), कांचीपुरम - 55,000 रुपये
2. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, नवी मुंबई - 1,00,000 रुपये
3. एमजीएमसीआरआई (MGMCRI), पांडिचेरी - 30,000 रुपये
4. श्री बालाजी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पांडिचेरी - 30,000 रुपये
5. हिट्स, चेन्नई मेरिट-आधारित - 50,000 रुपये
6. सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ, विद्यानगर - 60,000 रुपये
7. डॉ. एमजीआर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान, चेन्नई - 1,40,000 रुपये
8. जेकेके नटराज डेंटल कॉलेज और अस्पताल, नमक्कल - 1,25,000 रुपये

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : सिलेबस

  • सेल एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी
  • पीडियाट्रिक्स एंड जेनेटिक्स
  • एनाटॉमी
  • फिजियोलॉजी
  • बायोकेमेस्ट्री
  • इंट्रोडक्शन टू सर्जरी
  • न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • टेक्निकल राइटिंग
  • कम्युनिटी एंड पब्लिक हेल्थ
  • इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी
  • इंट्रोडक्शन टू मेडिसिंस
  • फार्मोकोलॉजी
  • मॉलेक्युलर जेनेटिक्स
  • क्लीनिकल डिसीजन मेकिंग
  • पैथॉफिजियोलॉजी
  • न्यूरोलॉजी
  • नेफ्रोलॉजी
  • गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
  • कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी
  • ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी
  • प्रैक्टिकल - फिजिशियन असिस्टेंट
  • क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी
  • इन सर्विस ट्रेनिंग

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : जॉब प्रोफाइल और वेतन

  1. डाइटिशियंस - 5 से 6.5 लाख रुपये सालाना
  2. मेडिकल असिस्टेंट - 4.5 से 5 लाख रुपये सालाना
  3. ड्रग सेफ्टी एसोसिएट - 7 लाख रुपये सालाना
  4. पेशेंट केयर टेक्निशियन - 4 से 6 लाख सालाना
  5. प्रोफेसर - 4 से 7 लाख सालाना
  6. ऑर्थो फिजिशियन अस्सिटेंट - 4 से 6 लाख रुपये सालाना
  7. पर्सनल हेल्थ फैसिलिएट - 5 लाख रुपये सालाना
  8. मेडिकल कंसल्टेंट - 4,5 से 5 लाख रुपये सालाना
  9. पर्सनल हेल्थ काउंसलर - 5.75 लाख सालाना

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : भर्तीकर्ता

  1. मैक्स अस्पताल
  2. फोर्टिस अस्पताल
  3. रैनबैक्सी
  4. प्राइवेट और सरकारी अस्पताल
  5. क्लिनिक
  6. कॉलेज और विश्वविद्यालय
  7. हेल्थ सेंटर
  8. हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर

बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट : स्कोप

फिजिशियन असिस्टेंस में अंडरग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं वह पहले ट्रेनिंग कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा से छात्रों के पास करियर ऑप्शन बढ़ते हैं। जो छात्र कोर्स पूरा करने के बाद के उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह नीचे दिए कोर्स में से किसी में प्रवेश ले सकते हैं।

1. एमएससी इन फिजिशियन असिस्टेंट
2. एमएससी इन नर्सिंग
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
4. पीएचडी (पीएचडी करने के लिए छात्र को पहले मास्टर प्रोग्राम पास करना होगा।
5. प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Science in BSC Physician Assistant is a 3 year undergraduate program that students can pursue after 12th. To study this subject, it is mandatory for the student to be from the science stream. The fees for this course can go from 1 lakh to 5 lakh. In this course, knowledge of subjects like physiology, biochemistry, genetics, pathophysiology, neurology, cardiology and cardiac surgery etc. is given.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+