इंजीनियरिंग कोर्स में कई तरह के कोर्स हैं जिसमें बीई और बीटेक की डिग्री प्राप्त की जा सकती है। लेकिन अंडरग्रेजुएट डिग्री के अलावा कई विष्यों में छात्र डिप्लोमा प्रोग्राम भी कर सकते हैं। जिन्हें करने के छात्र को 12 पास करने की जरूरत नहीं है। वह ये कोर्स कक्षा 10वीं के बाद भी कर सकते हैं। जिस कोर्स की हम बात कर रहे हैं वह है डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स।
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्रोग्राम 3 साल का प्रोग्राम है, जिसकी परीक्षा वार्षिक और सेमेस्टर दोनों तरह से आयोजित की जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र भारत की अच्छी पैट्रोलियम और गैस कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में और जानकारी दें।
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग में मैनेजमेंट साइंस, जियोलॉजी, ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी, पैट्रोलियम प्रोडक्शन, रिजर्वायर इंजीनियरिंग, पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन, केमिकल प्रोसेस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 30 हजार से 1.5 लाख रुपये तक जा सकती है। इस कोर्स को पूरा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करन की इच्छा रखने वाले छात्र बीटे या एमटेक जैसे कोर्स कर सकते हैं, वहिं नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्र साल का 3 से 10 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं। जॉब और भर्तीकर्ता से संबंधित जानकारी छात्रों की सहायता के लिए लेख में नीचे दी गई है।
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र के कक्षा 10वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंको होने चाहिए।
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. बीआईटीएसएटी
5. एचटीसीईटी
6. पंजाब जेईटी
7. एमपीपीपीटी
8. एचएसचीईसी डीईटी
9. झारखंड पीईसीई
10. जेईईसीयूपी
11. दिल्ली सीईटी
12. टीएस पीओलीवाईसीईटी
13. एपी पीओलीवाईसीईटी
14. केसीईटी
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : सिलेबस
3 साल की अवधि वाले इस डिप्लोमा कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महिने का है और हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार-
सेमेस्टर 1
- इंग्लिश 1
- अप्लाइड मैथमेटिक्स 1
- इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
- इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- एनवायरमेंटल स्टडीज
सेमेस्टर 2
- इंग्लिश 2
- अप्लाइड मैथमेटिक्स 2
- अप्लाइड मैथमेटिक्स 3
- इंजीनियरिंग फिजिक्स
- एलिमेंट्स ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
सेमेस्टर 3
- कंपलेक्स वैरियेबल्स
- बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल
- जनरल जियोलॉजी
- सर्वे एंड ऑफशोर स्ट्रक्चर्स
- केमिकल प्रोसेस कैलकुलेशन
- मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग
सेमेस्टर 4
- प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स
- मोमेंटम ट्रांसफर
- पैट्रोलियम जियोलॉजी
- थर्मोडायनेमिक्स फॉर पैट्रोलियम इंजीनियर
- प्रोसेस हीट ट्रांसफर
- पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन
सेमसेटर 5
- मैनेजमेंट साइंस
- प्रोजेक्ट डायनेमिक एंड कंट्रोल
- प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन
- वेल लॉगिंग एंड फॉर्मेशन इवैल्यूएशन
- ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी
सेमेस्टर 6
- वेलकम कॉम्प्लिटेशन, टेस्टिंग एंड सर्विसिंग
- पैट्रोलियम प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- पैट्रोलियम रिजर्वायर इंजीनियरिंग 1
- पैट्रोलियम रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग
- ओपन इलेक्टिव
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : कॉलेज ऑफ फीस
1. डीपीसी पॉलिटेक्निक कॉलेज, सलेम - 35,000 रुपये
2. श्री राजीव गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज, इरोड - 20,000 रुपये
3. सीपीसीएल वेल्लर पॉलिटेक्निक कॉलेज, इरोड - 21,000 रुपये
4. नंदा पॉलिटेक्निक कॉलेज, इरोड - 21,000 रुपये
5. एनआईएमएस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्कूल, जयपुर - 30,000 रुपये
6. वीईएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस स्टडीज, चेन्नई - 1,34,925 रुपये
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
फील्ड ऑपरेटर - 4 से 6 लाख सालाना
प्रोसेस ऑपरेटर - 6 से 10 लाख सालाना
वेल टेस्टिंग मैनेजर - 10 लाख सालाना
प्रोजेक्ट मैनेजर - 5 से 8 लाख सालाना
प्रोग्राम मैनेजमेंट एक्सपोर्ट - 9 से 12 लाख सालाना
जियोलॉजिस्ट/ पैट्रोलियम जियोलॉजिस्ट - 8 से 10 लाख सालाना
गैस सर्विस टेक्निशियन - 3 से 4 लाख सालाना
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
- टैलिफिक कंसल्टिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड
- गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- कॉलेज और विश्वविद्यालय
- मैकिन्से एंड कंपनी
- SM AKER मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
- टैलिफिक कंसल्टिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड
- जीडी रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
- सौम्या इंफोएज प्राइवेट लिमिटेड
- आईओसीएल
- एचपीसीएल
- गेल
- ओएनजीसी
- आईजीएल
- शंख
- हैलीबर्टन
- तेल और गैस एजेंसियां
- ऑटोमोबाइल उद्योग
डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : स्कोप
कोर्स पूरा करने के बाद छात्र नौकरी चाहें तो नौकरी के लिए ऊपर दिए पदों पर आवेदन कर सकते हैं और यदि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए कोर्सेस में से किसी में प्रवेश ले सकते हैं।
1. बीटेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग
2. बीई पैट्रोलियम इंजीनियरिंग
3. बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
4. पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।