How To Write College Leaving Application In Hindi: क्या आप भी कॉलेज छोड़ रहे हैं और इस उलझन में हैं कि कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र एप्लीकेशन कैसे लिखें? विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन के लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और कॉलेज बदलने के लिए कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। कुछ परिस्थितियों में कई बार माता-पिता की नौकरी हस्तांतरण होने के कारण स्टूडेंट्स को कॉलेज बदलना पड़ता है।
कॉलेज बदलने अर्थात नए कॉलेज में दाखिला पाने के लिए छात्रों को कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए बदले जाने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल या डीन के समक्ष प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देना पड़ता है।
College Leaving Certificate कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट
कॉलेज छोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है और उसे डीन से प्रमाणित करवानी होती है। इसके लिए आपको जिस कॉलेज में आप पढ़ रहे होते हैं, वह डीन को कॉलेज लीविंग एप्लीकेशन देनी होती है, डीन उस एप्लीकेशन पर सिग्नेचर करता है और सरकारी मुहर लगाकर उसकी प्रमाणिकता करता है।
डीन से प्राप्त कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट आपको नए कॉलेज में सबमिट करना होता है फिर आपको वहां एडमिशन मिलता है। ऐसे में आपको कॉलेज छोड़ने का प्रमाण के लिए एप्लीकेशन लिखनी आनी चाहिए, जिसमें अधिकतर लोग गलती करते हैं। इसलिए करियर इंडिया हिंदी आपके लिए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म का ड्राफ्ट लेकर आया है। कॉलेज छोड़ने की एप्लीकेशन का फोर्मेट आपके लिए मददगार साबित होगा। आइये जानते हैं कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखने का फोर्मेट क्या है?
कॉलेज छोड़ने के लिए लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म ड्राफ्ट #1
सेवा में,
प्रधानाचार्य
शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली 110017
विषय: कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के संबंध में
आदरणीय सर प्रणाम
महोदय मेरा नाम ललित बिश्नोई है, मैं आपके कॉलेज में आर्ट्स द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। मैंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा पास करके, द्वितीय वर्ष में एडमिशन लिया है। लेकिन अचानक मेरी माता जी की नौकरी में कुछ परिवर्तन हुए हैं, जिसके लिए हमें 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में शिफ्ट होना है।
महोदय, इसलिए अब मुझे अपने आगे की शिक्षा यूपी महाविद्यालय से पूरी करनी होगी। सर, इसके लिए हमने वहां आवेदन कर दिया है। एडमिशन के लिए मेरा आवेदन स्वीकार्य कर लिया गया है, इसलिए मुझे अब दाखिला प्रक्रिया पूरी करेन के लिए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट जमा करना होगा। आपसे अनुरोध है कि मुझे 15 जनवरी से पहले कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें।
इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूंगा। मैंने अपना पूरा विवरण नीचे दिया है-
नाम: ललित बिश्नोई
कक्षा: आर्ट्स द्वितीय वर्ष
अनुभाग: ई
रोल नंबर: 37
पिता का नाम: राकेश बिश्नोई
माता का नाम: कमला देवी
पता: डी/27, लाजपत नगर, नई दिल्ली 110024
फोन नंबर: 75217****
तिथि: 9 नवंबर 2024
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
ललित बिश्नोई (हस्ताक्षर)