Who is UPSC CSE 2023 Topper Aditya Srivastava: उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 में अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल कर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। आईपीएस अधिकारी आदित्य का यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का यह तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2023 में रैंक 1 हासिल किया है। आदित्य अपने पहले प्रयास में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में ही असफल रहें, लेकिन आईएएस अधिकारी बनना उनका सपना था। इस सपने को आज उन्होंने सच कर दिखाया है।
बता दें संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 16 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया है। यूपीएससी सीएसई 2024 रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। यूपीएससी सीएसई अंतिम परीक्षा 2022-23 में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की। डोनुरु अनन्या रेड्डी ने यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस लेख के माध्यम से आइए जानें यूपीएससी 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव कौन हैं? और उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा कैसे मिली?
यूपीएससी 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव कौन हैं?|Who is UPSC CSE 2023 Topper Aditya Srivastava?
लखनऊ के रहने वाले व यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य की छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई।
आईआईटी कानपुर के गोल्ड मेडलिस्ट
आदित्य ने अपनी स्कूली शिक्षा अलीगंज शाखा स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरी की और 2014 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। वह 12वीं क्लास में भी टॉपर रहे थे। उन्होंने 95% अंक हासिल किए थे। उसी वर्ष उन्होंने जेईई क्रैक किया और आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया। उत्तर प्रदेश, लखनऊ के रहने वाले आईएएस टॉपर 2023 आदित्य श्रीवास्तव आईआईटी कानपुर के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक दोनों की पढ़ाई की।
IPS नहीं IAS अधिकारी बनने का सपना
आपको बता दें कि आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी की तैयारी करने से पहले 15 महीने तक गोल्डमैन सैक्स के लिए काम किया था। वह जमीनी स्तर पर काम करना चाहते थे और समाज का उत्थान करना चाहते थे। अच्छी तैयारी ना होने के कारण आदित्य अपने पहले प्रयास में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। आदित्य ने पिछले वर्ष यानी यूपीएससी 2023 में 236वीं रैंक हासिल की थी और उनका चयन आईपीएस अधिकारी के तौर पर हुआ था। फिलहाल वह हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। लेकिन आदित्य और उनके पिता का सपना था कि वे आईएएस अधिकारी बन कर देश सेवा करें। इसलिए उन्होंने फिर एक बार तैयारी शुरू कर दी।
परिवार एवं पिता से मिली भरपूर प्रेरणा
मीडिया को दिये अपने इंटरव्यू में आदित्य के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, करीब डेढ़ साल तक एक निजी कंपनी में काम करने के बाद, आदित्य ने सिविल सेवाओं में शामिल होने का मन बनाया और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। आदित्य के दादा शिवराम श्रीवास्तव ने कहा कि आदित्य का पढ़ाई पर हमेशा से फोकस रहा है। हमें यकीन था कि वह कुछ बेहद अच्छा करेगा। बहुत खुशी हो रही है यह कहते हुए कि हमारा पोता आईएएस टॉपर बना है। आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान की कृपा, उसकी मेहनत और बड़ो के आशीर्वाद से ये दिन हमें देखने को मिला है। आदित्य की मेहनत ने रंग लाई है। उसे उसके पिता ने हर मोड़ पर प्रेरित किया और उसके हर निर्णय पर उसका साथ दिया।
"सपने सच होते हैं"
बेंगलुरु में नौकरी के साथ साथ आदित्य ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की, हालांकि पहले प्रयास में असफलता हाथ लगने के बाद आदित्य ने अपनी प्राइवेट नौकरी को छोड़ने का फैसला लिया और गंभीरता व एकाग्रता से यूपीएससी 2022 की तैयारी की। दूसरे प्रयास में आदित्य आईपीएस अधिकारी के रूप में चुने गये। जबकि आदित्य का सपना था कि वे आईएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करें। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 अंतिम रिजल्ट जारी होते ही आदित्य ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा "एक ऐसी यात्रा जिसे मैं जीवनभर उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता से भर कर याद रखूंगा जो पूरे समय मेरे साथ खड़े रहे। सपने सच होते हैं।"
बिना कोचिंग की यूपीएससी की तैयारी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य ने यूपीएससी की तैयारी बिना कोचिंग के सहारे पूरी की और परीक्षा में टॉप किया। आदित्य ने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना, क्योंकि इंजीनियरिंग के इसी ब्रांच में उन्होंने बीटेक की डिग्री भी हासिल की थी और आईआईटी कानपूर से गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। लगातार मॉक इंटरव्यू और टेस्ट सीरिज की प्रैक्टिस के साथ ही आदित्य ने पुराने वर्षों के प्रश्न पत्र से अपनी तैयारी सुनिश्चित की।
UPSC CSE Toppers List 2023 देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।