पंजाब बोर्ड 10वीं की टॉपर अदिति कौन है? जानिए 100% अंक पाने के पीछे क्या रही अदिति की स्ट्रैटजी

Who is PSEB 10th Result 2024 Topper Aditi: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए पीएसईबी मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा की गई। इस वर्ष पंजाब बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2024 में कुल 97.24 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कम है। पंजाब बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट चेक लिंक 19 अप्रैल को सक्रिय किया जायेगा। कक्षा 10वीं के छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा रिजल्ट के अनुसार, लुधियाना की अदिति ने 650 में से 650 अंक हासिल किए और परीक्षा में टॉप किया है। लुधियाना की एलीशा शर्मा 650 में से 645 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अमृतसर के अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की करमनप्रीत कौर 645 अंकों के साथ तीसरी टॉपर बन गई। आपको बता दें अधिकारियों द्वारा घोषित पीएसईबी 10वीं परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.24 प्रतिशत है। लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 98.11 फीसदी है। पीएसईबी मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2024 के तहत ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.91 प्रतिशत है।

अपनी सफलता पर क्या कहा पंजाब की टॉपर ने अदिति ने

आइए जानें पीएसईबी पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर अदिति कौन हैं? लुधियाना की अदिति ने कैसे पीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये। अदिति ने अपनी पढ़ाई में किस स्ट्रैटजी का पालन किया। साथ ही जानेंगे पंजाब बोर्ड टॉपर अदिति क्या बनना चाहती है,

परीक्षा का प्रेशर कुछ नहीं होता, समय पर पढ़ना जरूरी होता है..

एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान अदिति ने पंजाब में कक्षा 10वीं परीक्षा में टॉप करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत ही बढ़िया महसूस कर रही हूं। यकीन नहीं हो रहा है कि मैं पंजाब बोर्ड 10वीं की टॉपर बन चुकी हूं। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए समर्पित समय और अपनी मेहनत पर बात करते हुए अदिति ने बताया कि मैं मानती हूं कि परीक्षा का प्रेशर कुछ नहीं होता। आपको केवल अपनी पढ़ाई समय पर और निश्चित रूटीन के अनुसार करनी होती है।

सिलेबस को पूरा अवश्य करें

बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लुधियाना की अदिति ने इस सफलता के बारे में बताया कि जितना बोर्ड का सिलेबस होता है, वो पूरा कवर करना आवश्यक होता है। बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पाठ्यक्रम को पूरा करना बेहद जरूरी होता है। समय पर पाठ्यक्रम पूरा कर रिवीजन करना जरूरी है।

परीक्षा की बेस्ट तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाया

अदिति ने अपनी तैयारी पर बताया कि पढ़ाई के दौरान कभी रात के 1 बज जाते तो कभी पूरी रात बीत जाती थी। लेकिन मैंने जिस दिन के लिए जो भी अध्याय पढ़ने के लिए समय निर्धारित किया था, मैं निश्चित रूप से उसे पूरा अवश्य करती थी। मैंने अपना टाइम टेबल सिलेबस के हिसाब से बनाया था, इससे मुझे सिलेबस को कबर करने में बहुत मदद मिली। अदिति ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों ने परीक्षा की तैयार में खूब मदद की है। उन्होंने हम सभी से कहा था कि जब भी कोई समस्या लगे बेझिझक पूछ लेना। मैं अपने सारे डाउट क्लियर करने के लिए स्कूल शिक्षकों से सहायता लेती थी। टीचर्स ने रविवार को भी एक्स्ट्रा क्लासेस लिये।

माता-पिता ने हमेशा मनोबल बढ़ाया

अदिति ने बताया कि पूरे वर्ष के दौरान मेरे माता पिता ने भी मेरा मनोबल बढ़ाया। उसने बताया कि सच तो ये है कि परीक्षा में टॉप करने के लिए या अत्यधिक पढ़ाई के लिए किसी ने भी प्रेशर नहीं दिया। मेरे माता पिता हमेशा चाहते थे कि मैं जो भी करूं अच्छे से करूं। आज मेरे माता पिता मेरी सफलता से बहुत खुश हैं।

मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..

जब पंजाब की टॉपर अदिति से पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना और क्या करना चाहती हो, तो बिना किसी झिझक के अदिति ने बताया कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। मुझे लोगों की सेवा करनी है और मेरा लक्ष्य है कि मैं एक सफल डॉक्टर बन कर ये कार्य करूं। उसने बताया कि मैं ये निर्णय अभी तक नहीं लिया है कि मैं किस क्षेत्र में डॉक्टर बनूंगी लेकिन मेरा सपना यही है कि मैं डॉक्टर बनूं। इसके लिए मैं आगे भी मेहनत करूंगी। अदिति ने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कहा कि अपने लिए टार्गेट खुद बनाएं सफलता अवश्य मिलेगी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Who is PSEB 10th Result 2024 topper Aditi? Know what was Aditi's strategy behind getting 100% marks Let's know who is PSEB Punjab Board class 10th topper Aditi? How Aditi from Ludhiana scored 100% marks in PSEB Class 10th Matric Exam Result. Which strategy did Aditi follow in her studies? We will also know what Punjab Board topper Aditi wants to become.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+