रेडियोलॉजी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स 2 साल का कोर्स है जिसमें प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से ले सकता है। रेडियोलॉजी मुख्य तौर पर एक पैरामेडिकल कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को रेडिएशन फिजिक्स, एक्स-रे: परिचय और गुण, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, इमेज प्रोसेसिंग तकनीक, डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी में एनेस्थेटिक्स आदि जैसे कई विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया और सिखाया जाता है। डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में काम कर साल का 3 से 8 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 30 हजार से 10 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस पूरी तरह से शैक्षिक संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। आइए आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज, सिलेबस और जॉब आदि के बारे में अन्य जानकारी दें।

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम के मुख्य विषयों के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्य पढ़ा होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : प्रवेश परीक्षा

1. GATA
2. एसयूएटी
3. DPMI

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : प्रवेश के प्रकार

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा करने कि इच्छा रखने वाले छात्रों को बता दे कि इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के अनुसार ले सकते हैं।

मेरिट बेस पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि वह कक्षा 12वीं में प्राप्त प्रतिशत के अनुसार प्रवेश ले सकें।

प्रवेश परीक्षा में छात्रों को संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होता है और उसमें प्राप्त अंकों के आधार पर संस्थान में प्रवेश प्राप्त होता है।

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : कॉलेज और फीस

शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, यूपी
प्रवेश - एसयूएटी
फीस - 1,90,000 रुपये

इम्पैक्ट पैरामेडिकल एंड हेल्थ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
प्रवेश - मेरिट आधारित

जीडी गोयनका विश्वविद्यालय गुरुग्राम
प्रवेश - जीएटीए (GATA)
फीस - 90,000 रुपये

के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पुणे
प्रवेश - मेरिट आधारित

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट
प्रवेश - मेरिट आधारित
फीस - 36,000 रुपये

ओएसिस कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट पुणे
प्रवेश - मेरिट आधारित
फीस - 69,600 रुपये

दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
प्रवेश - DPMI

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, यूपी
प्रवेश - मेरिट आधारित
फीस - 3,00,000 रुपये

टीडी मेडिकल कॉलेज अलाप्पुझा, केरल
प्रवेश - मेरिट आधारित
फीस - 12,360 रुपये

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : सिलेबस

प्रथम वर्ष सिलेबस
बेसिक हुमन साइंस एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी,
कम्युनिकेटिव इंग्लिश
कंप्यूटर एप्लीकेशन
फिजिक्स
रेडिएशन फिजिक्स
हॉस्पिटल प्रैक्टिस एंड केयर ऑफ द पेशेंट
इक्विपमेंट्स ऑफ रेडियो डायग्नोस्टिक रेडियोग्राफी
रेडियोग्राफिक टेक्निक्स
रेडियोग्राफिक फोटोग्राफी एंड डार्क्रूम टेक्निक
फर्स्ट एड
रेडिएशन प्रोटक्शन
रेडियोथैरेपी

द्वितीय वर्ष सिलेबस
कंप्यूटर टोमोग्राफी
मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग
अल्ट्रासोनोग्राफी
न्यूक्लियर मेडिसिन
कैथ लैब
स्पेशल प्रोसीजर एंड यूज ऑफ कंट्रास्ट मीडिया
इक्विपमेंट्स
एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट
रीविजन एंड इंटरनल एग्जामिनेशन
प्रोजेक्ट एंड प्रैक्टिकल

इलेक्टिव विषय
इंग्लिश
बेसिक ऑफ कंप्यूटर
मेडिकल एथिक्स एंड पेशेंट केयर
प्रिंसिपल ऑफ मेडिकल इमरजेंसी

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : स्किल्स

विश्लेषणात्मक कौशल सामान्य चिकित्सा और मानव स्वायत्तता
संगठनात्मक कौशल संचार कौशल
समस्या समाधान कौशल तकनीकी कौशल
गंभीर सोच नैदानिक कौशल

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

रेडियोग्राफर - 4 से 5 लाख सालाना
टीचर लेक्चरर - 3 से 4 लाख सालाना
रेडियोलॉजिस्ट - 9 से 10 लाख सालाना
एमआरआई टेक्निशियन - 4 से 6 लाख सालाना
रेडियोलॉजी - 4 से 5 लाख सालाना
एक्स-रे टेक्निशियन - 3 से 4 लाख सालाना

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : भर्तीकर्ता

1. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल
2. मेडिकल एंड रिसर्च लैब
3. रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल कॉलेज

डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी : स्कोप

रेडियोलॉजी में डिप्लोमा करने के बाद उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी पैथ लैब और मैडिकल रिसर्च लैब में भी कार्य कर सकता है और साल का 3 से 8 लाख रुपये आराम से कमा सकता है।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को करने के बाद पीजी डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी और पीएचडी जैसे कोर्स भी कर सकता है।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Diploma course in Radiology is a 2 years course in which admission student can take through both merit and entrance exam. Radiology is primarily a paramedical course. In this course, students are taught and taught in detail many topics such as Radiation Physics, X-rays: Introduction and Properties, MRI, Ultrasound, CT Scan, Image Processing Techniques, Anesthetics in Diagnostic Radiology, etc. After completing the Diploma in Radiology course, students can earn comfortably Rs.3 to 8 lakhs per year by working in government and private hospitals.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+