आज के समय में प्रदुषण आदि इतना बढ़ाता जा रहा है जिसके कारण हर कोई त्वरा और बालों से संबंधित परेशानियों को झेल रहा है और इसके बोहतर उपचार के लिए सभी डर्मेटोलॉजिस्ट की ओर रुख कर रहे हैं। डर्मेटोलॉजी विषय त्वचा और बालों से संबंधित रोग के बारे में जानकारी देता है और इनसे निपटने के लिए उपचार बताता है। इस विषय में आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी कोर्स कक्षा 12वीं के बाद नहीं बल्कि एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद किया जा सकता है। इस विषयों को केवल एमबीबीएम के छात्र ही कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में अधिक जानकारी दें।
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी 2 साल को प्रोग्राम है जिसे सेमेस्टर सिस्टमे में बांटा गया है। इस कोर्स में छात्रों स्किन कैंसर, स्किन डिसीसिस, इनफेक्शन एंड इंफेस्टेशन, स्किन सिस्टमिक जैसे कई विषयों की जानाकारी दी जाती है और विस्तार में इनके बारे में ज्ञान दिया जाता है। कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में डर्मेटोलॉजिस्ट के तौर पर कार्य कर साल का 4 से 10 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। इसके अलावा एक डर्मेटोलॉजिस्ट के तौर पर आप अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : योग्यता
- डर्मेटोलॉजी में डिप्लोमा करने की इच्छा रखने वाले छात्र छात्र एमबीबीएस पास होना चाहिए।
- इस कोर्स को करने के लिए छात्र के एमबीबीएस में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
- छात्र के पास कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के पीसीबी मुख्य विषयों के साथ पास करनी होगी।
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : प्रवेश परीक्षा
1. एजेईई
2.नीट
3. एमएनएस एंट्रेंस एग्जाम
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : प्रवेश के प्रकार
डर्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स छात्र दो प्रकार से कर सकते हैं। छात्र मेरिट के आधार पर भी प्रवेश ले सकते हैं और प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी।
मेरिट बेस पर प्रवेश के लिए छात्रों के लिए छात्रों को एमबीबीएम में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। जिसके आधार पर संस्थान एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और प्रवेश प्रक्रिया पूरी ती जाती है। मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोर्स के लिए आवेदन करना होगा।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों का आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है और अच्छा प्रदर्शन करना भी। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्र को रैंक प्राप्त होती है जिसके अनुसार वह संस्थानों में प्रवेश ले सकता है। भारत के टॉप संस्थानों की लिस्ट लेख में नीचे दी गई है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा।
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : कॉलेज
1. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पंजाब
2. डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद
3. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, हिमाचल प्रदेश
4. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पांडिचेरी
5. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, गुजरात
6. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर
7. केयर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिक्स, हैदराबाद
8. कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, महाराष्ट्र
9. डॉ बी आर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
10. जेएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कर्नाटक
11. महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज, महाराष्ट्र
12. पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : सिलेबस
स्किन बायोलॉजी एंड कॉमन डिसऑर्डर
मोल्स
स्किन कैंसर
हेयर एंड नेल्स
स्किन डिसीसिस इन प्रेगनेंसी, चाइल्डहुड और ओल्ड एज
स्किन सिस्टमिक डिसीसिस
इनफेक्शन एंड इंफेस्टेशन
ओरल लेशन
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : जॉब
असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट - 2 लाख रुपये सालाना
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव - 2.80 लाख रुपये सालाना
क्लिनिकल एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट - 6 लाख रुपये सालाना
कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट - 12 लाख रुपये सालाना
डर्मेटोलॉजिस्ट - 16 लाख रुपये सालाना
डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी : भर्तीकर्ता
अपोलो अस्पताल
लीलावती अस्पताल
केयर अस्पताल
यशोदा
प्राइवेट और सरकारी अस्पताल
क्लिनिक
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।