बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

कक्षा 12वीं साइंस के छात्र अक्सर ही इंजीनियरिंगग की दिशा में जाना चाहते हैं। भारत में इंजीनियरिंग हाई सैलरी प्राप्त करने वाले कोर्सेस में से एक है। जो छात्र नैनोटेक्नलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं और उस विषय में स्पेशलाइजेश कर नैनोटेक्नोलॉजी इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं वह छात्र नैनोटेक्नोलॉजी में बीई कोर्स कर सकते हैं। आपको बता दें की दिन पर दिन नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी आ रही है जिसके कारण इस कोर्स में रोजगार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र के लिए ये कोर्स एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है।

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है इस कोर्स में प्रेवश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत के कुछ संस्थान है जो कोर्स में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश देते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 10 हजार से शुरु होकर 13 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के प्रकार यानी उसके प्राइवेट या सरकारी होने पर निर्भर करती है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बीई इन नैनोटक्नोलॉजी प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताएं। जिसमें कोर्स की योग्यता, भारत के कॉलेजों के साथ विदेश के शैक्षिक संस्थानों की जानाकरी के साथ कोर्स करने के बाद के स्कोप और जॉब प्रोफाइल और सैलरी के बारे में बताएंगे। आइए जाने-

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

नैनोटक्नोलॉजी क्या है?

कोर्स के बारे में जानने से पहले आपका ये जानना आवश्यक है कि नैनोटेक्नोलॉजी है क्या? तो आपको बता दें की इसमें आणविक (मॉलिक्यूल), परमाणु (एटॉमिक) और सुपरमॉलेक्यूलर पदार्थों का उपयोग किया जाता है और इसमें अणुओं में हेरफेर किया जाता है तो तकनीकी लक्ष्यों की प्राप्ती में सहायता करता है।

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : योग्यता

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में नैनोटेक्नोलॉजी कोर्स की योग्यता इस प्रकार है।

- कोर्स करने के लिए छात्र का कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुका छात्र या परीक्षा में शामिल होने वाला छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य है।
- इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन केवल साइंस स्ट्रीम के छात्र ही कर सकते हैं।
- साइंस स्ट्रीम में भी छात्रों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना अनिवार्य है और इसमें छात्र का अच्छे अंकों का प्राप्त होना भी आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- जेईई प्रवेश परीक्षा से कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऑल इंडिया रैंक के साथ छात्रों का कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। (एनटीए द्वारा जारी नई सूचना के अनुसार)
- कोर्स में प्रवेश लेने की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. एमएचटीसीईटी
5. यूपीसीईटी

छात्रों को बता दें कि ऊपर दी गई प्रवेश परीक्षा के प्रदर्शन के अनुसार छात्रों को कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होनो होगा।

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : कॉलेज और फीस

  1. श्रीनिवास प्रौद्योगिकी संस्थान - 79,000 रुपये
  2. विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 10,720 रुपये
  3. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 3,11,000 रुपये
  4. एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज - 2,60,000 रुपये
  5. शास्त्र विश्वविद्यालय - 1,67,000 रुपये
  6. जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 12,500 रुपये
  7. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 2,50,000 रुपये
  8. भरत विश्वविद्यालय - 1,50,000 रुपये
  9. निम्स विश्वविद्यालय - 1,00,000 रुपये
  10. श्रीनिवास विश्वविद्यालय - 73,000 रुपये
  11. यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - 1,12,025 रुपये
  12. केएस रंगासामी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 50,000 रुपये
  13. भगवान अरिहंत प्रौद्योगिकी संस्थान - 67,000 रुपये
  14. ऑरोरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस - 37,400 रुपये
  15. आईआीएमटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - 1,06,000 रुपये
  16. देश भगत इंजीनियरिंग कॉलेज - उपलब्ध
  17. यूपीईएस स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग - 13,83,000 रुपये
  18. भगवंत विश्वविद्यालय - 84,500 रुपये
  19. एटीएमए हैदराबाद - उपलब्ध
  20. उच्च शिक्षा के लिए नूरुल इस्लाम केंद्र - 75,000 रुपये

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : विदेश कॉलेज

  1. नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय - 13.80 लाख अमरीकी डालर
  2. नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - उपलब्ध नहीं
  3. जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - अमरीकी डालर
  4. दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय - 12.8 लाख अमरीकी डालर
  5. यॉर्क विश्वविद्यालय - 27,379 अमरीकी डालर
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ़ वोलोंगोंग - 22,157 अमरीकी डालर
  7. वाटरलू विश्वविद्यालय 55,000 अमरीकी डालर
  8. पोलिटेक्निको डी टोरिनो - उपलब्ध नहीं
  9. लुइसियाना टेक यूनिवर्सिटी - उपलब्ध नहीं
  10. चिबा विश्वविद्यालय - उपलब्ध नहीं

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : सिलेबस

सेमेस्टर 1
इंग्लिश
सॉफ्ट स्किल
कैलकुलस एंड सॉलिड
ज्योमेट्री
फिजिक्स
केमिस्ट्री
केमिस्ट्री लैब

सेमेस्टर 2
वैल्यू एजुकेशन
सॉफ्ट स्किल 2
एडवांस्ड कैलकुलस एंड कांपलेक्स एनालिसिस
मैटेरियल साइंस
प्रिंसिपल ऑफ एनवायरमेंटल साइंस
एलिमेंट ऑफ नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी

सेमेस्टर 3
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 3
बेसिक्स ऑफ मटेरियल साइंस
फाउंडेशन ऑफ नैनोस्केल साइंस एंड टेक्नोलॉजी
एमओएसएफईटीएस एंड डिजिटल सर्किट
फिजिकल एंड केमिकल प्रिंसिपल आफ नैनोटेक्नोलॉजी
फंडामेंटल ऑफ बायोसाइंस
सिमुलेशन एंड मॉडलिंग लैब
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स लैब

सेमेस्टर 4
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 4
मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग
सिंथेसिस एंड प्रोसेसिंग टेक्निक्स
इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स एंड मेजरमेंट
एप्लीकेशन आफ नैनोटेक्नोलॉजी
बायोकेमेस्ट्री एंड मायो माइक्रोबायोलॉजी
इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन लैब
बायोकेमेस्ट्री एंड माइक्रोबायोलॉजी लैब

सेमेस्टर 5
मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
क्वांटम मैकेनिक्स एंड सिमुलेशन टेक्निक्स
कैरक्टराइजेशन टेक्निक्स
सिंथेसिस एंड नैनोमेटेरियल
माइक्रोफ्लूडिक्स एंड नैनोफ्लुएड्स
नैनो पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एंड ऑटोमेशन
नैनोमेटेरियल्स सिंथेसिस लैब
कैरक्टराइजेशन एंड मेजरमेंट लैब
एनवायरमेंटल स्टडीज

सेमेस्टर 6
सर्फेस साइंस एंड थीन-फिल्म टेक्नोलॉजी
एमईएमएस एंड एनईएमएस
नैनो-फोटोनिक्स
प्रोफेशनल इलेक्ट्रिक 1
ओपन इलेक्टिव ए
नैनोमेटेरियल्स सर्फेस कैरक्टराइजेशन एंड थीन फ्लिम लैब
एमईएमएस सिमुलेशन लैब
मिनी प्रोजेक्ट
इंटर्नशिप

सेमेस्टर 7
नैनो-इलेक्ट्रॉनिक्स
मोल्यूकिलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग
प्रोफेशनल इलेक्टिव 2
प्रोफेशनल इलेक्टिव 3
ओपन इलेक्ट्रिक बी
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग लैब
प्रोजेक्ट वर्क फेस 1
इंटर्नशिप
बायो-नैनोटेक्नोलॉजी
प्रोफेशनल इलेक्टिव 4
प्रोजेक्ट वर्क फेस 2
टेक्निकल सेमिनार इंटर्नशिप

इलेक्टिव विषय
हाइब्रिड माइक्रोसर्किट इंट्रोडक्शन
फ्यूचर ऑफ पैकेजिंग
3 डी मॉडलिंग एंड डिजाइन फॉर एनईएमएस
मैथमेटिकल फाउंडेशन ऑफ हाइब्रिड सर्किट
नैनोमेटेरियल एंड माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक
बायो पैकेजिंग

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : जॉब प्रोफाइल

सर्विस इंजीनियर - 2.50 लाख रुपये सालाना
मैकेनिकल इंजीनियर - 3.48 लाख रुपये सालाना
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर - 4 लाख रुपये सालाना
नैनोटेक्नोलॉजी इंजीनियर - 6.25 लाख रुपये सालाना
एप्लीकेशन इंजीनियर - 9 लाख रुपये सालाना

बीई इन नैनोटेक्नोलॉजी : स्कोप

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग नैनोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद छात्र ऊपर दिए गए पदों पर एमएनसी में कार्य कर सकते हैं। लेकिन जो छात्र इस कोर्स को करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं और वह छात्र इस कोर्स में एमई यानी मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। इसके आगे भी शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र संबंधित विषय में पीएचडी भी कर सकते हैं। पीएचडी कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी विश्वविद्यालय में पढ़ा सकते हैं। पीएचडी करने के बाद आप प्रोफेसर के पद पर कार्य कर साल का 6 से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesबीई बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

deepLink articlesबीई इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BE in Nanotechnology course is a 4 years undergraduate program admission in this course can be taken through entrance test only. Let us tell you that there are some institutes in India which also give admission on the basis of merit in the course. Talking about the course fees, the fees for this course can start from 10 thousand and go up to 13 lakhs. The course fee depends on the type of institution i.e. whether it is private or government.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+