इंजनीयरिंग कोर्स में विभिन्न प्रकार के विषय है जिसे करने की इच्छा कक्षा 12वीं के छात्रों की होती है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को जेईई मुख्य परीक्षा पास करनी होती है। लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी जिनमें प्रवेश छात्र मेरिट के आधार पर ले सकता है। उन्हें बस मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। आज आपको जिस इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बताएं वो है मरीन इंजीनियरिंग का, जिसमें आप बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में बताएं।
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे साइंस स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को नवल आर्किटेक्चर, मटेरियल साइंस, मैनेजमेंट, मरीन इंजीनियरिंग, शिप स्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन, ज्योमैट्रिकल ड्राइंग, शिप फायर प्रीवेंशन और कंट्रोल जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। इस विषयों में छात्रों को थ्योरी तो पढ़ाई जाती है लेकिन साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल के माध्यम से भी ज्ञान दिया जाता है। जिसका फायदा छात्रों को अपने करियर की शुरुआत देखने को मिलता है।
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास करनी आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र या उसमें शामिल होने वाला छात्र भी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम के मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय की जानकारी प्राप्त होना आवश्यक है।
- छात्रों के कक्षा 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का अंक प्रतिशत कम से कम 75 प्रतिशत का होना चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रेवश परीक्षा दोनों के आधार पर लिया जा सकता है।
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्लूबीजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
7. आईएमयू सीईटी
8. एचआईटीएसईईई
9. टीएमआईएसएटी
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
आंध्र विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 8,00,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 5,50,000 रुपये
सदर्न एकेडमी ऑफ मैरीटाइम स्टडीज
कोर्स की फीस - 11,00,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,00,000 रुपये
एकेडमी ऑफ मैरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 25,860 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,60,000 रुपये
जीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
कोर्स की फीस - 87,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,50,000 रुपये
गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 25,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 1,50,000 रुपये
मैंगलोर मरीन कॉलेज और प्रौद्योगिकी
कोर्स की फीस - 2,00,000 रुपये
मोहम्मद सार्थक इंजीनियरिंग कॉलेज
कोर्स की फीस - 60,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 96,000 रुपये
श्री नंदनम समुद्री अकादमी
कोर्स की फीस - 28,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,00,000-7,00,000 रुपये
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
कोर्स की फीस - 60,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 5,50,000 -7,00,000 रुपये
श्रीनिवास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
कोर्स की फीस - 1,41,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,50,000 रुपये
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
इंग्लिश
मैथमेटिक्स 1
बेसिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
वर्कशॉप प्रैक्टिकल 1
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स 1
वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
ज्योमैट्रिकल ड्राइंग
बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लेबोरेटरी
कम्युनिकेटिव इंग्लिश लैब
सेमेस्टर 2
सीमैनशिप, एलिमेंट्री नेविगेशन एंड सर्वाइवल एट सी
मैथमेटिक्स 2
अप्लाइड थर्मोडायनेमिक्स 1
स्ट्रेंथ ऑफ मेटेरियल 1
कंप्यूटर साइंस
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स 2
इंजीनियरिंग एंड मशीन ड्राइंग
अप्लाइड मैकेनिक्स लेबोरेटरी
वर्कशॉप प्रैक्टिकल 2
कंप्यूटर लेबोरेटरी 2
सेमेस्टर 3
कंप्यूटेशनल मैथमेटिक्स एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
अप्लाइड थर्मोडायनेमिक्स 2
स्ट्रेंथ ऑफ मेटेरियल 2
मकैनिक ऑफ मशीन 1
इलेक्ट्रिकल मशीन 1
मरीन इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, इलेक्ट्रॉनिक लेबोरेटरी
हिट एंड केमिकल लेबोरेटरी
वर्कशॉप प्रैक्टिकल 3
सेमेस्टर 4
मरीन बॉयलर
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पीएलसी
मकैनिक्स ऑफ मशीन 2
इलेक्ट्रिकल मशीन 2
फ्लूएड मैकेनिक्स
मरीन हीट इंजन एंड कंडीशन
अप्लाई मरीन कंट्रोल एंड ऑटोमेशन
हीट एंड ब्वॉयलर केमिकल
कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर एंड पीएलसी लेबोरेटरी
वर्कशॉप प्रैक्टिकल 4
कंट्रोल इंजीनियरिंग लेबोरेटरी
सेमेस्टर 5
मटेरियल साइंस
शिप स्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन
मरीन इंटरनल
कॉम्बस्शन इंजीनियरिंग 1
फ्लूएड मैकेनिक
मरीन एक्सलरी मशीन 1
नवल आर्किटेक्चर 1
एलिमेंट्स आफ डिजाइन एंड ड्राइंग
मैटेरियल साइंस लैबोरेटरी
वाइब्रेशन लेबोरेटरी एंड फ्लुएड मैकेनिक्स लैबोरेटरी
मरीन पावर प्लांट ऑपरेशन 1
सेमेस्टर 6
शिप फायर प्रीवेंशन और कंट्रोल
मरीन इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन 2
मरीन इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी 2
मरीन एक्सलरी मशीन
नवल आर्किटेक्चर
मैनेजमेंट ऑफ साइंस एंड इकनोमिक
मरीन इंजीनियरिंग
फायर कंट्रोल एंड लाइफ सेविंग अप्लायंसेज लेबोरेटरी
मरीन पावर प्लांट ऑपरेशन 2
इलेक्ट्रिकल मशीन लेबोरटरी
सेमेस्टर 7
शिप ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट
एडवांस मरीन कंट्रोल, इंजीनियरिंग एंड ऑटोमेशन
आईएमओ मरीन टाइम कन्वर्टर कन्वेंशन एंड क्लासिफिकेशन, सोसायटी
एडवांस मरीन टेक्नोलॉजी
इंजन रूम मैनेजमेंट
इलेक्टिव
मरीन मशीनरी एंड सिस्टम डिजाइन
सिमुलेटर एंड सिमुलेशन लेबोरटरी
टेक्निकल पेपर एंड प्रोजेक्ट
सेमेस्टर 8
ऑनबोर्ड ट्रेनिंग एंड एसेसमेंट ट्रेनिंग रिपोर्ट
प्रोजेक्ट एंड एनवायरमेंट
वाइवा
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
1. पोर्ट मैनेजर - 8.30 लाख रुपये सालाना
2. मरीन सर्वेयर - 4.95 लाख रुपये सालाना
3. चीफ मैनेजर - 5 से 8 लाख रुपये सालाना
4. शिप ऑपरेटर - 7.43 लाख रुपये सालाना
5. आईसीएआर ऑफिसर - 4.71 लाख रुपये सालाना
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
1. नवल जॉब
2. शिप बिल्डिंग कंपनी
3. रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर
4. पोर्ट्स एंड हार्वर्ड
5. कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
बीई इन मरीन इंजीनियरिंग : स्कोप
बैचलर इन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे ऑप्शन होते हैं। जिसमें किसी बड़े संस्थान या भारत सरकार के साथ कार्य करना भी शामिल होता है। छात्र कोर्स पूरा कर किसी भी बड़े संस्थान में ऊपर दिए गए पदों पर कार्य कर प्रतिवर्ष 4 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं। इस कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के अलावा काफि बार छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। वह छात्र संबंधित कोर्स में एमई यानी मास्टर इन इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद यदि आपकी इच्छा विश्वविद्यालयों में पढ़ाने की है तो आप पीएचडी और नेट की परीक्षा पास किसी भी संस्थान में एक प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।