कक्षा 12वीं के बाद बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब

कक्षा 12वीं के छात्र अक्सर ही दुविधा में रहते हैं की आगे वह किस कोर्स में प्रवेश ले क्या करें और कैसे करियर बनाएं। 12वीं के बाद छात्र उच्च शिक्षा में प्रवेश अपनी पसंद के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा के अनुसार लेते हैं। वहीं कक्षा 12वीं के बाद कई ऐसे छात्र है जो इंजीनियरिंग में जाने की चाहत रखते हैं और ऑटोमोबाइल से संबंधित विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं वह छात्र बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 साल की है जिसे सेमेस्टर में बांटा गया है। कोर्स कर छात्र उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में छात्रों को कंपोनेंट्स डिजाइन, ऑटोमेटिव इंजन, मैनेजमेंट, व्हीकल डिजाइन, डाटा कैरेक्टरिस्टिक, लुब्रिकेंट, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, एनवायरमेंटल साइंस, हीट ट्रांस्फर और एयरो-डायनेमिक्स जैसे कई कोर्स के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि इन विषयों का ज्ञान छात्र अपने करियर के दौरान प्रयोग में ला सकते हैं। कोर्स पूरा कर छात्र भारत की किसी भी बड़ी कंपनी में कार्य कर सालाना 3 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है छात्र प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा जेईई की परीक्षा में शामिल होकेर अपने पसंद का कोर्स और संस्थान का चयन प्राप्त रैंक के आधार पर कर सकते हैं। कोर्स की फीस को बारे में बताएं को कोर्स की फीस 12 हजार से 5 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। आइए आपको कोर्स से संबंधि सारी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार में दें।

कक्षा 12वीं के बाद बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम पास करने वाले छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता हैं।
- कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाला छात्र भी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- भारत के कुछ टॉप संस्थानों की अपनी अलग अंक पात्रता होती है। जैसे एनआईटी के लिए छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही लिया जा सकता है।
- प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष की होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है।

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. एईएएम

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : सिलेबस

बैचलर ऑफ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 4 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि छात्रों के लिए इसे थोड़ा आसान बनाया जा सकें। 4 साल के 8 सेमेस्टर की सिलेबस छात्रों की सहायता के लिए नीचे दिया गया है। जिसे वह चेक कर सकते हैं। एक बार इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने बाद छात्रों को इन विषयों को पढ़ना है। आइए जाने -

सेमेस्टर 1
• टेक्निकल इंग्लिश 1
• मैथमेटिक्स 2
• इंजीनियरिंग फिजिक्स 1
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री 1
• इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स
• फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग

सेमेस्टर 2
• टेक्निकल इंग्लिश 2
• मैथमेटिक्स 2
• इंजीनियरिंग फिजिक्स 2
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री 2
• बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स

सेमेस्टर 3
• ट्रांसफॉर्मर एंड पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशन
• इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स
• फ्लूड मैकेनिक एंड मशीनरी
• ऑटोमेटिक इंजनीस
• मशीन ऑफ मशीनरी
• प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

सेमेस्टर 4
• स्ट्रैटिस्टिक्स एंड न्यूमेरिकल मैथर्ड
• अप्लाइड थर्मोडायनेमिक्स एंड हीट ट्रांस्फर
• इंजीनियरिंग मेटिरियल्स मेटलर्जी
• स्ट्रैंथ ऑफ मेटिरियल्स
• इलेक्ट्रॉनिक एंड माइक्रोप्रोसेसर
• ऑटोमेटिक चैसेस

सेमेस्टर 5
• एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग
• डिजाइन ऑफ मकैनिक एलिमेंट
• ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
• ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
• ऑटोमेटेड फ्यूल एंड लुब्रिकेंट
• व्हीकल डिजाइन एंड डाटा कैरेक्टरिस्टिक

सेमेस्टर 6
• प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
• ऑटोमेटिव इंजन एंड कंपोनेंट्स डिजाइन
• ऑटोमेटिक चैसेस कंपोनेंट्स डिजाइन
• टू एंड थ्री व्हीलर
• कंपोजिट्स मैटेरियल्स
• फिनिट एलिमेंट एनालिसिस

सेमेस्टर 7
• इंजन एंड व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम
• व्हीकल डायनॉमिक्स
• व्हीकल मेंटेनेंस
• ऑटोमेटिक पॉल्यूशन एंड कंट्रोल
• रोबोटिक्स
• ऑटोमेटेड एयरो-डायनेमिक्स

सेमेस्टर 8
• व्हीकल बॉडी इंजीनियरिंग
• मार्केटिंग मैनेजमेंट
• ऑटोमेटिक सेफ्टी

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास [आईआईटीएम] - 75,116 रुपये
वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,98,000 रुपये
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय - 1,60,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 130,000 रुपये
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी - 3,35,000 रुपये
बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान - 4,25,500 रुपये
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस - 2,87,000 रुपये
एमिटी यूनिवर्सिटी - 3,11,000 रुपये
एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, - 2,60,000 रुपये
मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान - 3,35,000 रुपये
पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 87,000 रुपये
जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 12,500 रुपये

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन
ऑटोमोबाइल इंजीनियर - 5 से 7 लाख रुपये
सेल्स ऑफिसर - 3 से 5 लाख रुपये
प्रोडक्ट डेवलपमेंट इंजीनियर -4 से 5 लाख रुपये
डिजाइन इंजीनियर - 6 से 7 लाख रुपये

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
• माइक्रोसॉफ्ट
• महिंद्रा
• हीरो
• होंडा
• बीएमडब्ल्यू
• रेनॉल्ट
• टाटा मोटर्स
• कॉग्निजेंट
• श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया
• प्ले सिंपल
• अमादा इंडिया लिमिटेड
• जेनपैक्ट
• रानॉल्ड्स
• विप्रो
• इंफोसिस
• टाटा मोटर्स
• मारुति सुजुकी
• फोर्ड
• अशोक लेलैंड
• निसान
• जनरल मोटर्स
• हुंडई
• बजाज

बीई ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग : स्कोप

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास की स्कोप होते हैं, जिसमें नौकरी के साथ उच्च शिक्षा भी शामिल है।

कोर्स की डिग्री प्राप्त कर छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है या संस्थान द्वारा आयोजित प्लेसमेंट प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा में एमई कर पीएचडी कोर्स कर किसी भी सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर के रूप में पढ़ा सकते हैं।

यदि छात्र क्षेत्र बदलने की इच्छा रखते हैं तो वह एमबीए और प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The duration of BE Automobile Engineering course is of 4 years which is divided into semesters. By doing the course, students can also get higher education and can also apply for the job. Students can appear in JEE Main exam for admission and select the course and institute of their choice on the basis of rank obtained. After completing the course, students can earn 3 to 8 lakh rupees annually by working in a big company in India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+