इंजीनियरिंग कोर्स भारत के सबसे प्रसिद्ध कोर्सेस में से एक है इस कोर्स में छात्रों को कई तरह की स्पेशलाइजेशन करवाई जाती है। इस कोर्स में बीई और बीटेक कोर्स ऑफर करे जाते हैं। इन्हीं कई कोर्सेस में से एक कोर्स है बीटेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग जिसे कक्षा 12वीं साइंस के छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों प्रमुख जेईई की परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा संस्थान और राज्य स्तर भी कई प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसकी जानकारी छात्रों के लिए लेख में नीचे दी गई है। पैट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 10 हजार से 3 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के प्रकार यानी प्राइवेट या सरकारी होने पर निर्भर करती है। आइए कोर्स से संबंधित अन्य चीजों की जानकारी आपको दें।
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों को ड्रिलिंग, पेट्रोलियम प्रोडक्शन, पैट्रोलियम इंजीनियरिंग , हेल्थ सेफ्टी, पैट्रोलियम इंडस्ट्री, मैनेजमेंट, पाइपलाइन इंजीनियरिंग, डीप-सी प्रोडक्शन सिस्टम, रिकवरी टेक्निक्स और रिजर्वायर्स मॉडलिंग जैसे कई विषयों की जानकारी विस्तार में दी जाती है। जिसके ज्ञान के द्वारा छात्र आगे कंपनियों में कार्य करते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र नौकरी कर साल का 2 से 8 लाख रुपेय तक आराम से कमा सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र कोर्स पूरा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र इस कोर्स को पूरा कर एमटेक, एमबीए और पीएचडी जैसे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आपको बता दें की पीएचडी करने के लिए छात्रों को एमटेक करना आवश्यक है।
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : योग्यता
बीटेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स करने से पहले छात्रों का ये जानना जरूरी है कि कोर्स की योग्यता क्या है। आइए आपको बताएं -
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं छात्र या कक्षा 12वीं की अंतमि परीक्षा देने वाला छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम में पास होना आवश्यक है। साइंस में छात्रों के पास पीसीएम के मुख्य विषय होना जरूरी है।
- कोर्स करने के लिए छात्रों के पास अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है।
- कोर्स के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
- इस कोर्स के लिए छात्रों का कक्षा 12वीं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना आवश्यक है। लेकिन जेईई की परीक्षा देने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंत प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. बीआईटीएसएटी
4. वीआईटीईईई
5. डब्ल्यूबीजेईई
6. यूपीईएसईएटी
7. एमएचटी सीईटी
इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को बता दें कि कोर्स में प्रवेश के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को रैंक किया जाता है, जिसके आधार पर काउंसलिंग प्रोसेस में छात्रों को सीट अलॉट की जाती है। जिसके अनुसार वह संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
आईआईटी, धनबाद - 2,30,120 रुपये
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा - 3,11,000 रुपये
जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद - 12,500 रुपये
एनआईएमएस विश्वविद्यालय, जयपुर - 60,000 रुपये
पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, गांधीनगर - 2,53,000 रुपये
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर - 1,37,000 रुपये
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी - 3,10,000 रुपये
डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून - 2,00,000 रुपये
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, बैंगलोर - 2,10,000 रुपये
दून कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सहारनपुर - 3,04,000 रुपये
टॉप कॉलेज
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (आरजीआईपीटी), उत्तर प्रदेश
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस), देहरादून
पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू), गांधीनगर
एम। एस इंजीनियरिंग कॉलेज, बैंगलोर
एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अहमदाबाद
जीएच पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
मैथमेटिक्स 1
फिजिक्स
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटिंग
फिजिक्स लैब
इंजीनियरिंग ड्राइंग
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस इलेक्ट्रिक सच एस बिजनेस कम्युनिकेशन 1
सेमेस्टर 2
मैथमेटिक्स 2
केमिस्ट्री
इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
इंट्रोडक्शन टू डाटा स्ट्रक्चर इन एल्गोरिदम
केमिस्ट्री लैब
वर्कशॉप लैब
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस इलेक्टिव सच एस बिजनेस कम्युनिकेशन 2
सेमेस्टर 3
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 1
मैथड ऑफ अप्लाइड मैथमेटिकल 1
जियोलॉजी एंड पैट्रोलियम इंजीनियरिंग
ड्रिलिंग फ्लूएड एंड सिमेंट
ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस इलेक्टिव सच एस ऑर्गेनइजेशनल बिहेवियर
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रैक्टिकल 1
जियोलॉजी ऑफ पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 4
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 2
न्यूमेरिकल एंड स्टैटिसटिकल मैथर्ड
पेट्रोलियम प्रोडक्शन ऑपरेशंस 2
एलिमेंट ऑफ रिजर्वायर इंजीनियरिंग
मैनेजरियल इकोनॉमिक्स
सर्वेइंग थ्योरी
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रैक्टिकल 2
सर्वेइंग प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 5
अप्लाइड पैट्रोलियम रिजर्वायर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
पेट्रोलियम प्रोडक्शन ऑपरेशन 2
सेडिमेंट्री एंड पैट्रोलियम जियोलॉजी
मेथड ऑफ अप्लाइड मैथमेटिक्स 2
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रैक्टिकल 3
सेडिमेंट्री एंड पैट्रोलियम जियोलॉजी प्रैक्टिकल
प्रोजेक्ट एंड टर्म पेपर
सेमेस्टर 6
डायरेक्शनल ड्रिलिंग
पेट्रोलियम फॉर्मेटिव इवेलुएशन
एडवांस न्यूमेरिकल मैथर्ड
अप्लाइड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रैक्टिकल 4
कंपोसाइट वाइवा-वोस
प्रोजेक्ट एंड टर्म पेपर
सेमेस्टर 7
ऑयल एंड गैस वेल टेस्टिंग
ऑफशोर ड्रिलिंग एंड पैट्रोलियम प्रोडक्शन प्रैक्टिसेज
हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट एंड पैट्रोलियम इंडस्ट्री
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
इलेक्टिव पेपर 1
पैट्रोलियम एक्सप्लोइटेशन - जियोफिजिकल मेथड
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट
वोकेशनल ट्रेनिंग इलेक्टिव
ट्रांसपोर्टेशन एंड मार्केटिंग ऑफ पेट्रोलियम एंड पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स
वेल परफॉर्मेंस एंड इंटरवेंशन
ड्रिलिंग सिस्टम डिजाइन
सेमेस्टर 8
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग डिजाइन
एनहांस ऑयल रिकवरी टेक्निक्स
रिजर्वायर्स मॉडलिंग एंड सिमुलेशन
पाइपलाइन इंजीनियरिंग
इलेक्टिव पेपर
ऑयल एंड गैस मार्केटिंग एंड रिसोर्सेस मैनेजमेंट
पैट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट एंड सेमीनार
कंपोसाइट वाइवा वोस
इलेक्टिव
ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग सिस्टम डिजाइन
कोल बेड मिथेन, गैर, हाइड्रेट एंड शेल गैस एंड ऑयल
एडवांस ऑफशोर इंजीनियरिंग
डीप-सी प्रोडक्शन सिस्टम
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सालाना सैलरी
ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी - 2.90 लाख रुपये
ग्रेड बी इंजीनियर - 3.40 लाख रुपये
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी - 3 लाख रुपये
रिसर्च इंजीनियर पोजिशन - 2.20 लाख रुपये
जूनियर इंजीनियर पोजिशन - 2.60 लाख रुपये
रिसर्च एसोसिएट - 5 लाख रुपये
क्लास वन एग्जीक्यूटिव - 4.50 लाख रुपये
पैट्रोलियम इंजीनियर - 5 लाख रुपये
चीफ पैट्रोलियम इंजीनियर - 5 से 6 लाख रुपये
ड्रिलिंग इंजीनियर - 10 से 12 लाख रुपये
प्रोडक्शन इंजीनियर - 3 से 4 लाख रुपये
रिजर्वायर इंजीनियर - 6 से 7 लाख रुपये
अन्य जॉब प्रोफाइल
इंडस्ट्रियल इंजीनियर
पैट्रोलियम जियोलॉजिस्ट
कंपलीटेशन इंजीनियर
ड्रिलिंग इंजीनियर
पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर
केमिस्ट एंड मैटेरियल साइंटिस्ट
नेचुरल गैस मॉडलिंग एंड सिमुलेशन इंजीनियर
पीएनजी, सीएनजी ऑपरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर
रिफायनरी मैनेजर
जियोसाइंटिस्ट
बीटेक पैट्रोलियम इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
1. ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)
2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HCPL)
3. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL
5. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL)
6. हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड (HOEC)
7. एस्सार ऑयल
8. स्नेहक भारत
9. तेल गैस भारत
10. पेट्रोसिल समूह
11. भारत पेट्रोलियम
12. रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
13. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
14. टाटा पेट्रोडाइन
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।