बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग जिसे शॉर्ट में बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग भी कहा जाता है, 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। 4 साल की अवधि के इस प्रोग्राम को छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम के तहत 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर 6 महीने की अवधि का होता है और सेमेस्टर के अंत में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स को साइंस स्ट्रीम का कक्षा 12वीं का छात्र कर सकता है।
कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एडवांस कैरक्टराइजेशन, मेटल वर्किंग प्रोसेस, आयरन मेकिंग, न्यूमेरिकल एनालिसिस और मैटेरियल साइंस जैसे कई विषयों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स की नॉलेज छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल के माध्यम से भी दी जाती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र किसी भी बड़े संस्थान में अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर साल का 3 से 6 लाख रुपये तक आराम से कमा सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसी विषय में एमटेक भी कर सकते हैं। आइए आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार के जानकारी दें।
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास छात्र बीटेक इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकता है।
- साइंस स्ट्रीम में छात्र का पीसीएम विषय यानी फिजिक्स, केमीस्ट्री और मैथ्स मुख्य विषयों के तौर पर पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाला छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, क्योंकि वह केवल रिजल्ट का इंतजार कर रहा है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
- जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं के बाद मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है वह छात्र भी इस कोर्स में लेट्रल एंट्री प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. एमएचटी सीईटी
4. डब्ल्यूबीजेईई
5. बीआईटीएसएटी
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: प्रेवश के प्रकार
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से लिया जा सकता है। भारत में कुछ ही संस्थान है जो मेरिट बेस पर छात्रों को प्रवेश देते हैं। मुख्य रूप से प्रवेश की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जाती है।
मेरिट बेस पर प्रवेश तक्षा 12वीं में छात्रों द्वावा प्राप्त अंक के आधार पर होती है। संस्थान एक मेरिट लिस्ट जारी करता है जो कक्षा 12वीं के अंक के आधार पर होती है उस लिस्ट के अनुसार छात्र संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में छात्रों को राज्य और नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना है और उसमें उनके प्रदर्शन पर प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें रैंक किया जाता है। इस रैंक के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को सीट अलॉट की जाती है।
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन - आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए छात्रों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है और फीस सबमिट करनी है।
प्रवेश परीक्षा - इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए संस्थान, राज्यों और नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होकर छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करना है।
रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को रैंक प्राप्त होती है जिसके अनुसार वह संस्थान में प्रवेश लेने योग्य होते है।
काउंसलिंग - संस्थानों में प्रवेश देने के लिए कई राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। छात्रों द्वारा प्राप्त रैकं और चयनित कॉलेज और सीटों के अनुसार छात्रों को सीट अलॉट की जाती है।
वेरिफिकेशन- सीट अलॉटमेंट के बाद तय समय सीमा के भीतर छात्रों को संस्थान से वेरिफिकेशि का प्रोसेस पूरा करना होता है।
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
कोर्स फीस - 90,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 16,00,000 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
कोर्स पीस - 90,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 13,00,000 रुपये
बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेज
कोर्स फीस - 1,37,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,20,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान त्रिची
कोर्स फीस - 70,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 7,78,000 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू
कोर्स फीस - 90,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 14,00,000 रुपये
बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान
कोर्स फीस - 28,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,47,000 रुपये
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
कोर्स फीस - 75,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 10,00,000 रुपये
कोयम्बटूर प्रौद्योगिकी संस्थान
कोर्स फीस - 55,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4,99,000 रुपये
जैन विश्वविद्यालय
कोर्स फीस - 1,60,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4,16,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर
कोर्स फीस - 70,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 8,00,000 रुपये
काकतीय विश्वविद्यालय
कोर्स फीस - 26,650 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,00,000 रुपये
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज
कोर्स फीस - 1,500 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2,50,000 रुपये
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: सिलेबस
सेमेस्टर 1
केमिस्ट्री 1
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
मैथमेटिक्स-इन
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
फिजिक्स-एआई
सेमेस्टर 2
केमिस्ट्री 2
मैथमेटिक्स-आईआईएन
स्ट्रैंथ आफ मैटेरियल्स
हीट इंजीनियरिंग
फिजिक्स-आईआईए
सेमेस्टर 3
फ्लूएड फ्लोर एंड हीट ट्रांसफर
जियोलॉजी एंड मिनरल्स बेनिफिकेशन
इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी
मैथमेटिक्स-आईआईआईएन
इंजीनियरिंग साइंस कोर्स
सेमेस्टर 4
न्यूमेरिकल एनालिसिस
मैटेरियल साइंस
थर्मोडायनेमिक्स ऑफ मटेरियल
टेस्टिंग ऑफ मैटेरियल्स
फ्यूल एंड कंबियुटेशन
सेमेस्टर 5
डिफेमेशन एंड फ्रैक्चर बिहेवियर ऑफ मेटेरियल
फिजिकल मेट्रोलॉजी 1
आयरन मेकिंग
केमिकल निटिक्स एंड मास ट्रांसफर
इलेक्ट्रो- केमिस्ट्री एंड कोरेशन
सेमेस्टर 6
स्टील मेकिंग
फाउंड्री मेटलर्जी
एक्सट्रैक्शन ऑफ नॉन फेरस मेटल
सॉलिड स्टेट फेस ट्रांसफोरमेशन प्रोसेस
फिजिक्स ऑफ मेटल्स
सेमेस्टर 7
ऐलॉ स्टिल मेकिंग एंज फेरोलॉयज
मेटल वर्किंग प्रोसेस
मटेरियल इंजीनियरिंग
इलेक्टिव 1
थ्योरी ऑफ मैटर एलॉयस
कंपोजिट्स मैटेरियल्स
सेमेस्टर 8
एक्स-रे डेफिनेशन
इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स
मेटल जॉइनिंग एंड पावर मेटलर्जी
इलेक्टिव 2
एडवांस कैरक्टराइजेशन
कोटिंग टेक्नोलॉजी
नैनोस्ट्रक्चर्ड मटेरियल्स
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: जॉब प्रोफाइल
मेटालर्जी इंजीनियर - 3.10 लाख सालाना
मेटालर्जी प्रोडक्ट मैनेजर - 3 से 4 लाख सालाना
बिल्डिंग इंजीनियर - 3 से 5 लाख सालाना
प्रोजेक्ट मैनेजर - 5.50 लाख सालाना
असिस्टेंट इंजीनियर - 5 लाख सालाना
रिसर्च असिस्टेंट - 3 लाख सालाना
मेंटेनेंस इंजीनियर - 3 से 4 लाख सालाना
प्रोजेक्ट इंजीनियर - 3 से 4 लाख सालाना
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: भर्तीकर्ता
- मिश्रा धातु निगम लिमिटेड
- हिंडाल्को लिमिटेड
- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
- टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी
- सेल
- रेलवे
- धातुकर्म और रासायनिक प्रयोगशालाएं
- हार्डवेयर कंपनियां
- एयरलाइंस
- लोहा और इस्पात कंपनियां
बीटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग: स्कोप
बीटेक इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग करने के बाद जो छात्र आगे शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह नीचे दिए गए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों के लिए कई नौकरी के अवसर और खुल जाते हैं।
1. एमटेक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग
2. एमबीए
3. प्रतियोगिता परीक्षा
4. पीएचडी (एमटेक के बाद की जा सकती है)
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।