इंजीनिरिंग की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और इसमें हर साल कोई ना कोई नया कोर्स शामिल हो रहा है। जो छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी दिलचस्पी रखते हैं और इस दुविधा में है कि कौनसा कोर्स करें किस क्षेत्र में करिया बनाए। वह छात्र बिना परेशान हुए दोनों कोर्स कर सकते हैं। अब सवाल ये हैं कि दोनों कोर्स साथ में कैसे किए जा सकते हैं? तो आपको बता दें की इंजीनियरिंग में एक कोर्स है जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स का मिश्रण है और उस कोर्स का नाम मेक्ट्रोनिक्स। इस विषय में छात्र कक्षा 12वीं के बाद बीटेक की डिग्रा प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको इस कोर्स के बारे में बताएं।
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स की अवधि को सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से बांटा गया है ताकि छात्रों के लिए आसान बनाया जा सके। कोर्स में छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंक के बुनियादी पहलुओं के साथ इलेक्टॉनिक्स के बुनियादी पहलुओं की जानकारी दी जाती है। छात्रों को कंप्यूट, माइक्रो-कंट्रोलर, प्रोग्रामिंग, सेंसर, हाइड्रोलिक, न्यमेटिक, इलेक्ट्रिक ड्राइव औरक लॉजिक कंट्रोलर आदि की जानकारी विस्तार में जाती है और इन्हें प्रयोग करने के कौशल के बारे में भी सिखाया जाता है। कोर्स पूरा कर छात्र किसी बड़ी कंपनी में सालाना 4 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र।
- कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाला या अंतिम परीक्षा के रिजल्ट का इंचजार कर रहा छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक। (अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए योग्यता)
- जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्र को एआईआर के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनस के अनुसार अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा में शामिल होने अनिवार्य है।
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस (JEE MAINS)
2. जेईई एडवांस (JEE ADVANCE)
3. डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
4. वीआईटीईईई (VITEEE)
5. एसआरएमजेईई (SRMJEE)
6. केईएएम (KEAM)
7. आईएमयू-सीईटी (IMU-CET)
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : कॉलेज और फीस
एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, कांचीपुरम - 2,60,000 रुपये
शास्त्र विश्वविद्यालय, तंजावुर - 1,67,000 रुपये
केआईआईटी (KIIT), भुवनेश्वर - 4,29,000 रुपये
एमआईटी, मणिपाल - 3,35,000 रुपये
जेएनटीयूएच (JNTUH), हैदराबाद - 12,500 रुपये
आईपी यूनिवर्सिटी (GGSIPU), नई दिल्ली - 1,17,000 रुपये
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• फिजिक्स 1
• केमिस्ट्री
• मैथमेटिक्स 1
• डिजाइन थिंकिंग
• एनवायरमेंटल स्किल्स
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
• इंजीनियरिंग वर्कशॉप लैब
• फिजिक्स लैब 1
• केमेस्ट्री लैब
सेमेस्टर 2
• फिजिक्स 2
• मैथमेटिक्स 2
• इंग्लिश कम्यूनिकेशन
• इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
• बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक लैब
• फिजिक्स 2 लैब
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैब
सेमेस्टर 3
• मैथमेटिक्स 3
• ओओपीएस विद ++
• इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स
• एनालॉग एंड डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
• इलेक्ट्रिकल मशीन
• ओपन इलेक्टिव 1
• ओओपी लैब
• इंजीनियरिंग ग्राफिक्स लैब 2
• इलेक्ट्रिकल ड्राइव एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
सेमेस्टर 4
• मटेरियल्स टेक्नोलॉजी एंबेडेड ऑफ सिस्टम
• थ्योरी ऑफ मशीन
• इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल
• ओपन इलेक्टिव 2
• मटेरियल टेस्टिंग लैब
• एंबेडेड सिस्टम प्रोग्रामिंग लैब
• थ्योरी ऑफ मशीन लैब
सेमेस्टर 5
• मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी,
• फ्लूड मैकेनिक्स एंड मशीनरी
• रोबोटिक एंड कंट्रोल
• ओपन इलेक्टिव 3
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 1
• मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी लैब
• फ्लूड मैकेनिक एंड मशीनरी लैब
• रोबोटिक एंड कंट्रोल लैब
• माइनर प्रोजेक्ट 1
सेमेस्टर 6
• डिजाइन आफ मशीन एलिमेंट्स
• प्रोग्राम लॉजिक कंट्रोलर एंड एचएमआई
• हाइड्रॉलिक एंड नुमैटिक
• सीएडी/ सीएएम
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 2
• हाइड्रॉलिक एंड नुमैटिक लैब
• सीएडी/ सीएएम लैब
• पीएलसी एंड एनएचआई लैब
• माइनर प्रोजेक्ट 2
• इंडस्ट्रियल विजिट
सेमेस्टर 7
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• मेकाट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन
• डिस्ट्रीब्यूटर कंट्रोल सिस्टम
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 3
• मेकाट्रॉनिक्स लैब
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग लैब
• कंप्रिहेंसिव वाइवा
• मेजर प्रोजेक्ट 1
• समर इंटर्नशिप
सेमेस्टर 8
• थ्योरी ऑफ ऑटोमेशन प्रोग्राम इलेक्टिव 4
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 5
• माइनर प्रोजेक्ट 2
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : स्कोप
मेकाट्रोनिक्स में बीटेक करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं जिसमें मुख्य दो नौकरी और उच्च शिक्षा होती है। कोर्स पूरा कर छात्र निम्नलिखित पदों पर कार्य कर सालना 4 से 9 लाख रुपये कमा सकते हैं। जॉब प्रोफाइल और भर्तीकर्ता से संबंधित जानकारी छात्रों के लिए लेख में नीचे दी गई है।
जो छात्र मेकाट्रोनिक्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने बाद आगे और शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र दिए एक कोर्सेस कर सकते हैं। जो इस प्रकार है-
1. एमटेक मेक्ट्रोनिक्स
2. एमबीए
3. पीएचडी (मास्टर के बाद)
4. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
रिसर्चर - 5 से 6 लाख रुपये सालाना
रोबोटिक्स टेस्ट इंजीनियर - 3.5 से 5 लाख रुपये सालाना
एप्लिकेशन इंजीनियर - 4.5 से 5.5 लाख रुपये सालाना
ऑटोमेशन इंजीनियर - 6 से 7 लाख रुपये सालना
कंटेंट डेवलपर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
रिसर्च असिस्टेंट - 6 से 7.5 लाख रुपये सालाना
प्रोफेसर - 7 से 9 लाख रुपये सालाना
बीटेक इन मेक्ट्रोनिक्स : भर्तीकर्ता
1. टाटा
2. फोर्ड
3. नेक्सा
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।