बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र जिनकी रसायन पर अच्छी पकड़ है और केमिकल के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए बीई इन केमिकल इंजीनियरिंद एक अच्छा ऑप्शन है। भारत के कई टॉप कॉलेज इस कोर्स को ऑफर करते हैं और इसमें छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट के अवसर भी प्राप्त होता है। जो छात्र केमिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं वह इस लेख के माध्यम से कोर्स से संबंधित आवश्यक सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आईए आपको कोर्स के बारे में और बताएं।

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन केमिकल इंजीनियरिंग 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है और हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को केमिकल टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर रिप्रोसेसिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, टैक्सटाइल इंजीनियरिंग, पेपर इंजीनियरिंग और एनर्जी सिस्टम की ज्ञान के साथ लैब में प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। कोर्स को पूरा कर छात्र नौकरी कर सकते हैं और यदि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- जिस छात्र ने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहा है या अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाला है वह छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होगें।
- मुख्य विषय के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का ज्ञान आवश्यक है।
- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने वाला छात्र भी केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

छात्रों को बता दें की बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है। कमेकिल इंजीनियरिंग में बीई करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं प्रवेश परीक्षा में छात्रों द्वारा उनके प्रदर्शन के अनुसार प्राप्त अंकों के मुताबिक रैंक प्रदान की जाती है। इसी रैंक के अनुसार छात्रों को भारत के टॉप संस्थानों प्रवेश लेने का मौका प्राप्त होता है।

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई
2. एआईईईई
3. बीआईटीएसएटी
4. एआईएमई
5. वीआईटीईईई
6. एमयू ओईटी
7. एसआईएमईई

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए भारत में कई प्रकार से परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये परीक्षाएं संस्थान आधारित, राज्य आधारित और राष्ट्र आधारित होती है। जिसमें छात्र के द्वारा प्रदर्श के अनुसार प्राप्त रैंक के आधार पर उन्हें कॉलेज में सीट अलॉट की जाती है।

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद - 13,13,000 - रुपये
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़ - 1,59,000 रुपये
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) चंडीगढ़ - 58,000 रुपये
जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता - जानकारी उपब्ध नहीं
बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीएमएससीई) कर्नाटक - 1,17,000 रुपये
हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी चेन्नई - जानकरी उपलब्ध नहीं
महात्मा गांधी मिशन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मुंबई - 3,33,000 रुपये
राष्ट्रीय प्रबंधन समाधान संस्थान (निम्स) जयपुर - 72,000 रुपये
ओरियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ओआईएमटी) गुजरात - 1,30,000 रुपये
रायपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (आरआईटी) छत्तीसगढ़ - 1,36,000 रुपये
एसआरएम यूनिवर्सिटी कांचीपुरम - 2,50,000 रुपये
विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीटीयू) कर्नाटक - 1,14,000 रुपये

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : टॉप आईआईटी/एनआईटी कॉलेज और प्लेसमेंट पैकेज

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
पैकेज - 16.1 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
पैकेज - 16 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
पैकेज - 20.34 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
पैकेज - 10 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
पैकेज - 15 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
पैकेज - 13.16 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
पैकेज - 11 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
पैकेज - 15.52 लाख सालाना

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान त्रिची
पैकेज - 4.5 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी
पैकेज - 10 लाख सालाना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद
पैकेज - 15.5 लाख सालाना

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरतकल
पैकेज - 14.15 लाख सालाना

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला
पैकेज - 6.5 लाख सालाना

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल
पैकेज - 7.49 लाख सालाना

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : सिलेबस

सेमेस्टर 1
बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोइनफॉर्मेटिक्स
क्ररोशन इंजीनियरिंग
नैनोटेक्नोलॉजी
मेटालर्जी
प्रोसेस डिजाइनिंग, कंट्रोल एंड डेवलपमेंट
थर्मोडायनेमिक्स
पेपर इंजीनियरिंग
टैक्सटाइल इंजीनियरिंग

सेमेस्टर 2
प्लास्टिक इंजीनियरिंग
न्यूक्लियर रिप्रोसेसिंग
इंडस्ट्रियल गैस
क्ररोशन एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
केमिकल प्रोसेस मॉडलिंग
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
स्टडी ऑफ केमिकल रिएक्टर्स
इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री

सेमेस्टर 3
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री 1
प्रोसेस कैलकुलेशन
अप्लाइड मैथमेटिक्स 2
केमिकल इंजीनियरिंग थर्मोडायनेमिक्स 1
फ्लुएड फ्लो ऑपरेशन
केमिकल टेक्नोलॉजी
इंजीनियरिंग केमेस्ट्री 1
केमिकल इंजीनियरिंग लैब प्रैक्टिस

सेमेस्टर 4
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री 2
मैकेनिकल इक्विपमेंट्स डिजाइन
अप्लाइड मैथमेटिक्स 4
केमिकल इंजीनियरिंग, थर्मोडायनेमिक्स 2
सॉलिड फ्यूएड मैकेनिकल ऑपरेशन
इंजीनियरिंग 2
केमिकल इंजीनियरिंग लैब 3

सेमेस्टर 5
बिजनेस कम्युनिकेशन एंड एथिक्स
केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग 1
मास ट्रांसफर ऑपरेशन 1
हीट ट्रांसफर ऑपरेशन 1
इलेक्टिव - पाइपिंग इंजीनियरिंग, एडवांस्ड मैटेरियल्स साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन, कोलाइड एंड इंटरफेरेंस

सेमेस्टर 6
ट्रांसपोर्ट फिनोमिनन
केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग 2
मास ट्रांसफर ऑपरेशन 2
एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग,
इलेक्टिव- ऑपरेशनल रिसर्च , कंप्यूटेशनल फ्लुएड डायनॉमिक्स बायोटेक्नोलॉजी

सेमेस्टर 7
प्रोसेस इंजीनियरिंग
प्रोसेस इस्विपमेंट्स डिजाइन
प्रोसेस डायनेमिक एंड कंट्रोल
इलेक्टिव - क्ररोशन इंजीनियरिंग, पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन और मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट - सेमिनार

सेमेस्टर 8
एनर्जी सिस्टम डिजाइन
मॉडलिंग सिमुलेशन और ऑप्टिमाइजेशन
प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग और एंटरप्रन्योरशिप मैनेजमेंट
इलेक्टिव - टोटल क्वालिटी, मैनेजमेंट, पॉलीमर टेक्नोलॉजी, एडवांस प्रोसेस कंट्रोल, एडवलांस सेपरेशन टेक्नोलॉजी
प्रोजेक्ट/ लैब प्रैक्टिस/ सेमिनार

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन

टेक्निकल ऑपरेटर - 1 से 2 रुपये लाख सालाना
फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर - 2 सो 3 रुपये लाख सालाना
केमिकल इंजीनियरिंग - 3 से 4 रुपये लाख सालाना
साइट इंजीनियर - 3 से 4 रुपये लाख सालाना
डेवलपमेंट केमिकल इंजीनियर - 4 से 5 रुपये लाख सालाना
मैटेरियल इंजीनियर - 3 से 4 रुपये लाख सालाना
एनालिटिकल केमिस्ट - 4 से 5 रुपये लाख सालाना
एनर्जी मैनेजर - 6 से 7 रुपये लाख सालाना
क्वालिटी मैनेजर - 7 से 8 रुपये लाख सालाना
माइनिंग इंजीनियर - 7 से 8 रुपये लाख सालाना

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

1. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
2. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
3. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
4. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
5. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
6. कोल इंडिया लिमिटेड
7. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
8. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
9. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
11. श्लमबर्गर लिमिटेड
12. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
13. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
14. ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन
15. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
16. गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड
17. जॉनसन मैथी
18. दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कार्पोरेशन लिमिटेड
19. एस्सार ऑयल लिमिटेड
20. प्रोफाइल पॉलीमर्स लिमिटेड
21. गजप्रोम इंडस्ट्रीज
22. निप्पॉन पेंट्स

बीई इन केमिकल इंजीनियरिंग : स्कोप

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन केमिकल इंजीनियरिंग के हाई डिमांड कोर्स है जिसे भारत ते टॉप संस्थानों द्वारा करवाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद अधिकतर बच्चों को प्लेसमेंट प्राप्त होती है। इसके अलावा जो उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है वह ऊपर दिए गए भारत और विदेश के टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट देख सकते हैं। इन कंपिनियों में उम्मीदवार सालाना 3 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

जो उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर यानी एमई कर सकते हैं और एमई पूरी कर वह खुद को पीएचडी में इनरोल कर सकते हैं। पीएचडी कर उम्मीदवरा भारत के टॉप शैक्षिक संस्थानों में पढ़ाने योग्य माना जाता है।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesबीटेक इन मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

deepLink articlesबीई इन सिविल इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस और टॉप कॉलेज के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Engineering in Chemical Engineering is a 4 year undergraduate program that students can pursue after 12th. Which is divided into 8 semesters according to the semester system. Each semester is of 6 months and examination is conducted after every semester. In this course, students are also provided with the knowledge of chemical technology, nuclear reprocessing, biomedical engineering, textile engineering, paper engineering and energy systems and practice in the lab.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+