डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन एंसिएंट हिस्ट्री एक शोध आधारित डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है। प्राचीन इतिहास में पीएचडी उम्मीदवारों को इतिहास, राजनीति, संस्कृति और पुरानी सभ्यताओं के रहने की स्थिति के बारे में जानने में मदद करता है। पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री तीन वर्षीय डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है जिसे उम्मीदवारों के लिए प्राचीन इतिहास में विशेषज्ञता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर एंसिएंट हिस्ट्री में पीएचडी करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में एंसिएंट हिस्ट्री में पीएचडी करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।
• कोर्स का नाम- डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन एंसिएंट हिस्ट्री
• कोर्स का प्रकार- डॉक्टरेट डिग्री
• कोर्स की अवधि- 3 साल
• एलिजिबिलिटी- मास्टर डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम
• कोर्स फीस- लगभग 5,000 से 10,00,000 तक
• अवरेज सैलरी- 3 से 15 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- एसोसिएट लेक्चरर, एडिटर, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट, डेटा हिस्ट्री एनालिस्ट, करिकुलम डिजाइन कंसल्टेंट, आर्कियोलॉजिस्ट, रिसर्चर, जूनियर रिसर्च फेलो, इतिहासकार आदि।
• टॉप रिक्रूयर्ट फिल्ड- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), राष्ट्रीय विरासत एजेंसियां, भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), सरकारी संग्रहालय, सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालय आदि।
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• इच्छुक उम्मीदवार के पास एंसिएंट हिस्ट्री से संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन या एम.फिल की डिग्री होनी चाहिए।
• पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है।
• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% अंकों की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
• इसके साथ ही, उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम में भी विश्वविद्यालय के मानकों तक स्कोर करना होता है, जो या तो विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं या यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं द्वारा आयोजित की जाती हैं।
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री: एडमिशन प्रोसेस
किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद पर्सनल इंट्रव्यू होता है और यदि उम्मीदवार उसमें अच्छा स्कोर करते हैं, तो उन्हें स्कोलरशिप भी मिल सकती है।
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है
चरण 1: रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
- ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम
- यदि उम्मीदवार पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
- बता दें कि पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री के लिए एडमिशन प्रोसेस सीएसआईआर यूजीसी नेट, सीईटी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता एम. फिल प्रवेश परीक्षा जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।
चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।
चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट
- एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
- इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें डॉक्टरेट स्तर पर एंसिएंट हिस्ट्री का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री: सिलेबस
फर्स्ट ईयर
- अनुसंधान पद्धति और थीसिस लेखन
- इतिहासलेखन
- विचारों का इतिहास
सेकेंड ईयर
- भारतीय इतिहास में वाद-विवाद
- डिसर्टेशन
- तकनीक और थीसिस लेखन पद्धति का अध्ययन
थर्ड ईयर
- इतिहास और लिखित इतिहास के लेखन का अध्ययन
- अध्ययन और अवधारणाएं
- ऐतिहासिक संघर्षों का अध्ययन
- प्रस्ताव और मूल्यांकन
कॉलेज फक्लटी आमतौर पर छात्रों को उनके स्वतंत्र शोध कार्य में सहायता करते हैं, जबकि अधिक अनुभव प्राप्त करने के लिए छात्र सहायक के रूप में अपने प्रोफेसरों के अधीन काम करना चुन सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें इस बात की बेहतर समझ होगी कि पीएचडी पूरी करने के बाद अगर वे प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो उन्हें किस तरह का काम करना होगा।
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- महिलाओं के लिए मीनाक्षी कॉलेज- फीस 6000
- जादवपुर विश्वविद्यालय- फीस 8000
- तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ- फीस 1,21,000
- लखनऊ विश्वविद्यालय- फीस 19,880
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय- फीस 6090
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- फीस 47,100
- राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय- फीस 36,500
पीएचडी इन एंसिएंट हिस्ट्री: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- आर्केलॉजिस्ट- सैलरी 8.50 लाख
- आर्केविस्ट- सैलरी 2.30 लाख तक
- जेनेलॉजिस्ट- सैलरी 4.49 लाख
- करेटर- सैलरी 5.80 लाख
- असोसिएट लक्चरर- सैलरी 5 लाख
राज्य सभा के महासचिवों की सूची (Secretary General of the Rajya Sabha)