साइकेट्रिक और मेंटल हेल्थ नर्सिंग में फ्री सर्टिफिकेट कोर्स

ऑनलाइल के इस समय में छात्र अधिक से अधिक कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन मोड में करने की इच्छा रखते हैं। इस कोर्सेस में छात्रों को सबसे अधिक फायदा ये होता है कि छात्र अपने अन्य फूल टाइम कोर्सेस के साथ कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं है। आज के इस दौर में न केवल सर्टिफिकेट कोर्स बल्कि कई संस्थानों द्वावा डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी ऑनलाइन ऑफर करने लेगे हैं। ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत लंबे समय पहले हो गई थी लेकिन सबसे अधिक इन कोर्सेस को महत्व कोरोना के दौरान मिला था और अब लगातार इनका महत्व बढ़ता जा रहा है। किसी विशेष क्षेत्र में नहीं अब ऑनलाइन कोर्स आप हर क्षेत्र में कर सकते हैं चाहें वह वोकेशनल कोर्स हो, इंजीनियरिंग कोर्स हो, मेडिकल और पैरामेडिकल संबंधित या स्किल कोर्स हो। आपको हर क्षेत्र में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त होंगे जो आपकी नॉलेज को बढ़ाने में सहायत होंगे।

ऑनलाइन कोर्स की सबसे खास बात ये होती है कि इसें कोर्स का एक लेवल होता है, जैसे बिगनर्स, इंटरमीडिएट और एडवांस। छात्र अपने अनुसार किसी भी लेवल का कोर्स कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पैरामेडिकल के साइकेट्रिक और मेंटल हेल्थ नर्सिंग से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताएं। जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। जिन छात्रों को अपनी स्किल्स को अधिक से अधिक डेवलप करना पसंद है और हर क्षेत्र की नॉलेज प्राप्त करने की इच्छा होती है उनके लिए तो ये एक बेहतरीन ऑप्शन है और इसमें सोने पर सुहागा वाली बाते ये है कि कई कोर्स आप फ्री में कर सकते हैं। जिसमें आपको ज्ञान भी प्राप्त होगी और उसके लिए कोई शुल्क भी अदा नहीं करना पढ़ेगा।

साइकेट्रिक और मेंटल हेल्थ नर्सिंग में फ्री सर्टिफिकेट कोर्स

साइकेट्रिक और मेंटल हेल्थ नर्सिंग से संबंधित टॉप सर्टिफिकेट

स्कित्सोफ्रिनिया
अवधि - 5 सप्ताह
संस्थान - कौरसेरा (Wesleyan विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

द साइकोलॉजी ऑफ इमोशन एंड इंट्रोडक्शन टू एंबोडिड काग्निशन
अवधि -5 सप्ताह
संस्थान - Edx (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

एबल-माइंडि: मेंटल हेल्थ एंड पीपल विद इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी
कोर्स 5 सप्ताह
संस्थान - Edx (यूक्यू ब्रिस्बेन)
कोर्स की फीस - फ्री

अंडरस्टैंडिंग डिप्रैशन एंड लो मोड इन यंग पीपल
अवधि - 5 सप्ताह
संस्था - फ्यूचरलर्न (रीडिंग यूनिवर्सिटी)
कोर्स की फीस - फ्री

पोस्ट ट्रोमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर इन द ग्लोबल कॉन्टेक्स्ट (PTSD)
अवधि 4 सप्ताह
संस्थान - फ्यूचरलर्न (यूओएफजी)
कोर्स की फीस - फ्री

इंट्रोडक्शन टू बिहेवियरल एक्टिवेशन फॉर डिप्रेशन
अवधि - 3 सप्ताह
संस्थान - फ्यूचरलर्न (यॉर्क विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

अंडरस्टैंडिंग सुसाइड एंड सुसाइड प्रीवेंशन स्टडीज इन ग्लोबल कॉन्टेक्स्ट
संस्थान - फ्यूचरलर्न (एआरयू कैम्ब्रिज)
कोर्स की फीस - फ्री
अवधि - 3 सप्ताह

इंटीग्रेटिंग केयर: डिप्रेशन एंग्जाइटी एंड फिजिकल इलनेस
अवधि - सप्ताह
संस्थान - फ्यूचरलर्न (किंग्स कॉलेज, लंदन)
कोर्स की फीस - फ्री

सर्पोटिंग विक्टिम्स ऑफ डोमेस्टिक वायलेंस
अवधि - 3 सप्ताह
संस्था - फ्यूचरलर्न (शेफील्ड यूनिवर्सिटी)
कोर्स की फीस - फ्री

ऐड्रेसिंग पोस्टनैटन डिप्रैशन एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल
अवधि - 3 सप्ताह
संस्थान - फ्यूचरलर्न (एक्सेटर विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

मैनेजिंग स्टडीज : स्ट्रेस एंड मेंटल हेल्थ यूनिवर्सिटी
अवधि - 2 सप्ताह
संस्थान - एडएक्स (कर्टिन विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

मैनेजिंग मेंटल हेल्थ एंड स्ट्रेस
अवधि - 2 सप्ताह
संस्था - फ्यूचरलर्न (कोवेंट्री विश्वविद्यालय)
कोर्स की फीस - फ्री

यूथ मेंटल हेल्थ - सपोर्टिंग यंग पीपल यूजिंग ट्रामा एंड इनफॉर्म्ड प्रैक्टिस
अवधि - 2 सप्ताह
संस्थान - फ्यूचरलर्न (मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन)
कोर्स की फीस - फ्री

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The most important thing about online courses is that it has a level of course, such as beginners, intermediate and advanced. Students can do any level course according to their convenience. It also includes paramedical courses, in which we will tell you about online certificate courses in psychiatric and mental health nursing.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+