कक्षा 12वीं के बाद डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, योग्यता, फीस, कॉलेज और जॉब

डेंटल हाइजीन एक विशेष मूद्दा है, आज के समय को देखते हुए सभी को अपनी डेंटल हाइजीन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके दांतों की अच्छी देखभाल के लिए हम अस्कर डेंटल हाइजीनिस्ट या डेंटल डॉक्टर के पास ही भागते हैं। दांतों से संबंधित हर समस्या का उपाय देना इनका कार्य होता है। जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद मेडिकल से संबंधित किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं और वो भी मुख्य तौर पर डिप्लोमा कोर्स में वह छात्र डेंटल हाइजीन कोर्स कर सकते हैं ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है और इस क्षेत्र की डिमांड भी अधिक है। आइए आपको कोर्स के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कोर्स की फीस, टॉप कॉलेज, सिलेबस और करियर ऑप्शन आदि के बारे में बताएं।

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन कोर्स 2 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जिसमें छात्रो कें दांतों से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी विस्तार में दी जाती है। कोर्स के माध्यम से छात्रों ओक एक पेशलर डेंटल हाइजीनिस्ट के तौर पर कार्य करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि वह अपना करियर बना सकें और सालाना अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र अपनी इच्छा अनुसार नौकरी भी कर सकता है और चाहें तो इसमें उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकता है। छात्रों की सहयाता के लिए रोजगार और भर्तीकर्ता से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

कक्षा 12वीं के बाद डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा कैसे करें, जानिए कोर्स, योग्यता, फीस, कॉलेज और जॉब

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: योग्यता
- डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा प्रोग्राम करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस विषय में पास करनी अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए साइंस के मुख्य विषयों पीसीबी का ज्ञान अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। उन्हें प्रवेश के लिए केवल 45 प्रतिशत अंक की आवश्यकता है।
- प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।
- कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: प्रवेश प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन - प्रेवश चाहें मेरिट आधारित हो या प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों को संस्थान या परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर करना ही होगा। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।

आवेदन - छात्रों को खुद को रजिस्टर आवेदन प्रक्रिया के लिए लॉगिन करना है और आवश्यक सारी जानाकारी देनी है।
आवश्यक जानकारी - व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, शैक्षिक जानकारी, बैंक खाता का विवरण आदि।

डॉक्यूमेंट - आवेदन फॉर्म में आवश्यक सभी जानकारी भरने के बाद छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं।

डॉक्यूमेंट्स की सूची -
• फोटो
• हस्ताक्षर
• अंगूठ के निशान
• कक्षा 10वीं और 12 की मार्कशीट
• जाति प्रमाण पत्र आदि।

मेरिट - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थानों द्वारा कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसके अनुसार छात्र कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करते हैं।

प्रवेश परीक्षा - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रैंक प्राप्त होती है, जिसके अनुसार उन्हें संस्थान अलॉट किए जाते हैं।

वैरिफिकेशन - मेरिट और प्रवेश के आधार पर चुने गए छात्रों को अपने संबंधित संस्थान में जाकर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फीस सबमटि कर प्रवेश प्राप्त होता है।

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: सिलेबस

• एनॉटमी जनरल एंड डेंटल
• फिजियोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी- जनरल एंड डेंटल 1
• पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी
• फिजियोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी, जनरल एंड डेंटल 2
• फूड एंड न्यूट्रिशन
• डेंटल मैटेरियल्स
• डेंटल हाइजीन एंड ओरल प्रोफिलैक्सिस
• डेंटल हेल्थ एजुकेशन
• कम्युनिटी पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री
• प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री
• डेंटल एथिक्स एंड जूरिप्रूडेंस- ओरियंटेशन एंड डेंटिस्ट्री

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: टॉप कॉलेज

1. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
2. दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
3. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
4. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम
5. पटना डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: सरकारी कॉलेज

1. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ - 58,500 रुपये
2. पटना डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बांकीपुर - 1,000 रुपये
3. तमिलनाडु गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चेन्नई - 6,36,000 रुपये
4. महर्षि मार्कंडेश्वर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च अंबाला - 1,15,800 रुपये
5. बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल पटना - 5,00,000 रुपये
6. हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज सिरमौर - 91,300 रुपये
7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी - 10,000 रुपये
8. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ - 1,10,000 रुपये
9. जे.एन. मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ - 1,000,00 रुपये
10. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुंबई - 1000 रुपये
11. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज तिरुवनंतपुरम - 5,000 रुपये
12. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज श्रीनगर - 5000 रुपये

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: प्राइवेट कॉलेज
1. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर - 5,80,000 रुपये
2. ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बैंगलोर - 2,40,000 रुपये
3. एचकेई सोसाइटी का एस. निजलिंगप्पा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च, गुलबर्गा - 6,50,000 रुपये
4. रागस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई - 10,300 रुपये
5. पीपुल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल - 2,05,000 रुपये
6. स्वामी देवी दयाल अस्पताल और डेंटल कॉलेज, पंचकुला - 1,20,000 रुपये
7. बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली - 2,25,000 रुपये

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: स्कोप
कक्षा 12वीं रके डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा प्रोग्राम कर छात्र नौकरी कर सकते हैं जिससे संबंधित जानकारी छात्रों के लिए नीचे दी गई है।

जो छात्र कोर्स पूरा कर उच्च शिक्षा के प्राप्तत करना चाहते हैं वह छात्र कोर्स पूरा कर लिटेरल एंट्री के माध्य्यम से बीडीएस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होगा और इस बात की भी ध्यान देना होगा की कौन-कौन से संस्थान लेटरल एंट्री प्रदान करते हैं।

इसके बाद छात्र मास्टर प्रोग्राम और पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं। या फिर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: भर्तीकर्ता
• मैक्स हेल्थकेयर
• डॉ. गर्ग का मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक
• एचसीएल हेल्थकेयर क्लिनिक नोएडा
• फोर्टिस अस्पताल
• डेंटप्लाई इंडिया
• डेंटल लैब एक्सपो-इंडिया
• सेप्टोडोंट हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
• शाह डेंटल
• कोरोना डेंटल लैब

डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन: जॉब प्रोफाइल और वेतन
• डेंटल हाइजीनिस्ट - 2 से 8 लाख रुपये सालाना
• डेंटल असिस्टेंट - से 5 लाख रुपये सालाना
• डेंटल लैबोरेट्री टेक्निशियन - 2 से 5 लाख रुपये सालाना
• नर्सिंग असिस्टेंट - 1.5 से 4 लाख रुपये सालानाॉ

deepLink articlesRepublic Day Prade 2023: गणतंत्र दिवस परेड का इतिहास और महत्व

deepLink articlesप्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है, जानिए इतिहास और महत्व

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Dental hygiene is a special issue, in today's time everyone needs to pay attention to their dental hygiene. Students who want to take admission in any medical related course after class 12th and that too mainly in Diploma course, those students can do Dental Hygiene course, it is a good career option. This is a 2 years undergraduate course, in which information about all aspects related to teeth is given.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+