डिप्लोमी इन एनेस्थीसिया 2 साला का प्रोग्राम है जिसे कक्षा 12वीं का बाद किया जा सकता है। कोर्स में छात्रों को एनेस्थीसिया के बारे में सारी जानकारी दी जाती है जिसमें एनेस्थीसिया दिए जाने से पहले की तैयारी के साथ उसके बाद की केयर तक की जानकारी शामिल है। एनेस्थीसिया उन मरीजों को दिया जाता है जिनकी सर्जरी होनी होती है। इस प्रोसेस को डॉक्टर और सर्जन द्वारा नहीं किया जा सकता है ये कार्य केवल एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट द्वारा ही किया जाता है। इस लिए हेल्थ केयर सेक्टर में इसका महत्व अधिक है।
इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को हर तरह के रोगियों के लिए कार्य करने के लिए ट्रेन किया जाता है। जिसके माध्यम से वह अधिकतम सुरक्षा और दर्द रहित प्रक्रिया का सुनिश्चित कर सकें। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 6 हजार से 5 लाख तक जा सकती है। इस कोर्स को पूरा कर छात्र किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में कार्य कर सालाना 3 लाख से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र बीएससी जैसे कोर्सेस में प्रवेस ले सकते हैं।
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र, बोर्ड परीक्षा देने वाला छात्र या परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- साइंस में छात्रों को पीसीबी यानी फिजिस्ट, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
- एमबीबीएस या फार्मा की डिग्री प्राप्त छात्र जिसके कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो वी भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को कोर्स में आवेदन करने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत प्राप्त करने अनिवार्य है। तभी वह कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे।
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : प्रवेश प्रक्रिया
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया में प्रवेश छात्र मेरिट के आधार पर ले सकते हैं और प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी। मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर ही छात्रों को संस्थान में प्रवेश प्राप्त हो सकता है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को नीट की परीक्षा में शामिल होना होगा। नीट परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर छात्रों को संस्थान में प्रवेश प्राप्त होता है।
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• अप्लाइड हुमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
• फिजियोलॉजी ऑफ एनेस्थीसिया
• फार्मोकोलॉजी ऑफ एनेस्थीसिया
• पोस्ट एनेस्थीसिया केयर रूम
सेमेस्टर 2
• इंट्रोडक्शन टू एनेस्थीसिया
• मेटाबॉलिक रिस्पांस टो स्ट्रेस एंड ट्रॉमा
• बायोकेमेस्ट्री
• डिफेंसिव एनेस्थीसिया
सेमेस्टर 3
• कंप्यूटर इन एनेस्थीसिया
• कंप्यूटर इन एनेस्थीसिया
• एनेस्थीसिया पोस्चर
• एनेस्थीसिया टेक्निक्स
• क्रॉनिक पेन थेरेपी
सेमेस्टर 4
• कार्डियोवैस्कुलर फार्माकोलॉजी
• थर्ड वर्ल्ड एनेस्थीसिया
• नेओनॅताल रिससिटैशन
• पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : कॉलेज और फीस
1. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर - 48,330 रुपये
2. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली - 15,450 रुपये
3. लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, मुंबई - 1,03,000 रुपये
4. अलीराग मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ - 5,00,000 रुपये
5. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद - 6,000 रुपये
6. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर - 14,40,000 रुपये
7. एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ - 43,000 रुपये
8. महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस - 15,000 रुपये
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
• असिस्टेंट एनेस्थिसियोलॉजिस्ट - 10 से 12 लाख रुपये सालाना वेतन
• सर्जन - 8 से 12 लाख रुपये सालाना वेतन
• मेडिकल कंसलटेंट - 2 से 3 लाख रुपये सालाना वेतन
• नर्स एनेस्थेटिक - 6 से 7 लाख रुपये सालाना वेतन
• एनेस्थीसिया टेक्निशियन - 2 से 3 लाख रुपये सालाना वेतन
• पीडियाट्रिशियन - 7 लाख रुपये सालाना वेतन
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : भर्तीकर्ता
1. सरकारी अस्पताल
2. प्राइवेट अस्पताल
3. क्लिनिक
डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया : स्कोप
एनेस्थीसिया में डिप्लोमा कोर्स पूरा कर छात्र अस्पतालों और क्लिनिक में नौकरी कर सकते हैं और सालाना अच्छा वेतन कमा सकते हैं। इसके अलावा छात्रों के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी एक अच्छा अवसर होता है। जो छात्र डिप्लोमा करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं वह नीचे दिए कोर्सेस में से कोई कोर्स कर सकते हैं।
1. बीएससी इन रेडियो इमेजिंग
2. बीएससी इन एनेस्थीसिया
3. बीएससी इन न्यट्रिशन
4. एमएससी (संबंधिक विषय में बैचलर के बाद)
5. पीएचडी (संबंधित विषय में मास्टर के बाद)
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।