बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज, जॉब और करियर स्कोप के बारे में

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग जिसे शॉर्ट में बीई भी कहा जाता है, इंजीनियरिंग संबंधि कई कोर्स में स्पेशलाइजेशन ऑफर करता है। आज हम आपको बीई इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बताएं। बीई इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के आधर पर ही लिया जा सकता है। इस कोर्स में प्रेवश के लिए हर साल लाखों छात्र संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि भारत के टॉप संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर सकें।

मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स मैकेनिकल और इलेक्ट्रोनिक्स का एक मिश्रण है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के लिए दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुलते हैं। कोर्स की अवधि अन्य इंजीनियरिंग कोर्स के जैसे 4 साल की है और इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। कोर्स को पूरा कर उम्मीदवार हर साल 3 से 8 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं या फिर उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दें। ताकि कक्षा 12वीं के बारे आप आसानी से अपने अनुसार कोर्स का चयन कर सकें और जान सकें की आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज, जॉब और करियर स्कोप के बारे में

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी।
- 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को पीसीएम विषयों के साथ अंग्रेजी भाषा के विषय का ज्ञान प्राप्त होना भी अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने है और आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यू जेईई
4. बीआईटीएसएटी
5. एमएचटी सीईटी

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

आईआईटी बॉम्बे
कोर्स की फीस - 1.15 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज -18 लाख

आईआईटी दिल्ली
कोर्स की फीस - 1.16 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 16 लाख

आईआईटी कानपुर
कोर्स की फीस - 1.13 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 13 लाख

एनआईटी राउरकेला
कोर्स की फीस - 1.70 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 12 लाख

आईआईटी गुवाहाटी
कोर्स की फीस - 1.14 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 14 लाख

एमएस रमैया स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज
कोर्स की फीस - 1.50 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7 लाख

आईआईटी रुड़की
कोर्स की फीस - 1.57 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7.8 लाख

आईआईटी मद्रास
कोर्स की फीस - 1.09 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 12 लाख

दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 1.61 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7 लाख

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
कोर्स की फीस - 1.73 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6 लाख

आईआईटी खड़गपुर
कोर्स की फीस - 82,000
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 7 लाख

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 1.60 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 5 लाख

जैन विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 1.97 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 5.5 लाख

बिट्स पिलानी
कोर्स की फीस - 1.45 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज- 6 लाख

आईआईटी हैदराबाद
कोर्स की फीस - 1.82 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6.85 लाख

अन्ना विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 50,000
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6 लाख

एनआईटी त्रिची
कोर्स की फीस - 1.49 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6.20 लाख

आईआईटी बीएचयू
कोर्स की फीस - 84,191
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 6.50 लाख

जादवपुर विश्वविद्यालय
कोर्स की फीस - 3,000
औसत प्लेसमेंट पैकेज- 10 लाख

यूईएम कोलकाता
कोर्स की फीस - 1.61 लाख
औसत प्लेसमेंट पैकेज - 5 लाख

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : विदेश के कॉलेज
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - 17 लाख
कोलंबिया विश्वविद्यालय - 18 लाख
येल यूनिवर्सिटी - 16 लाख
सिडनी विश्वविद्यालय - 8 लाख
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय - 8 लाख
तकनीकी विश्वविद्यालय म्यूनिख - 7 लाख
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय - 10 लाख
क्वीन्स यूनिवर्सिटी - 12 लाख
इलिनोइस विश्वविद्यालय - 11 लाख
इंपीरियल कॉलेज - 15 लाख

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• मैथमेटिक्स
• फिजिक्स
• बेसिक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• बेसिक प्रोग्रामिंग

सेमेस्टर 2
• इंजीनियरिंग मकैनिक्स
• एनवायरनमेंट एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग
• बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग ड्राइंग

सेमेस्टर 3
• व्हीकल डायनॉमिक्स एंड डिजाइन ऑफ ऑटोमेटिव ट
• मकैनिक ऑफ सॉलिड
• एलिमेंट एंड प्रिंसिपल ऑफ डिजाइन
• कीनेमेटीक्स ऑफ मशीन

सेमेस्टर 4
• माइक्रोप्रोसेसर एंड इंटरफेरंस
• डिजाइन थिंकिंग
• एलिमेंट्री मशीन डिजाइन
• मटेरियल एंड प्रोसेस ऑफ डिजाइन

सेमेस्टर 5
• क्रिएटिव इंजीनियरिंग डिजाइन
• इंट्रोडक्शन टू एर्गोनॉमिक्स
• जियोमेट्रिक्स एंड सॉलिड मॉडलिंग
• मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस

सेमेस्टर 6
• सस्टेनेबल डिजाइन
• प्रोडक्ट डिजाइन
• थर्मोफ्लुएड
• सिमुलेशन लेबोरेटरी

सेमेस्टर 7
• बिजनेस रिसर्च मेथाडोलॉजी
• डिजाइन वर्कशॉप
• सेमिनार एंड टेक्निकल राइटिंग 1

सेमेस्टर 8
• रिसर्च प्रोजेक्ट इलेक्टिव
• सेमिनार एंड टेक्निकल राइटिंग 2
• शॉर्ट टर्म इंडस्ट्रियल रिसर्च एक्सपीरियंस

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर - 4 से 8 लाख रुपये सालना
डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर - 3 से 5 लाख रुपये
इलैक्ट्रोमेकैनिकल इंजीनियर - 3 से 7 लाख रुपये
प्रोजेक्ट मैनेजर - 5 से 6 लाख रुपये
क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर - 6 से 7 लाख रुपये
परचेज मैनेजर - 5 लाख रुपये
आर्किटेक्ट - 5 से 6 लाख रुपये
ऑर्गेनाइजेशनल कंसलटेंट - 4 से 5 लाख रुपये
इंडस्ट्रियल इंजीनियर - 5 से 7 लाख रुपये

बीई मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : स्कोप
मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों को मैकेनिकल और इलैक्ट्रनिक्स दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा छात्रों के पास हमेशा उच्च शिक्षा प्राप्त करने का ऑप्शन रहता है। नौकरी करने वाले छात्र ऊपर दिए गए पदों पर कार्य कर सालाना अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर को भारत के साथ-साथ कई अन्य विदेशी कंपनियों में रोजगार प्राप्त हो सकता है।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने का चुनाव करने वाले छात्र कोर्स पूरा कर एमई और एमटेक जैसे विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि वह चाहें तो फिल्ड बदलर कर एमबीए के लिए भी जा सकते हैं। संबंधित क्षेत्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर छात्र पीएचडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और एक प्रोफेसर के तौर पर सालाना 7 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Mechatronics is a mix of engineering course and electronics. After doing this course, employment opportunities open up for the students in both the fields. The duration of the course is 4 years like other engineering courses and this course is divided into 8 semesters. After completing the course, candidates can earn a salary of Rs 3 to 8 lakh per annum or can go for higher education. Let us give you other important information about the course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+