बीई माइनिंग इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे मे

बीई इन माइनिंग इंजीनियरिंग 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे छात्रों की सहायता के लिए सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से बांटा गया है। इस कोर्स में 8 सेमेस्टर है, हर सेमेस्टर 6 माह का है जिसके अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। माइनिंग इंजीनियरिंग की कोर्स फीस 2 लाख से 8 लाख तक जा सकती है। ये कोर्स ऑफर करने वाले संस्थान पर निर्भर करती है और उसके प्रकार पर भी। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस अधिक होती है।

माइनिंग इंजीनियरिंग में छात्रों को कैलकुलेस, अर्थ प्रोसेसेस, स्टैटिस्टिक, इकोनामिक एनालिसिस, मीनरल इवैल्यूएशन, माइन वेंटिलेशन, फील्ड मैपिंग, सॉइल मकैनिक्स, स्ट्रेंथ ऑफ मेटेरियल, थर्मोडायनेमिक्स, टेक्निकल राइटिंग, माइन सिस्टम और सॉइल मकैनिक्स जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों पीएचडी तक उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और किसी विश्वविद्याल्य में प्रोफेसर के पद पर भी पढ़ा सकते हैं इसके अलावा छात्र भारत के किसी भी बड़े संस्थान में नौकरी कर 4 से 20 लाख रुपये कमा सकते हैं। आइए आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से बताएं।

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे मे

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस के पीसीएम विषय यानी की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होने अनिवार्य है।
- साइंस के विषयों के साथ छात्र को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त होना अनिवार्य है।
- कोर्स की करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को 12वीं कक्षा में कम के कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। (अन्य प्रवेश परीक्षओं के लिए)
- जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की एआईआर रैंक के साथ कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। (एनटीए द्वारा 2023 में होने वाली जेईई परीक्षा के लिए जारी सूचना)
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है।
- कोर्स में प्रवेश के समय छात्रों की आयु 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकत आयु 23 वर्ष ।

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस (JEE Mains)
2. जेईई एडवांस (JEE Advance)
3. डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
4. वीआईटीईईई (VITEEE)
5. एसआरएमजेईई (SRMJEE)
6. केईएएम (KEAM)

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी गुवाहाटी - 2,05,000 रुपये
2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल वारंगल - 78,500 रुपये
3. गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज गोवा - 267,750 रुपये
4. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली - 1,61,000 रुपये
5. आचार्य प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक - 1,88,000 रुपये
6. RTMNU नागपुर - राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय महाराष्ट्र - 1,34,000 रुपये
7. वनस्थली विश्वविद्यालय राजस्थान - 1,18,000 रुपये
8. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान तमिलनाडु - 1,66,000 रुपये
9. आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मध्य प्रदेश - 2,08,000 रुपये
10. उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद - 11,900 रुपये
11. बल्लारपुर प्रौद्योगिकी संस्थान महाराष्ट्र - 3,40,000 रुपये

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : विदेश के टॉप कॉलेज

1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) - 39,33,319 रुपये
2. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय - 30,81,000 रुपये
3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - 36,53,902 रुपये
4. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैल्टेक) - 42,50,000 रुपये
5. टेक्सास विश्वविद्यालय - 33,39,163 रुपये
6. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी - 38,89,680 रुपये
7. इंपीरियल कॉलेज लंदन - 40,00,000 रुपये

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : महत्वपूर्ण पुरस्तकें

प्रिंसिपल ऑफ कोल माइनिंग - आरडी सिंह
सर्विस माइनिंग - जी.बी मिश्रा
एलिमेंट ऑफ माइनिंग एंड टेक्नोलॉजी वॉल्यूम 1,2,3 - डीजे देशमुख
माइंड डाइजेस्ट - एलसी काकू

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : सिलेबस

सेमेस्टर 1
इंट्रोडक्शन
अर्थ प्रोसेसेस
कैलकुलेस
जनरल
कॉलेज इंग्लिश
जनरल

सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन
कैलकुलेस
जनरल
कॉलेज इंग्लिश
सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज
कॉलेज इंग्लिश

सेमेस्टर 3
जनरल
कैलकुलेस
स्टैटिस्टिक
सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज

सेमेस्टर 4
सर्विस एंड मैप प्रिपरेशन
इकोनामिक एनालिसिस
जनरल
अर्थ क्रस्ट
फ्लूएड

सेमेस्टर 5
जिओ- स्टैटिस्टिक्स एंड मीनरल इवैल्यूएशन
एक्सप्लोरेशन एंड फील्ड मैपिंग
स्ट्रेंथ ऑफ मेटेरियल
थर्मोडायनेमिक्स
टेक्निकल राइटिंग

सेमेस्टर 6
माइन सिस्टम
सॉइल मकैनिक्स
रॉक मकैनिक्स
मीनरल डिपॉजिट
स्ट्रक्चर
ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस

सेमेस्टर 7
• सीनियर डिजाइन 1
• एनवायरमेंटल इश्यूज
• अप्लाइड एनालिसिस
• टेक्निकल इलेक्टिव
• माइन वेंटिलेशन
• ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस

सेमेस्टर 8
• मीनरल एंड नेचुरल रिसोर्सेस लॉ
• अप्लाई जिओ-मकैनिक
• सीनियर डिजाइन 2
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन

1. माइनिंग इंजीनियर - 3 से 15 लाख रुपये
2. लीड इंजीनियर - 6 से 11 लाख रुपये
3. साइट मैनेजर - 2 से 15 लाख रुपये
4. डिप्टी मैनेजर - 4 से 20 लाख रुपये
5. लेक्चरर - 2 से 9 लाख रुपये

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

1. खनन तेल और गैस उद्योग
2. हिन्दुस्तान जिंक लि
3. खनन परामर्श
4. भारतीय खान ब्यूरो
5. राजस्थान राज्य खान और खनिज लिमिटेड
6. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
7. अदाणी माइनिंग प्रा. लिमिटेड
8. कोल इंडिया लिमिटेड
9. केयर्न एनर्जी
10. मैक्किंज़े
11. गुजरात खनिज विकास निगम
12. कोयला और खनिज खदानें
13. आर एंड डी लैब्स और फर्म
14. टीसीएस
15. वेदान्त

बीई माइनिंग इंजीनियरिंग : स्कोप

माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों को माइनिंग के सभी पहलुओं के बारे में ज्ञान दिया जाता है और एक पेशेवर के तौर पर तैयार किया जाता है। ताकि छात्रों को आगे रोजगार प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र इस विषय की पढ़ाई करने के बाद सालाना 4 से 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

माइनिंग इंजीनियरिंग विषय में बीई करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते है। उच्च शिक्षा छात्रों के लिए और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। जिन कोर्स में छात्र आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं वह इस प्रकार है-

1. एमई इन माइनिंग इंजीनियरिंग
2. एमटेक
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम
4. एमफिल
5. पीएचडी

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BE in Mining Engineering is a 4 year undergraduate course which is divided through semester system to help the students. In Mining Engineering, students are exposed to various topics like Calculus, Earth Processes, Statistics, Economic Analysis, Mineral Evaluation, Mine Ventilation, Field Mapping, Soil Mechanics, Strength of Materials, Thermodynamics, Mine Systems and Soil Mechanics.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+