टेलीकॉम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कई नए अवसर खुल रहे हैं। भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां है जो टेनीकॉम इंजीनियर को रोजगार के अवसर प्रदान करती है। दिन पर दिन टेलीकॉम का क्षेत्र तेजी से वृद्धि कर रहा है। टेलीकॉम, नेटवर्क आदि आज सभी के लिए महत्वपूर्ण है। इसके बिना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं चल सकता है। लोगों को मोबाइल फोन की ऐसी आदत लगी है कि उसके बिना कोई भी कार्य करना मुश्किल हो गया है। रोजमरा के कई कार्य आप अपने मोबाइल फोन से कर पाते हैं। इसमें टेलीकॉम और नेटवर्क इंजीनियर का बड़ा रोल होता है। जो छात्र कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करने की इच्छा रखते हैं, खासतौर पर टेलीकॉम के सेक्टर में उन छात्रों के लिए बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी दें।
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे साइंस के छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को ऐन्टेना और वेव प्रोपेगेशन, डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क, सैटलाइट कम्युनिकेशन, मोबाइल और वायरलेस कम्युनिकेशन, एनर्जी, नेटवर्क इंजीनियरिंग, सेलुलर टेक्नोलॉजी और डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी जाती है। कोर्स की फीस की संस्थान के प्रकार पर आधारित होती है, आपको बता दें की कोर्स की फीस 30 हजार से 4 लाख तक जा सकती है। कोर्स पूरा कर छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं और किसी बड़ी टेलीकॉम कंपनी में कार्य कर सालाना 2 से 4 लाख रुपये का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस विषय में कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा देने वाली छात्र भी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कम के कम 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है। (अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता)
- जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर भी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को 12वीं में कम से कम 45 से 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है। जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कम से कम 60 से 65 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी।
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस (JEE Mains)
2. जेईई एडवांस (JEE Advance)
3. यूपीएसईई (UPSEE)
4. सीईटी (CET)
5. बीआईटीएसएटी (BITSAT)
6. एलपीयूएनईएसटी (LPUNEST)
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
1. आईआईटी दिल्ली - 82,000 रुपये
2. बिट्स पिलानी - 3,25,000 रुपये
3. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दिल्ली - 60,095 रुपये
4. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई - 30,095 रुपये
5. एनआईटी जमशेदपुर - 44,000 रुपये
6. नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली - 61,250 रुपये
7. अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद - 60,000 रुपये
8. वीआईटी वेल्लोर - 40,171 रुपये
9. जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता - 2, 734 रुपये
10. थापर विश्वविद्यालय पटियाला - 3,27, 250 रुपये
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• मैथमेटिक्स 1
• फिजिक्स 1
• केमिस्ट्री
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग
• कम्युनिकेटिव इंग्लिश
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 2
• मैथमेटिक्स 2
• फिजिक्स 2
• मैटेरियल साइंस
• थर्मोडायनेमिक्स
• बेसिक ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 3
• मैथमेटिक्स 3
• इलेक्ट्रिक सर्किट एनालिसिस
• इलेक्ट्रॉन डिवाइस एंड सर्किट
• लॉजिकल डिजाइन
• डाटा स्ट्रक्चर
• लेजर एंड फाइबर ऑप्टिक्स
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 4
• सिगनल एंड सिस्टम
• इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
• इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी
• इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट
• एनालॉग कम्युनिकेशन
• इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 5
• कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग
• माइक्रोप्रोसेसर एंड इट्स एप्लीकेशन
• लिनियर इंटीग्रेटेड सर्किट
• इंडस्ट्रियल सोशियोलॉजी
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• ऐन्टेना एंड वेव प्रोपेगेशन
• डिजिटल कम्युनिकेशन
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 6
• एंबेडेड सिस्टम
• डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क
• ऑप्टिकल कम्युनिकेशन
• वीएलएसआई डिजाइन
• पावर इलेक्ट्रॉनिक
• इलेक्टिव सब्जेक्ट 1
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 7
• सैटलाइट कम्युनिकेशन
• नेटवर्क इंजीनियरिंग
• सेलुलर टेक्नोलॉजी
• इलेक्टिव सब्जेक्ट 2
• माइनर प्रोजेक्ट
• प्रैक्टिकल लैब
सेमेस्टर 8
• मोबाइल एंड वायरलेस कम्युनिकेशन
• स्विचिंग थ्योरी
• नॉनकन्वेंशनल सोर्स ऑफ एनर्जी
• इलेक्ट्रिक सब्जेक्ट 3
• मेजर प्रोजेक्ट
• प्रैक्टिकल लैब
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन
टेलीकॉम इंजीनियर - 2 से 3 लाख रुपये सालाना
नेटवर्क इंजीनियर - 2 से 2.5 लाख रुपये सालाना
इंस्टॉलेशन इंजीनियर - 2 से 3 लाख सालाना
डिजाइन इंजीनियर - 1.5 से 2.5 लाख रुपये सालाना
टेस्टिंग इंजीनियर - 2 से 3 लाख रुपये सालाना
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
1. एयरटेल
2. बीएसएनएल
3. रिलायंस जियो
4. टीसीएस
5. एरिक्सन
6. सैमसंग
7. एलजी
बीई इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग : स्कोप
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं और भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में कार्य कर साला अच्छा वेतन कमा सकते हैं। शुरुआत में ट्रेनिंग आदि के कारण उम्मीदवारों को कम वेतन प्राप्त होता है लेकिन अनुभव और समय के साथ आपका वेतन भी बढ़ेगा और पोजिशन भी। इसके अलावा यदि आपको आपके संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त होती है तो ऐसे में आपको अच्छा पैकेज प्राप्त हो सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वह प्लेसमेंट के लिए महनत करें।
यदि कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते हैं। शिक्षा जितनी प्राप्त करों उतनी कम है। उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले छात्र मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और उसके बाद वह एमफिल और पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं। पीएचडी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। पीएचडी कर उम्मीदवार शैक्षिक संस्थानों में पढ़ाने योग्य होते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।