सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक 4 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास छात्र या संबंधित विषय में डिप्लोमा करने वाला छात्र कर सकता है। इस कोर्स की अच्छी बात ये है कि इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकता है। मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश कक्षा 12वीं की परीक्षा में उनके प्रदर्श के आधार पर प्राप्त होता है और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश छात्रों के आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रदर्शन और प्राप्त रैंक के आधार पर प्राप्त होता है। मुख्य तौर पर इस कोर्स में भारत के टॉप संस्थान में प्रेवश छात्रों को परीक्षा के आधर पर ही प्राप्त होता है, कुछ ही संस्थान ऐसे हैं जो मेरिट के आधार पर प्रवेश देती हैं।
आइए आपको कोर्स के बारे में अन्य जानकारी जैसे उसकी योग्ता, कोर्स की फीस, टॉप कॉलेज, भर्तीकर्ता और अन्य करियर स्कोप की जानाकारी दें। छात्रों के लिए ये सारी जानकारी लेख में नीचे विस्तार से दी गई है।
बीटेक इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में छात्रों को सॉफ्टवेयर उसके प्रयोग, प्रोग्रामिंग, मैनेजमेंट, डिजाइन, स्ट्रक्चर, टेस्टिंग, वेब टेक्नोलॉजी आदि का हैंड-ऑन ज्ञान प्रदान किया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को कई संस्थान नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या डेवलपर के तौर पर कार्य कर छात्र सालाना 4 से 7 लाख रुपये शुरुआत में कमा सकते हैं। जैसे जैसे अनुभर बढ़ता है सैलरी भी बढ़ती है और पद भी। भारत के साथ-साथ विदेश में भी इसका बहुत स्कोप है, तो छात्र भारतीय कंपनियों के अलावा विदेशी कंपनियों के लिए आवेदन कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र या 12वीं की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाली छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को पीसीएम के विषयों की जानकारी होना आवश्यक है।
- पीसीएम के साथ छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी महत्वपूर्ण है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों के 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अन्य परीक्षाओं के लिए और 75 प्रतिशत अंक जेईई की परीक्षा के लिए प्राप्त होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतस 23 वर्ष।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों कों अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त है।
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यू जेईई
4. बीआईटीएसएटी
5. एमएचटी सीईटी
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : सिलेबस
• कंप्यूटर लिटरेसी
• बेसिक इंजीनियरिंग
• मैथमेटिक्स
• इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स
• डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल
• सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
• सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
• डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• कंप्यूटर नेटवर्क
• सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• माइक्रोप्रोसेसर
• सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर
• सॉफ्टवेयर डिजाइन
• डाटा स्ट्रक्चर्स एंड एल्गोरिथम्स
• थ्योरी ऑफ कंप्यूटेशन
• वेब टेक्नोलॉजी
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
1. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय - 7.81 लाख रुपये
2. आईआईटी मुंबई - 8.46 लाख रुपये
3. आईआईटी हैदराबाद - 8.88 लाख रुपये
4. आईआईटी दिल्ली - 8.40 लाख रुपये
5. आईआईटी खड़गपुर- 8.47 लाख रुपये
6. आईआईटी कानपुर - 8.31 लाख रुपये
7. आईआईटी मद्रास - 8.14 लाख रुपये
8. एनआईटी कुरुक्षेत्र - 5.67 लाख रुपये
9. एनआईटी, दुर्गापुर - 5.51 लाख रुपये
10. केएल विश्वविद्यालय, गुंटूर - 2,50,000 रुपये
11. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून - 2,36,400 रुपये
12. सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर - 1,19,000 रुपये
13. बीवीडीयू, पुणे -1,20,000 रुपये
14. आईके गुजराल पीटीयू, जालंधर - 88,750 रुपये
15. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर - 1,25,000 रुपये
16. एसआईटीएस, हैदराबाद - 63,000 रुपये
17. एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, कांचीपुरम - 2,60,000 रुपये
प्राइवेट कॉलेज
1. बिट्स, पिलानी - 14.46 लाख रुपये
2. एमिटी यूनिवर्सिटी - 13.0 लाख रुपये
3. एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिजवासन - 3.34 लाख रुपये
4. अमृता विश्वविद्यापीठम, अमृतपुरी परिसर - 10.0 लाख रुपये
5. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस, गुरदासपुर - उपलब्ध नहीं
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल
• कंप्यूटर इंजीनियर
• सॉफ्टवेयर डेवलपर
• सॉफ्टवेयर टेस्टर
• नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
• डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
• वेबसाइट डेवलपर
• मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर
• सॉफ्टवेयर एनालिस्ट
प्रोफाइल और फीस
• सॉफ्टवेयर डेवलपर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
• सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 5 लाख रुपये सालाना
• सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर - 8 लाख रुपये सालाना
• असोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 3 से 5 लाख रुपये सालाना
• स्पोर्ट एनालिस्ट - 5 से 7 लाख रुपये सालाना
• सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर - 6 से 7 लाख रुपये सालाना
• बिजनस एनालिस्ट - 4 से 6 लाख रुपये सालाना
• आईटी सेल्स मैनेजर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
• फेसबुक
• प्रोकोर टेक्नोलॉजीज
• सेल्सफोर्स
• एडोब
• हबस्पॉट
• एसएपी
• डेलॉयट
• माइक्रोसॉफ्ट
• आईबीएम
• एचपी
बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग : स्कोप
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। ये उन पर निर्भर करनात है कि वह नौकरी करना चाहते हैं कि उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। जो छात्र नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र कोर्स पूरा कर ऊपर दी गई कंपनियों में निम्नलिखित पदों पर आसीन होकर सालाना 3 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र कोर्स पूरा कर पीएचडी की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। पीएचडी तक जाने के लिए छात्रों को बीटेक के बाद एमटेक यानी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करना होगा फिर वह पीएचडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र बीटेक के बाद क्षेत्र बदलन की इच्छा रखते हैं वह एमबीए की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।