इंजीनियरिंग भारत के सबसे प्रसद्धि कोर्सेस में से एक है जिसमें प्रवेश के लिए हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा जेईई में शामिल होते हैं ताकि वह एक इंजीनियर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ढे़रों कोर्स है जिसमें छात्र इंजीनियरिंग कर सकते हैं आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इंजीनियरिंग के एक कोर्स में विस्तार से जानकारी देंगे, ताकि जो छात्र इस विषय की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनकी सहायता की जा सकी। आज जिस कोर्स के बारे में हम आपको जानकारी देंगे वो है बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग, आइए जाने -
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में छात्रों को इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, मेकाट्रॉनिक्स, रोबोटिक प्रोग्रामिंग, डाटा एक्वीजीशन, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और रोबोट किनमैटिक्स आदि जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। कोर्स में छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है ताकि छात्रों को इससे समझने और भविष्य में इसका प्रयोग करने में सहायता मिले। कोर्स का मकसद छात्रों को एक पेशेवर के रूप में तैयार करने का है। कोर्स पूरा कर छात्र भारत के साथ-साथ विदेश की किसी बड़ी कंपनी में कार्य कर सालाना 3 से 10 लाख रुपये तक का वेतन कमा सकते हैं। इसके साथ छात्रों को सरकारी विभागों में भी कार्य करना का मौका प्राप्त होता है।
रोबोटिक्स आज के समय में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला कोर्स है। इसके पिछे का मुख्य कारण रोबोटिक्स के क्षेत्र की बढ़ती गति है। आज के समय में इसरो और नासा जैसे स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन साइंस और प्रोद्योगिकि को खासा महत्व दे रहे हैं। छात्रों के ज्ञान, उनकी इनोवेटीव सोच को आगे बढ़ाने के लिए और उनकी समक्षाओं को समझते हुए इसरो उनके विकास की दिशा में कार्य करता है और उसे बढ़ावा भी दे रहा है। ये कोर्स छात्रों के लिए कई अच्छे अवसर खोलता है जो एक बेहतर भविष्य के की दिशा में उन्हें आगे ले जाता है। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें।
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं साइंस विषय में पास छात्र, परीक्षा में शामिल होने वाला या अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में छात्रों को पीसीबी विषयों के साथ अंग्रेजी विषयों की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने आवश्यक है।
- जेईई के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए एआईआर रैंक के साथ 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसका आयोजन संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस (MEE Mains)
2. जेईई एडवांस (JEE Advance)
3. डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
4. वीआईटीईईई (VITEEE)
5. एसआरएमजेईई (SRMJEE)
6. एईएएम (KEAM)
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : सिलेबस
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक 4साल का इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्यके सेमेस्टर 6 माह का है जिसके अंक में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। छात्रों के कोर्स को थोड़ा आसान बनाने के लिए कोर्स को सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। आइए आपके साथ कोर्स का सिलेबस साझा करें।
सेमेस्टर 1
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• एलिमेंट्स ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड वर्कशॉप
• एलिमेंट्स ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• एलिमेंट्स कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• प्रोफेशनल कम्युनिकेशन
सेमेस्टर 2
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• एलिमेंट्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
• कॉन्स्टिट्यूशन हुमन राइट एंड लॉ
सेमेस्टर 3
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
• स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल
• मेजरमेंट डाटा एक्वीजीशन एंड प्रोसेसिंग
• इंट्रोडक्शन टू रोबोटिक एंड मेकाट्रॉनिक्स
• एनवायरमेंटल स्टडीज
सेमेस्टर 4
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
• एनालॉग एंड डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
• मशीन डायनेमिक एंड बैटरी
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर रोबोटिक
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• फ्लुएड पावर सिस्टम फॉर रोबट
सेमेस्टर 5
• डिजाइन आफ मशीन एलिमेंट्स
• एम्बेडिड प्रोसेस एंड कंट्रोलर
• रोबोट किनमैटिक्स मैटिक एंड लेबोरेटरी
• कंप्यूटर विजन
• कंट्रोल सिस्टम
• इंजीनियरिंग एंड कॉस्ट ऐस्टीमेशन
सेमेस्टर 6
• रोबोटिक प्रोग्रामिंग एंड सिमुलेशन
• रोबोटिक डायनेमिक एंड लेबोरेटरी
• रोबोटिक सिस्टम डिजाइन
• अप्लाइड कंट्रोल सिस्टम
• डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग
सेमेस्टर 7
• प्रोफेशनल कोर इलेक्टिव 1
• प्रोफेशनल कोर इलेक्टिव 2
• पेपर प्रेजेंटेशन
• प्रोजेक्ट वर्क
• इंटर्नशिप
सेमेस्टर 8
• प्रोफेशनल कोर इलेक्टिव 3
• पेपर प्रेजेंटेशन
• प्रोजेक्ट वर्क
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
1. एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, कांचीपुरम - 2,60,000 रुपये
2. एमएस. रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, बैंगलोर - 2,88,250 रुपये
3. डॉ. सुधीर चंद्र सुर प्रौद्योगिकी और खेल परिसर संस्थान, कोलकाता - 1,23,800 रुपये
4. तुला संस्थान, देहरादून - 1,07,500 रुपये
5. सुशांत विश्वविद्यालय, गुड़गांव - 2,41,120 रुपये
6. रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की - 1,00,900 रुपये
7. वीआईटी यूनिवर्सिटी, गुंटूर - 1,98,000 रुपये
8. विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर - 90,000 रुपये
9. श्रीधर विश्वविद्यालय, पिलानी - 98,200 रुपये
10. एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर - 1,00,000 रुपये
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और फीस
1. रोबोटिक्स इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
2. रोबोटिक्स टेक्निशियन - 3 से 4.5 लाख रुपये सालाना
3. रोबोटिक प्रोसेस ऑटेमेशन डेवलपर - 9 से 10 लाख रुपये सालाना
4. रोबोटिक्स रिसर्च साइंटिस्ट - 5 से 6 लाख रुपये सालाना
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
टाटा
बीएचईएल
बीएआरसी
डायफैक्टो रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
नासा
टेक महिंद्रा लिमिटेड
कूका रोबोटिक्स
इसरो
बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग : स्कोप
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कोर्स में बीटेक करने के बाद छात्र नौकरी भी कर सकते हैं और उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं। कोर्स पूरा कर छात्र ऊपर दिए गए पदों पर भारत की बड़ी संस्थाओं में कार्य कर सकते हैं। लेकिन जो छात्र कोर्स की समाप्त होने के बाद नौकरी की बजाए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह संबंधित विषय में यानी रोबोटिक्स में एमटेक कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद एमफिल या पीएचडी कर एक प्रोफेसर के तौर पर विश्वविद्यालयों में नौकरी कर 6 से 10 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।
1. एमटेक इन रोबोटिक्स
2. एमटेक इन रोबोटिक्स और ऑटोमेशन
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।