कक्षा 12वीं की जो छात्र इंजीनियरिंग में अपना करियर बनना चाहते हैं वो टॉप संस्थान में पढ़ा कर भारत की बड़ी कंपनियों में नौकरी कर हाई सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस विषय में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के ज्ञान के साथ अंग्रेजी भी महत्वपूर्ण है। जिस विषय के बारे में आज हम आपको बताएंगे वह पावर सिस्टम इंजीनियरिंग, जिसमें छात्र बीटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में और जानकारी दें।
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिस में छात्र एंर्जी कंवर्जेशन, थर्मोडायनमिक्स, इलेक्ट्रिकल मेकनिक्स, अप्लाइड फ्लूएड, एनलॉग एलेक्ट्रोनिक्स, हाइड्रो पावर, प्रोटेक्शन एंड स्विचगियर, पावर ट्रांसमिशन, पावर जनेरेशन, मटिरियल साइंस और ओओपीएस यूसिंग सी++ जैसे कई विषय की जानकारी दी जाती है। छात्र कोर्स पूरा कर नौकरी भी कर सकते हैं और उच्च शिक्षा में पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जॉब प्रोफाइल और भर्तीकर्ता की जानकारी छात्रों को लेख में नीचे दिया गया है।
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र या परीक्षा देने वाला या रिजल्ट के इंतजार पर रहे छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन करें।
- कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार अंक प्रतिशत में छूट प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस
आईआईटी मद्रास, चेन्नई - 75,116
आईआईटी दिल्ली - 2,24,900
आईआईटी बॉम्बे, मुंबई - 2,11,400 रुपये
आईआईटी खड़गपुर - 82,070 रुपये
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय - 1,59,000 रुपये
निम्हान्स, बैंगलोर - 72,000 रुपये
जीसीई, पुणे - 22,171 रुपये
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: सिलेबस
सेमेस्टर 1
फिजिक्स 1
केमिस्ट्री
मैथेमेटिक्स 1
कंप्यूटर साइंस
एनवायरमेंटल स्टडीज
सेमेस्टर 2
फिजिक्स 2
मैथमेटिक्स 2
इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
मटिरियल साइंस
ओओपीएस यूसिंग सी++
सेमेस्टर 3
मेथमेटिक्स 3
थर्मोडायनमिक्स
मैक्निक्स ऑफ सॉल्डि
एनलॉग एलेक्ट्रोनिक्स
सेमेस्टर 4
एंर्जी कंवर्जेशन
इलेक्ट्रिकल मेकनिक्स
कंट्रोल इंजीनियरिंग
अप्लाइड फ्लूएड मैकेनिक्स
डिजिटिल इलेक्ट्रोनिक्स
सेमेस्टर 5
पावर जनेरेशन इंजीनियरिंग
अप्लाइड न्यूमेरिकल मैथड
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स
हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग
सेमेस्टर 6
पावर सिस्टम प्रोटेक्शन एंड स्विचगियर
पावर ट्रांसमिशन
पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड यूटिलाइजेशन
सबस्टेशन डिजाइन
सेमेस्टर 7
रिन्यूबल पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड यूटिलाइजेशन
पावर प्लांट ऑपरेशन एंड मेंटेंनेस
न्यूकिलर पावर जेनरेशन
आईसी इंजीनियरिंग एंड गैस डायनामिक्स
सबस्टेशन डिजाइन
सेमेस्टर 8
पावर सिस्टम प्रोटेक्शन एंड स्विचगियर
पावर ट्रांसमिशन
पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड यूटिलाइजेशन
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
1. इलक्ट्रनिक्स इंजीनियरिंग - 2 से 8 लाख रुपये सालाना
2. पावर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर - 6 से 8 लाख रुपये सालाना
3. पावर प्लांट डिजाइन इंजीनियरिंग - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
4. पावर एप्लिकेशन इंजीनियरिंग - 4 से 6 लाख रुपये सालाना
5. ट्रांसमिशन लाइन प्लानिंग मैनेजर - 3 से 6 लाख रुपये सालाना
बीटेक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग: भर्तीकर्ता
इसरो
ईआईएल
आईएसओ
बीटेक इंजीनियरिंग: स्कोप
पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न पदों पर भारत की बड़ी कंपनियों में नौकरी कर छात्रों साल का 2 से 7 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने कि इच्छा रखते हैं वह छात्र बीटेक की डिग्री प्राप्त कर एमटेक इन पावर सिस्टम इंजीनियरिंग कोर्स कर पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और किभी भी भारतीय संस्थान में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं और सालाना 7 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।