बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे कक्षा 12वीं के साइंस विषय से पढ़े छात्र कर सकते हैं। इफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी में दिन पर दिन तेजी आ रही है जिस कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। भारत की टॉप कंपनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, टाटा और माइक्रोवर्ल्ड टेक्नोलॉजी आदि कंपनियां ऐसे उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए तलाश करती है जिसे इंफोर्मेशन सिक्योरिटी का ज्ञान हो और उसने इस विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ये कंपनियां शैक्षणिक संस्थानों में भी प्लेसमेंट ऑफर करती है, जिसे कोर्स कर रहे छात्र प्राप्त कर सकते हैं।
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी के बीटेक कोर्स में छात्रों को कैलकुल्स, मैट्रिक्स, पॉलीमर केमिस्ट्री, अलट्रासोनिक, एनवायरमेंटल स्टडीज आदि जैसे कई अन्य विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। मुख्य तौर पर बात करें तो इस कोर्स में छात्रों को इंफोर्मेशन सिक्योरिटी से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि एक पेशेवर के रूप में छात्रों को तैयारी किया जा सके। कोर्स भारते के टॉर संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है, कोर्स की फीस के बारे में आपको बताएं तो इस कोर्स की फीस 50 हजार से 4 लाख रुपये तक जा सकती है।
साथ ही आपके लिए ये भी जानना आवश्यक है कि कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी बड़े संस्थान में सिक्योरीटी मैनेजर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर सालाना 3 से 6 लाख रुपये कमा सकते है। इसके अलावा छात्र संबंधित विषय में पीएचडी तक की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज और करियर ऑप्शन जैसे अन्य जानकारियां दें।
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
- साइंस में छात्रों का पीसीएम विषयों के साथ अंग्रेजी भाषा के विषय का ज्ञान अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को प्राप्त छूट के अनुसार उन्हें कक्षा 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत प्राप्त करने आवश्यक है।
- जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेन्स
2. जेईई एडवांस्ड
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : सिलेबस
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• टेक्निकल इंग्लिश
• इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स
• एनवायरनमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग
• प्रोबेबिलिटी एंड स्ट्रक्चर्स
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• जवा प्रोग्रामिंग
• डाटा स्ट्रक्चर
• इलेक्ट्रॉन डिवाइस एंड सर्किट
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : कॉलेज और फीस
1. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान वेल्लोर - 1.98 लाख रुपये
2. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़ - 1.60 लाख रुपये
3. ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल - 1.75 लाख रुपये
4. गांधी विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान रायगढ़ - 55,000 रुपये
5. तोलानी मैरीटाइम इंस्टीट्यूट पुणे - 3.96 लाख रुपये
6. मोदी यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीकर - 2.26 लाख रुपये
7. निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर - 60,000 रुपये
8. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर - 1.37 लाख रुपये
9. स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स नई दिल्ली - 1.80 लाख रुपये
10. हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान चेन्नई - 2.87 लाख रुपये
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : जॉब प्रोफाइल और वेतन
• सिक्योरिटी मैनेजर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन
• सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन
• कंप्यूटर टेक्नीशियन - 3 से 4 लाख रुपये सालाना वेतन
• नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 3.14 लाख रुपये सालाना वेतन
• आईटी मैनेजर - 5 लाख रुपये सालाना वेतन
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : भर्तीकर्ता
• माइक्रोवर्ल्ड टेक्नोलॉजीज
• समर्थक उपकरणों आया
• इंस्टासेफ
• पैलाडियन नेटवर्क
• माइक्रोसॉफ्ट
• सैमसंग
• गूगल
• वीरांगना
• डेल
• आईबीएम
• बुद्धिमान
• फिल्पिकार्ट
• सिस्को
• सीएनबीसी
• आईबीएम
• एडोब
• विप्रो
• विवो
• एचडीएफसी बैंक
बीटेक इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी : स्कोप
इंफोर्मेशन सिक्योरिटी कोर्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र ऊपर दी गई किसी भी कंपनी के लिए नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और सालाना अच्छा वेतन प्राप्त कर अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र संबंधित विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने चाहते हैं वह मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन इंफोर्मेशन सिक्योरिटी में शिक्षा प्राप्त करन पीएचडी कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।