इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप

इंजीनियरिंग भारत में सबसे अधिक प्रसिद्ध कोर्स में से एक है। कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्र इंटरनेट पर इंजीनयरिंग कोर्सेस के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटे रहते हैं। इंजीनियरिंग में दो तरह के डिग्री शामिल होते हैं के बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और दूसरी बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी। इंजीनयरिंग कोर्स में प्रवेश छात्रों को प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त होता है। इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के सबसे मुख्य परीक्षा जेईई की होती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बीटेक के एक कोर्स के बारे में बताएं जिसका नाम है बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग। आइए जाने -

इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स की अवधि 4 साल है और इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 50,000 रुपये से शुरु होकर 4 लाख तक जा सकती है। कोर्स छात्र रेगुलर के साथ डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं। डिस्टेंस मोड कॉलेज की लिस्ट छात्रों की सहायता के लिए लेख में नीचे दी गई है। कोर्स पूरा कर छात्र बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर कार्य कर साल का 4 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आइए आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज, सिलेबस और करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दें।

इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और स्कोप

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिएं।
- साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय मुख्य विषय के तौर पढ़ा होना आवश्यक है।
- न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
- बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाला छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. वीआईटीईईई
4. एमएचटी सीईटी
5. डब्ल्यूबीजेईई
6. एईएएम
7. ओजेईई
8. जीयूजेसीईटी
9. मणिपाल यूनियर्सिटी ऑनलाइ एंट्रेंस टेस्ट
10. एएमू इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
11. कर्नाटका कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
12. कंबाइड एंट्रेंस एग्जामिनेशन, असम
13. जामिया मिलिया इस्लामिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम

इस प्रवेश परीक्षा की लिस्ट में नेशलन, राज्य और संस्थान आधारित प्रवेश परीक्षा के नाम दिए गए हैं।

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस

  1. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी
  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
  3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
  4. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय दिल्ली
  5. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा
  6. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
  7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान वाराणसी
  8. एमएनएनआईटी इलाहाबाद - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज
  9. रेवा विश्वविद्यालय, बैंगलोर
  10. एमआईटी मणिपाल - मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,852,000 रुपये
  11. वीआईटी वेल्लोर - वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान - 780,000 रुपये
  12. एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई - एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 1,000,000 रुपये
  13. जेएमआई नई दिल्ली - जामिया मिलिया इस्लामिया - 64,600 रुपये
  14. डीटीयू दिल्ली - दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 780,800 रुपये
  15. एलपीयू जालंधर - लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी - 992,000 रुपये
  16. BVUCOE पुणे - भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग - 609,860 रुपये
  17. एचआईटी कोलकाता - हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - 393,500 रुपये
  18. एआईटी बैंगलोर - डॉ. अम्बेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान - 110,540 रुपये
  19. डीएससीई बैंगलोर - दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 487,624 रुपये
  20. आरवीसीई बैंगलोर - आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 334,100 रुपये
  21. पीएसजी टेक कोयम्बटूर - पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 240,000 रुपये
  22. एलडीसीई अहमदाबाद - एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 8,490 रुपये
  23. एसवीएनआईटी सूरत - सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 538,000 रुपये
  24. एआईटी बैंगलोर - डॉ अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - 110,540 रुपये
  25. एनआईटी त्रिची - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली -570,550 रुपये

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: डिस्टेंस कॉलेज और फीस

  1. प्रबंधन और इंजीनियरिंग के अंतर्राष्ट्रीय संस्थान मुंबई - 1,42,800 रुपये
  2. सुदर्शन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च पुणे - 2,72,000 रुपये
  3. उच्च शिक्षा अकादमी मुंबई - 12,500 रुपये
  4. स्टडी एंड लीड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी मुंबई - 14,000 रुपये
  5. करियर की चढ़ाई की दौड़ ठाणे

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: सिलेबस

सेमेस्टर 1
कम्युनिकेटिव इंग्लिश
कैलकुलस एंड मैट्रिक्स अलजेब्रा
कंप्यूटेशनल थिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
फिजिक्स/ केमिस्ट्री
फिजिक्स/ केमिस्ट्री लैब
वर्कशॉप ए/ वर्कशॉप बी
इंजीनियरिंग ड्राइंग सीएडी
कल्चरल एजुकेशन 1

सेमेस्टर 2
वेक्टर कैलकुलेशन एंड ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन
केमिस्ट्री/ फिजिक्स
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
सॉलिड स्टेट डिवाइस
फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी
केमिस्ट्री/ फिजिक्स लैब
वर्कशॉप बी/ वर्कशॉप ए
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैब
कल्चरल एजुकेशन 2

सेमेस्टर 3
ह्यूमेंटिस इलेक्टिव
वैल्यू प्रोग्राम
लिनियर अलजेब्रा
नेटवर्क थ्योरी
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी
डिजिटल सिस्टम
सिगनल एंड सिस्टम
डिजिटल सिस्टम लैब
सिगनल एंड सिस्टम लैब

सेमेस्टर 4
ह्यूमेंटिस इलेक्टिव 2
वैल्यू प्रोग्राम 2
प्रोबेबिलिटी एंड रेंडम प्रोसेस
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
ट्रांसमिशन लाइन एंड वेवगाइड्स
डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग लैब 1
इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लैब 1
सॉफ्ट स्किल्स 1

सेमेस्टर 5
ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स
लिनियर इंटीग्रेटेड सर्किट
कंट्रोल इंजीनियरिंग
कम्युनिकेशन थ्योरी
माइक्रोप्रोसेसर एंड माइक्रोकंट्रोलर
सर्किट एंड कम्युनिकेशन लैब
माइक्रोकंट्रोलर लैब
सॉफ्ट स्किल्स 2
लिव इन लबै

सेमेस्टर 6
डिजिटल कम्युनिकेशन
डाटा कम्युनिकेशन एंड नेटवर्कस
कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर
वीएलएसआई डिजाइन
इलेक्टिव 1
वीएलएसआई डिजाइन लैब
डिजिटल कम्युनिकेशन लैब
ओपन लैब
सॉफ्ट स्किल्स 2

सेमेस्टर 7
एनवायरमेंटल स्टडीज
रेडियो फ्रीक्वेंसी इंजीनियरिंग
इनफॉरमेशन थ्योरी एंड कोडिंग थ्योरी
इलेक्टिव 2
इलेक्टिव 3
माइक्रोवेव इंजीनियरिंग लैब
प्रोजेक्ट्स फेस 1
लिव-इन लैब 2

सेमेस्टर 8
इलेक्टिव 4
इलेक्टिव 5
प्रोजेक्ट फेस 2

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: जॉब प्रोफाइल

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
टेक्निकल डायरेक्टर
टेस्ट इंजीनियर
कस्टमर सपोर्ट इंजीनियर
सॉफ्टवेयर एनालिस्ट
फर्स्ट लाइन टेक्नीशियन
सॉफ्टवेयर टेस्ट इंजीनियर
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
टेक्निकल डायरेक्टर

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनेक्शन इंजीनियरिंग: भर्तीकर्ता

  1. सीमेंस
  2. टेक्सस उपकरण
  3. इंटेल
  4. फिलिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स
  5. मोटोरोला
  6. सैमसंग
  7. डीआरडीओ
  8. इसरो
  9. इंफोसिस
  10. टीसीएस
  11. विप्रो
  12. एक्सेंचर
  13. एचसीएल टेक्नोलॉजीज
  14. टेक महिंद्रा
  15. जानकार
  16. गेल
  17. एक्सेंचर
  18. ओएनजीसी
  19. टाटा मोटर्स
  20. बजाज

बीटेक इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: स्कोप

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्र ऊपर दिए गए संस्थानों में निम्न पदों पर कार्य कर साल का 5 से 10 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र आग उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र भी कोर्स पूरा कर एमटेक इलेक्टॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कर सकते हैं और एमटेक कर छात्र पीएचडी भी कर सकते हैं। पीएचडी करने के बाद छात्र विश्वविद्यालयों में पढ़ा सकते हैं। जैसे जैसे विषय से संबंधित आपकी शिक्षा बढ़ेगी वैसे -वैसे छात्रों के लिए इस क्षेत्र में अवसर बढ़ते जाएंगे।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Students who wish to pursue B.Tech in Electronics and Communication Engineering can pursue this course after class 12th. The duration of the course is 4 years and if we talk about the fees of this course, then the course fees can start from Rs 50,000 and go up to Rs 4 lakh. Course students can do regular as well as distance mode. After completing the course, students can earn up to 4 to 10 lakh rupees a year by working on good positions in big companies.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+