कक्षा 12वीं के बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी में करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब

साइबर सिक्योरिटी हर बड़ी और छोटी कंपनी के लिए आवश्यक है, जिसमें लोगों का और कर्मचारियों का व्यक्तिगत डाटा भी शामिल होता है साथ ही साथ कंपनी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी होती है जिसके चोरी होने के कारण कई नुकासानों उठाने पड़ सकते हैं। इसे बचाने के लिए और हैकिंग आदि से निपटने के लिए कंपनियां अच्छे सॉफ्टरवेयर डेवलपर और सिक्योरिटी एनालिस्ट को हायर करती है जो उनके डाटा को सुरक्षित करने में सहायता करे। साइबर सिक्योरिटी इस समय बहुत तेजी से आगे बड़ रहा है। जैसे-जैसे दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में छात्रों को अपना करियर बनाने के लिए बीटेक साइबर सिक्योरिटी कोर्स करना होगा। आइए आपको इस कोर्स के बारे में बताएं।

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी 4 साल का कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसमें छात्रों को प्रोग्रामिंग फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग, मैकेनिकल वर्कशॉप, कंप्यूटर साइंस, साइबर लॉ, सिक्योरिटी आर्किटेक्चर, वेब टेक्नोलॉजीज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिस्त मैनेजमेंट जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है। ताकि छात्र अपने कार्य में निपूर्णता से कार्य कर अपना अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकें। बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी को भारत के टॉप इंस्टीट्यूट द्वारा ऑफर किया जाता है, जिनकी फिस 1 लाख से 3 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स पूरा कर छात्र निम्नलिखित कंपनियों में कार्य कर सालना 4 से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

कक्षा 12वीं के बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी में करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : योगयता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस विषय से पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- पीसीएम विषयों के ज्ञान के साथ छात्रों को अंग्रेजी का ज्ञान भी होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंत प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
- कोर्स में मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : प्रेवश प्रकार
साइबर सिक्योरिटी कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से ले सकते हैं।

मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं की में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि संस्थानों द्वारा मेरिट आधार पर प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधर पर दिया जाता है।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश छात्रों को आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त होता है। इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि वह अच्छी रैंक प्राप्त कर काउंसलिंग के दौरान पसंद के संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : प्रेवश परीक्षा
1. जेईई मेन्स
2. जेईई एडवांस्ड
3. डब्ल्यूबीजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
7. एमएचटी
8. बीआईटीएसएटी

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : कॉलेज और फीस
1. गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - 1,80,000
2. एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, कांचीपुरम - 2,60,000
3. शास्त्र विश्वविद्यालय, तंजावुर - 1,67,000
4. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर - 1,92,000
5. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विज्ञान फाउंडेशन, गुंटूर - 2,50,000
6. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून - 2,83,400

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• प्रोग्रामिंग फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग
• मैथ्स 1
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग
• प्रिंसिपल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

सेमेस्टर 2
• एप्लीकेशन बेस्ट प्रोग्रामिंग इन पाइथन
• मैथ्स 2
• एडवांस फिजिक्स
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• मैकेनिकल वर्कशॉप
• सॉफ्ट स्किल 2

सेमेस्टर 3
• इंट्रोडक्शन टू बायोलॉजी एंड इंजीनियर
• डिस्क्रीट स्ट्रक्चर्स
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर
• डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी
• ओओपीएस यूजिंग जावा
• इंट्रोडक्शन टू साइबर लॉ

सेमेस्टर 4
• प्रिंसिपल ऑफ ऑपरेटिंग सिस्टम
• कंप्यूटर नेटवर्क
• डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• मैनेजमेंट कोर्स
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 2
• एडवांस जावा लैब
• वेब एंड मोबाइल एप्लीकेशन सिक्योरिटी

सेमेस्टर 5
• डिजाइन एंड एनालिसिस ऑफ एल्गोरिदम
• थ्योरी ऑफ कंप्यूटेशन
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड टेस्टिंग मेथाडोलॉजिस
• प्रोग्राम इलेक्टिव 1
• लिनक्स प्रोग्रामिंग
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 3
• ओपन इलेक्टिव 1
• डिजिटल फॉरेंसिक

सेमेस्टर 6
• कंपाइलर डिजाइन
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• टेक्निकल स्किल एनहैंसमेंट कोर्स 2
• प्रोग्राम इलेक्टिव 2
• प्रोग्राम इलेक्टिव 3
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 4
• ओपन इलेक्टिव 2
• एथिकल हैकिंग फंडामेंटल

सेमेस्टर 7
• प्रोग्राम इलेक्टेड 4
• वेब टेक्नोलॉजीज
• मेजर प्रोजेक्ट 1
• कंप्रिहेंसिव एग्जामिनेशन
• ओपन इलेक्टिव 3
• सिक्योरिटी आर्किटेक्चर

सेमेस्टर 8
• मेजर प्रोजेक्ट
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 5
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 6
• ओपन इलेक्टिव 4
• रिस्क मैनेजमेंट

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : स्कोप
साइबर सिक्योरिटी में बीटेक का कोर्स पूरा करने के बाद छात्र नकौरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और भारत की टॉप कंपनीयों में नीचे दिए गए पदों पर कार्य कर सालाना 4 से 9 लाख रुपये कमा सकते है। इसके साथ छात्रों के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी ऑप्शन होता है। जिसमें छात्र संबंधित विषय में पीएचडी की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स पूरा कर छात्रों को मास्टर की डिग्री प्राप्त करनी होगी फिर वह पीएचडी कोर्स में इनरोल हो सकते हैं और बाद में एक प्रोफेसर के रूप में कार्य कर विश्वविद्यालयों में पढ़ा सकते हैं। एमटेक में छात्र नीचे दिए कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं -

1. एमटेक साइबर सिक्योरिटी
2. एमटेक इंफोर्मेशन सिक्योरिटी
3. एमेटक इन कंप्यूटर नेटवर्क एंड इंफोर्मेशन सिक्योरिटी
4. एमटक इन सीएसई

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : जॉब प्रोफाइल और वेतन

सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर - 4 से 5 लाख रुपये
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर - 8 से 9 लाख रुपये
क्रिप्टएनलिस्ट - 8 लाख रुपये
सिक्योरिटी इंजीनियर - 4 से 6 लाख रुपये

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी : भर्तीकर्ता
• आदित्य बिड़ला समूह
• एयरटेल
• सिटी बैंक
• एचसीएल
• इंफोसिस
• एचडीएफसी बैंक
• इंडियाबुल्स
• श्रीराम समूह
• टीसीएस
• आईबीएम
• जारो शिक्षा
• इंफोसिस
• न्यूजेन सॉफ्टवेयर
• आईडीबीआई
• जोहो
• एचसीएल
• अर्न्स्ट एंड यंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech in Cyber Security is a 4 year course which can be done after class 12th. This course is divided into 8 semesters to make it easier for the students. In which students are exposed to various subjects like Programming for Problem Solving, Mechanical Workshop, Computer Science, Cyber Law, Security Architecture, Web Technologies, Artificial Intelligence and Resource Management. So that students can work with perfection in their work and build their good future.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+