सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी नए उभरते हुए कोर्से में से एक जिसकी डिमांड समय के अनुसार तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में छात्र कक्षा 12वीं के बाद प्रवेश ले सकते हैं और छात्रों को साइंस विषय से होना अनिवार्य है। कोर्स भारत के टॉप संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है और इन संस्थानों की फीस 5 हजार से 1 लाख तक जा सकती है। इसके साथ आपतो बता दें की कई बड़े संस्थान छात्रों को प्लेसमेंट भी देते हैं जिसमें कोर्स पूरा होने से पहले छात्रों के पास नौकरी होती है। इसके अवाला छात्र बीटेक की डिग्री के बाद उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और उच्च शिक्षा छात्रों के और अच्छे अवसर खोलती है। आइए आपको इस कोर्स के बारे में और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दें।
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमें छात्रों को सेरेमिक रॉ मैटेरियल एंड एनालिसिस, सीमेंट टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रो सेरेमिक्स, न्यूमेरिकल मैथर्ड, हीट एंड मैस ट्रांसफर, सेरेमिक प्रोसेसिंग, मिनरलॉजी एंड माइक्रोस्कॉपी और प्रोसेस कैलकुलेशन जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाता है। इस कोर्स में छात्रों को थ्योरी से साथ कई तहर से प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान की जाती है। एक पेशेवर के तौर पर कार्य छात्रों को संस्थानों में दिया गया ज्ञान प्रयोग में लाने का अवसर प्राप्त होता है। इस कोर्स को करने बाद छात्र इसरो और अन्य बड़ी ऑर्गेनाइजेशन में कार्य कर सकता है और सालाना 2 से 10 लाख रुपये का वेतन प्राप्त कर सकता है।
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 45 प्रशित अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रेवश के लिए छात्रों की आयु 17 से 23 वर्ष की होनी चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : प्रेवश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
प्रवेश परीक्षा का आयोजन संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया से भी गुजरना होगा, जिसमें छात्रों को सीट अलॉट की जाती है।
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• मैथमेटिक्स
• फिजिक्स
• केमिस्ट्री
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• फिजिक्स लैब
• कंप्यूटर लैब
• इंजीनियरिंग ड्राइंग
• वर्क शॉप प्रैक्टिस
सेमेस्टर 2
• मैथमेटिक्स
• फिजिक्स
• केमेस्ट्री
• थर्मोडायनेमिक्स
• एनवायरमेंटल स्टडीज
• टेक्निकल राइटिंग
• फिजिक्स लैब
• केमिस्ट्री लैब
• वर्कशॉप प्रैक्टिस
सेमेस्टर 3
• सेरेमिक रॉ मैटेरियल एंड एनालिसिस
• फंडामेंटल ऑफ सेरेमिक प्रोसेसिंग
• मैटेरियल साइंस
• मैथमेटिक्स मेथड्स
• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
• थ्योरी मशीन एंड डिजाइन
• सेरेमिक मटिरियल्स एनालिसिस लेबोरटरी
• मिनरलॉजी एंड माइक्रोस्कॉपी
• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी
सेमेस्टर 4
• सेरेमिक इंस्ट्रुमेंटल एनालिसिस
• हीट एंड मैस ट्रांसफर
• प्रैक्टिकल मकैनिक एंड फ्लुएड फ्लो प्रोसेस
• प्रोसेस कैलकुलेशन
• न्यूमेरिकल मैथर्ड
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• इंडस्ट्रियल ऑपरेशन लेबोरेटरी
• इंस्ट्रुमेंटल एनालिसिस लेबोरेटरी
• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेबोरेटरी
सेमेस्टर 5
• इलेक्ट्रो सेरेमिक्स
• इंजीनियरिंग सेरेमिक एंज अब्रेसिव्स
• फ्यूल, फर्नेंस एंड पायरोमेट्री
• पोटरी एंड हेवी क्लेवेयर
• रिफैक्टरी
• थर्मोडायनेमिक्स एंड फेज इक्वलिब्रिया
• सेरेमिक टेक्निकल एनालिसिस लेबोरेटरी
• इलेक्ट्रोनिक सेरेमिक लेबोरेटरी
• फ्यूल, फर्नेंस एंड पायरोमेट्री लेबोरेटरी
• पोटरी एंड रिफेक्ट्री लेबोरेटरी
सेमेस्टर 6
• सीमेंट टेक्नोलॉजी
• सेरेमिक प्रोसेसिंग एंड कोटिंग
• सेरेमिक इंस्ट्रूमेंटेशन एंड प्रोसेस कंट्रोल
• ग्लास एंड ग्लास सेरेमिक्स
• प्रॉपर्टीज ऑफ सेरेमिक मैटेरियल्स
• ओपन इलेक्टिव
• सीमेंट लेबोरेटरी
• ग्लास एंड सेरेमिक कोटिंग लेबोरेटी
• इंस्ट्रूमेंटेशन एंड प्रोसेस कंट्रोल लैब
• इंडस्ट्रियल विजिट/वाइवा वोस
• सेरेमिक इंजीनियरिंग ड्राइंग एंड डिजाइन
सेमेस्टर 7
• सीमेंट कंकरीट एंड कंपोजिट्स
• ग्लास टेक्नोलॉजी
• प्लांट इक्विपमेंट एंड फर्नेंस डिजाइन
• इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स एंड फैक्ट्री मैनेजमेंट
• इलेक्टिव वन
• सीमेंट एंड कंक्रीट लेबोरेटरी
• गिलास लेबोरेटरी प्रोजेक्ट
• प्रोजेक्ट 1
• सेमिनार एंड ग्रुप डिस्कशन
• ट्रेनिंग रिपोर्ट एंड वाइवा- वोस
सेमेस्टर 8
• पोलूशन कंट्रोल इन सेरेमिक इंडस्ट्री
• पोटरी एंड प्रोसीलेन
• रिफेक्ट्री
• इलेक्टिव 1
• पोटरी लेबोरेटरी
• प्रोजेक्ट 2
• कंप्रिहेंसिव वाइवा-वोस
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : कॉलेज और फीस
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) - 94,050 रुपये
2. कलकत्ता विश्वविद्यालय - 4,000 रुपये
3. आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 66,000 रुपये
4. विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 28,500 रुपये
5. पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 55,000 रुपये
6. एकेएस विश्वविद्यालय - 60,000 रुपये
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : स्कोप
सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई तरह के जॉब ऑप्शन होते हैं जो सरकारी विभागों के साथ प्रवाइवेट कंपनियों में होते हैं। छात्र नीचे दिए निम्न पदों पर कार्य कर सालाना 2 से 9 लाख रुपये कमा सकते हैं।
जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं संबंधित विषय में एमटेक और पीएचडी आदि के लिए जा सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट संस्थान में एक प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर 7 से 10 लाख रुपये सालना वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : भर्तीकर्ता
1. आदित्य बिड़ला समूह
2. भाभा परमाणु रिसर्च केंद्र
3. इसरो
4. जेपी सीमेंट
5. सोमानी सेरामिक्स
6. आरएके सेरामिक्स
7. डिफेंस मैटलर्जिकल
8. रिसर्चर लेबोरेटरी
बीटेक इन सेरेमिक एंड सीमेंट टेक्नोलॉजी : जॉब प्रोफाइल और वेतन
सेरेमिक टेक्नोलॉजी - 7 से 8 लाख रुपये
सेरेमिक इंजीनियर - 3 से 5 लाख रुपये
मैटेरियल इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये
कंस्ट्रक्शन मैनेजर - 5 से 8 लाख रुपये
सेरेमिक डिजाइनर - 2 से 5 लाख रुपये
सेरेमिस्ट - 3 से 7 लाख रुपये
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।