कक्षा 12वीं के बाद बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी में करियर कैसे बनाएं

रेस्पिरेटरी थेरेपी में छात्रों को डायग्नोस्टिक जांट, बीमारा का एनालिसिस, उपचार और प्रोसेस के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को कार्डियोपल्मोनरी समस्याओं के बारे में और उसका उपचार कैसे किया जाए आदि की जानकारी विस्तार में दी जाती है। रेस्पिरेटरी थेरेपी में बीएससी की डिग्री 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं के छात्र कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के लिए छात्रों का साइंस विषय से पढ़ा हुआ होना आवश्यक है। कोर्स पूरा कर छात्रों को कुछ महीने की इंटर्नशिप करना भी अनिवार्य है। आइए आपको कोर्स के बारे में और बताएं।

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी कोर्स में छात्रों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, रेस्पिरेट्री डिसीसिस, कार्डियोवैस्कुलर डिसीसिस, कार्डियोपलमोनरी रिहैबिलिटेशन, रेस्पिरेट्री थेरेपी टेक्निक्स और पैथलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसके माध्यम से छात्रों को आने वाले भविष्य में लिए तैयार किया जाता है। कोर्स की फीस की बात करें तो 10 हजार से 2 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स पूरा कर छात्र सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर सकती है और इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं। कोर्स से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

कक्षा 12वीं के बाद बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी में करियर कैसे बनाएं

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस विषय का छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- साइंस में छात्रों के पास पीसीबी के विषय यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्र्री और बायोलॉजी पढ़ा हुआ होना अनिवार्य है। इसके साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं के जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं या अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह छात्र भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : प्रवेश का प्रकार
कोर्स में मेरिट और परीक्षा दोनों के आधार पर लिया जा सकता है।

मेरिट आधार पर प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। मेरिट आधार पर प्रवेश संस्थानों द्वारा कक्षा 12वीं के अंकों के अनुसार दिया जाता है। हर संस्थान प्रवेश के लिए एक मेरिट लिस्ट जारी करता है जिसके अनुसार छात्र संस्थान में प्रवेश लेते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर संस्थानमें दाखिला लेने के लिए छात्रों को संस्थान/ राज्य/ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना है उसके आधार पर छात्रों को संस्थान में प्रवेश प्राप्त होता है।

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : प्रवेश परीक्षा

1. सीओएमईडीके
2. एसआरएमजेईईई
3. बीआईटीएसएटी
4. यूपीएसईई
5. जेईई मेंस
6. वीआीटीईईई
7. आईआईटी जेएएम

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : कॉलेज और फीस

1. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर - 23,280 रुपये
2. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर - 2,03,000 रुपये
3. एम्स, ऋषिकेश - 22,000 रुपये
4. एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, जयपुर - 80,000 रुपये
5.मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़ - 43,000 रुपये
6. सविता मेडिकल कॉलेज, चेन्नई - 1,20,000 रुपये
7. केएस हेगड़े मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर - 11,750 रुपये
8. पीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कुप्पम - उपलब्ध नहीं है
9. निट्टे विश्वविद्यालय, मैंगलोर - 12,750 रुपये
10. जेकेके नटराज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नमक्कल - उपलब्ध नहीं है
11. मणिपाल कॉलेज ऑफ हेल्थ प्रोफेशन, मणिपाल - 2,22,000 रुपये
12. अमृता विश्व विद्यापीठम कोच्चि परिसर, कोच्चि - 1,56,000 रुपये
13. दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान, वर्धा - 62,000 रुपये
14. तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई - 6,000 रुपये
15. डॉ. एन.टी.आर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा - 5,500 रुपये
16. हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज, कोयंबटूर - 75,000 रुपये
17. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ - 1,05,000 रुपये
18. राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बैंगलोर - उपलब्ध नहीं है
19. सविता अमरावती विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा - 95,000 रुपये
20. ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार - 65,000 रुपये
21. बीर टिकेंद्रजीत विश्वविद्यालय, इंफाल - 1,00,000 रुपये
22. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली - 1,10,000 रुपये

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : विदेश के टॉप कॉलेज

1. एलआईयू ब्रुकलिन यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क 26,60,000 रुपये
2. थॉम्पसन रिवर यूनिवर्सिटी, कनाडा - 38,00,000 रुपये
3. विन्निपेग विश्वविद्यालय, कनाडा - 37,20,000 रुपये
4. मैनिटोबा विश्वविद्यालय, कनाडा - 40,36,000 रुपये
5. सिएटल सेंट्रल कॉलेज, वाशिंगटन - 34,36,967 रुपये
6. एलगॉनक्विन कॉलेज, कनाडा - 38,62,702 रुपये
7. फांशवे कॉलेज, कनाडा - 44,00,000 रुपये
8. दक्षिणी अल्बर्टा प्रौद्योगिकी संस्थान, कनाडा - 1,878,932 रुपये
9. डलहौजी विश्वविद्यालय, कनाडा - 38,69,816 रुपये
10. कनाडोर कॉलेज, कनाडा - 15,63,601 रुपये

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : सिलेबस

3 साल की अवधि वाले रेस्पिरेटरी थेरेपी कोर्स का सिलेबस छात्रों की सहायता के लिए नीचे दिया गया है। -

प्रथम वर्ष
• एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
• माइक्रोबायोलॉजी एंड पैथोलॉजी
• बायोकेमेस्ट्री एंड फार्मोकोलॉजी
• बॉयोस्टैटिसटिक्स एंड फिजिक्स

द्वितीय वर्ष
• रेस्पिरेट्री डिसीसिस
• कार्डियोवैस्कुलर डिसीसिस
• डायग्नोस्टिक टेक्निक इन कार्डियॉरेस्पिरेट्री डिसीसिस
• इक्विपमेंट इन रेस्पिरेट्री केयर

तृतीय वर्ष
• रेस्पिरेट्री थेरेपी टेक्निक्स 1
• रेस्पिरेट्री थेरेपी टेक्निक्स 2
• लाइफ सपोर्ट सिस्टम
• कार्डियोपलमोनरी रिहैबिलिटेशन

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : जॉब प्रोफाइल और वेतन

• रेस्पिरेट्री थैरेपिस्ट - 3 से 5 लाख रुपये
• क्लिनिकल एप्लीकेशन थेरेपी - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
• कंसलटेंट पल्मनोलॉजिस्ट - 12 लाख रुपये सालाना
• एडल्ट क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट - 2 से 3 लाख रुपये सालाना
• नेनो रेस्पिरेट्री केयर टेक्नोलॉजी - 6 से 7 लाख रुपये सालाना

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : भर्तीकर्ता

1. अपोलो हॉस्पिटल
2. कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल
3. रेनबो हॉस्पिटल
4. अस्टर हॉस्पिटल
5. मैक्स हॉस्पिटल
6. मेट्रो हॉस्पिटल
7. फोर्टिस हेल्थ केयर
8. मेदांता हेल्थ सेटिंग
9. अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पताल

बीएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी : स्कोप

रेस्पिरेटरी थेरेपी में बीएससी कोर्स करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और इसके साथ वह नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र कोर्स पूरा कर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जो छात्र डिग्री पूरी कर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह छात्र निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं -

1. एमएससी इन रेस्पिरेटरी थेरेपी
2. बीएड
3. एमफिल इन रेस्पिरेटरी थेरेपी
4. पीएचडी रेस्पिरेटरी थेरेपी

बीएड करने वाले छात्र डिग्री प्राप्त कर स्कूलों में छात्रों को साइंस पढ़ा सकते हैं। रेस्पिरेटरी थेरेपी में पीएचडी पूरी कर आप किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesकक्षा 12वीं के बाद बीएससी कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए टॉप कॉलेज, फीस और करियर स्कोप

deepLink articlesकक्षा 12वीं के बाद बीएससी इन न्यूरोफिजियोलॉजी टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BSc degree in Respiratory Therapy is a 3 year undergraduate course that can be pursued by class 12th students. To complete the course, students must have studied science. In Respiratory Therapy, students are taught about diagnostic tests, analysis of disease, treatment and process. In this course, students are taught about cardiopulmonary problems and their treatment.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+