परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में छात्रों को हेल्थ फिजिशियन द्वारा हार्ट-लंग मशीन और अन्य उपकरणों को तैयार कर प्रोसेस शुरु करने के निर्देश दिए जाते हैं। एक परफ्यूशनिस्ट का कार्य थर्मल हेरफेर, बल्ड प्रेशर, फार्मोकोलॉजिकल आदि की उचित पहचान करना और उसके मापदंडों को मापने का कार्य होता है। इसके साथ उनका कार्य तनावपूर्ण स्थिति को समझना और संभालना भी होता है। जो छात्र एकत परफ्यूजनिस्ट के तौर पर कार्य करना चाहते हैं वह 12वीं के बाद बीएससी इन परफ्यूज टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं।
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं का बाद किया जा सकता है। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 60 हजार से 2 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स में छात्रों को पैथोलॉजी, ह्यूमन एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, परफ्यूशन टेक्नोलॉजी, क्लिनिकल परफ्यूशन, फार्मोकोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और फिजियोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। कोर्स पूरा कर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर 3 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं।
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : योग्यता
किसी भी कोर्स को करने के लिए छात्रों को कोर्स की योग्यता जानने की आवश्यकता है। उसी तहर इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को योग्यता जानना आवश्यक है। जो इस प्रकार है-
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को 50 से 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक है तभी वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनस के अनुसार अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी यानी पीसीबी विषय का ज्ञान अनिवार्य है। इसके साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
- अंडरग्रेजुएट कोर्स होने के कारण इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : प्रवेश परीक्षा
1. जेईटी
2. एनपीएटी
3. बीएचयू यूईटी
4. एसयूएटी
5. सीयूईटी
6. एआईसीईटी
7. सीयीसीईटी
8. एनआईएमएसईई
9. जेआईपीएमईआर एंट्रेंस एग्जाम
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : सिलबेस
प्रथम वर्ष
• फिजियोलॉजी
• बायोकेमेस्ट्री
• पैथोलॉजी
• ह्यूमन एनाटॉमी
• माइक्रोबायोलॉजी
द्वितीय वर्ष
• अप्लाइड पैथोलॉजी
• मेडिसिन रेलीवेंट एंड परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• अप्लाइड फार्मोकोलॉजी,
• इंट्रोडक्शन टू परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी
तृतीय वर्ष
• अप्लाइड परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• क्लिनिकल परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• एडवांस परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : कॉलेज और फीस
1. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी - 7,760 रुपये
2. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़ - 1.1 लाख रुपये
3. एमजीएम मेडिकल कॉलेज नवी मुंबई - 15,000 रुपये
4. जेएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मैसूर - 94,300 रुपये
5. NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर - 50,000 रुपये
6. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ - 6,035 रुपये
7. एसआरएम प्रौद्योगिकी संस्थान कांचीपुरम - 1.35 लाख रुपये
8. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी मणिपाल - 1.75 लाख रुपये
9. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोझीकोड - 19,960 रुपये
10. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय नासिक - 8,000 रुपये
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : जॉब प्रोफाइल
• परफ्यूशनिस्ट
• मेडिकल कोडर
• कार्डियक परफ्यूशन
• नेटवर्कमैनेजर
• कार्डियक टेक्निशियन
बीएससी इन परफ्यूजन टेक्नोलॉजी : भर्तीकर्ता
1. हेल्प एज इंडिया
2. एससीटीआईएमएसटी
3. मेडिबिज प्राइवेट लिमिटेड
4. अपोलो अस्पताल
5. फोर्टिस अस्पताल
6. कैलाश अस्पताल
7. एम्स
8. मैक्स अस्पताल
9. मेट्रो अस्पताल
10. अनुसंधान एवं विकास केंद्र
11. लिवानोवा
12. टेरुमो कार्डियोवास्कुलर सिस्टम
13. मेडट्रॉनिक
14. हेमोनेटिक्स
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।