कक्षा 12वीं के बाद साइंस विषय से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर छात्र हेल्थ केयर सेक्टर में जाने की इच्छा रखते हैं। इस सेक्टर में अपना करियर बनाने कि इच्छा रखने वाले छात्र मेडिकल के अलावा पैरामेडिकल कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है। पैरामेडिकल सेक्टर हेल्थ केयर सेक्टर में सबसे महत्वपूर्ण मना जाता है। इस सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वाले छात्र बैचलर ऑफ साइंस में ऑफथल्मिक कोर्स कर सकते हैं।
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन एस अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसकी अवधि 3 साल की है। जिसमें छात्रों को ह्यूमन एनाटोमी, क्लीनिकल पैथोलॉजी, फार्मोकोलॉजी, ऑफथल्मिक टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, कम्युनिटी ऑफथल्मिक जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी कर साल का 2 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स संबंधि अन्य जानकारी दें।
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- साइंस में छात्र के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय मुख्य विषय के तौर पर होने चाहिए हैं।
- अग्रेजी का ज्ञान भी छात्रों के लिए आवश्यक है।
- कोर्स करने के लिए छात्र सी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : प्रवेश परीक्षा
1. एम्स प्रवेश परीक्षा
2. एआईपीएमटी प्रवेश परीक्षा
3. आईसीईई-एआईपीवीटी प्रवेश परीक्षा
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : सिलेबस
प्रथम वर्ष
ह्यूमन एनाटोमी
ऑक्यूलर माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी और पैथोलॉजी
क्लीनिकल पैथोलॉजी
फिजियोलॉजी
ऑप्टिक्स
ऑर्थोप्टिक्स
प्रैक्टिकल
द्वितीय वर्ष
फार्मोकोलॉजी
रिफ्रेक्शन
ऑफथल्मिक इंस्ट्रूमेंटेशन और अप्लायंसेज
ऑफथल्मिक इन्वेस्टिगेशन प्रैक्टिकल
तृतीय वर्ष
क्लिनिकल रिफ्रेक्शन
क्लिनिकल ऑप्टिक्स और ऑफथल्मिक
इन्वेस्टिगेटिंग ऑफथल्मिक
कम्युनिटी ऑफथल्मिक
कांटेक्ट लेंसस
एडवांस ऑप्टिक्स एंड अर्थोप्टिक्स
ऑफथल्मिक टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
आई बैंक
प्रैक्टिकल्स
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : कॉलेज
1. विजन पैरामेडिकल कॉलेज फॉर वुमन, तिरुवन्नामलाई
2. एनआईएमएस यूनिवर्सिटी
3. डीएमसीएच लुधियाना
4. यूओटी जयपुर
5. आईपीएचएच दिल्ली
6. एआरसी पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट
7. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल - जीएमसीएच
8. गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
9. हरियाणा तकनीकी संस्थान
10. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च - IMTR
11. जे वातुमुल ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
12. महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय - सोलन परिसर
13. महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - MGUMST
14. पंजाब विश्वविद्यालय - पीयू
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : विदेश के टॉप कॉलेज
1. कैनबरा विश्वविद्यालय
2. अलामो कॉलेज जिला
3. हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी
4. न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी
5. लिवरपूल विश्वविद्यालय
6. क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
7. स्टेनबर्ग कॉलेज
8. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज
9. हिल्सबोरो कम्युनिटी कॉलेज
10. वाटरलू विश्वविद्यालय
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : जॉब प्रोफाइल
1. क्लीनिकल सुपरवाइजर
2. आई डॉक्टर
3. मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट
4. नर्स एग्जीक्यूटिव
5. ऑफथल्मिक असिस्टेंट
6. ऑफथल्मिक फोटोग्राफर
7. ऑफथल्मिक टेक्नीशियन
8. प्रैक्टिस मैनेजर
9. फार्मास्युटिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
10. टीचर एंड होम ट्यूटर
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : भर्तीकर्ता
शिक्षण संस्थान
व्यावसायिक/औद्योगिक सुरक्षा कार्यक्रम
निजी क्लीनिक
सार्वजनिक स्वास्थ्य
स्पोर्ट्स विजन
बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन : स्कोप
ऑफथल्मिक में बीएससी पूरी करने के बाद छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ऊपर दी गई जॉब प्रोफाइल सराकरी और प्राइवेट अस्पताल से साथ नर्सिंग होम और क्लिनिक में भी कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र बीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन कोर्स को पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने कि इच्छा रखते हैं वह संबंधित विषय में एमएससी कर सकते हैं और उसके बाद एमफिल या पीएचडी कर विश्वविद्यालयों में पढ़ा सकते हैं। उच्च शिक्षा के साथ छात्रों के लिए करियर ऑप्शन और अधिक बढ़ जाते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।