बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी 3 साल का अंडग्रेजुएट कोर्स है जिसमें प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर ले सकते हैं। छात्रों कोर्स के दौरन कई विषयों की जानकारी दी जाती है, जिसमें फिजियोलॉजी, हुमन एनाटॉमी, पैथोलॉजी, कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्मोकोलॉजी जैसे विषय शामिल है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 20,000 रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये तक जा सकती है। वहिं यदि आप इस कोर्स को किसी विदेश के विश्वविद्यालय से करने की इच्छा रखते हैं तो आपको बता दें की इस कोर्स की फीस 6 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक जा सकती है।

कार्डियक टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्राप्त कर वाले छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और एमएससी या एमडी कर पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों के लिए और ऑप्शन खुल जाते हैं। जो छात्र बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र कोर्स पूरा कर एक कार्डियोलॉजिस्ट और टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर कार्य कर साल का 6 से 10 लाख रुपेय तक आराम से कमा सकते हैं।

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : योग्यता

- छात्र को कोर्स में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होनी अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र और परीक्षा देने वाली उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक प्रतिशत में कुछ प्रतिशत की छूट होती है।
- साइसं में छात्रों को फिजिस्ट, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय का ज्ञान आवश्यक है। इसके साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी महत्वपूर्ण हैं।

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : प्रवेश का प्रकार

इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्रवेश ले सकता है।

मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मेरिट आधार पर होने वाले प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिए जाते हैं।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार ही उन्हें रैंक प्राप्त होती है। जिसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को चयनित संस्थान में प्रवेश प्राप्त होता है।

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : प्रवेश परीक्षा

1. नीट
2. एनपीएटी
3. एसयूएटी
4. सीयूईटी
5. जेईटी
6. एआईआईएमएस
7. एसएसएसयूटीएमएस

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : सिलेबस

प्रथम वर्ष
फिजियोलॉजी
माइक्रोबायोलॉजी
बायोकेमेस्ट्री
हुमन एनाटॉमी
पैथोलॉजी- क्लिनिकल पैथोलॉजी

द्वितीय वर्ष
इंट्रोडक्शन टू कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी
अप्लाई इन फार्मोकोलॉजी
अप्लाइड पैथोलॉजी
अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी
मेडिसिन रेलीवेंट कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी

तृतीय वर्ष
कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी - अप्लाइड
कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी - क्लिनिकल
कार्डियक केयर टेक्नोलॉजी - एडवांस

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : भारत के कॉलेज और फीस

1. जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर - 2,82,900 रुपये
2. एलाइड हेल्थ साइंस के MIMS कॉलेज, मलप्पुरम - 2,27,500 रुपये
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर - 49,520 रुपये
4. गीतांजलि विश्वविद्यालय, उदयपुर - 1,50,000 रुपये
5. जिपमेर, पुडुचेरी - 18,430 रुपये
6. राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली - 1,00,000 से 3,00,000 रुपये
7. श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च, मैसूर - 53,400 रुपये
8. राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बैंगलोर - 1,25,000 रुपये
9. MGMIHS, मुंबई - 2,10,000 रुपये
10. केएलई यूनिवर्सिटी, बेलगाम - 3,50,000 रुपये
11. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोट्टावम INR 46,000 रुपये
12. NTRUHS, विजयवाड़ा - 16,500 रुपये
13. SVIMS, तिरुपति - 83,100 रुपये
14. येनेपोया मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर - 3,75,000 रुपये
15. मणिपाल कॉलेज ऑफ हेल्थ प्रोफेशन, मणिपाल - 6,70,000 रुपये

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : विदेश के कॉलेज और फीस

1. स्टेनबर्ग कॉलेज - 15,56,005 रुपये
2. ब्राइटन और ससेक्स मेडिकल स्कूल - 18,72,470 रुपये
3. वालेंसिया कॉलेज - 7,56,227 रुपये
4. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय - 16,22,056 रुपये
5. मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी - 14,17,004 रुपये
6. हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय - 16,70,040 रुपये
7. सेंट जॉर्ज, लंदन विश्वविद्यालय - 22,26,721 रुपये
8. हिल्सबोरो कम्युनिटी कॉलेज - 6,71,408 रुपये
9. आयरलैंड का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, गॉलवे - 13,28,090 रुपये
10. बैरी विश्वविद्यालय - उपलब्ध नहीं है

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : जॉब प्रोफाइल और फीस
डायलिसिस टेक्निशियन - 6 लाख रुपये सालाना वेतन
कार्डियोलॉजिस्ट - 17 लाख रुपये सालाना वेतन
कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट - 7 लाख रुपये सालाना वेतन
मेडिकल सोनोग्राफर - 7.50 रुपये सालाना वेतन

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : भर्तीकर्ता

1. ऐम्स
2. फॉर्टिस्ट हॉस्पिटल
3. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
4. श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर
5. बीएलके सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल
6.मणिपाल हॉस्पिटल
7. अपोलो हॉस्पिटल
8. लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

बीएससी इन कार्डियक टेक्नोलॉजी : स्कोप

बैचलर ऑफ साइंस में कार्डियक टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदावर चाहें तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार किसी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में निम्नलिखित पदों पर कार्य कर साल का 5 से 15 लाख रुपये तक कमा सकते हैं और जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह नीचे दी गई कोर्स लिस्ट में कोई कोर्स कर सकते हैं।

1. पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम
2. एमडी इन कार्डियोलॉजी
3. एमएससी इन कार्डियोलॉजी
4. पीएचडी (मास्टर के बाद)

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesबीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

deepLink articlesबीएससी इन ऑफथल्मिक टेक्निशन कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BSc in Cardiac Technology is a 3 year undergraduate course that students can pursue after class 12th. Students are given information about many subjects during the course, which includes subjects like Physiology, Human Anatomy, Pathology, Cardiac Care Technology, Microbiology, Pharmacology. Talking about the fees of this course, the course fee can start from Rs 20,000 and go up to Rs 7 lakh. On the other hand, if you wish to do this course from a foreign university, then let us tell you that the fee for this course can go from Rs 6 lakh to Rs 14 lakh.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+