बीएससी इन कार्डियक परफ्यूजन 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं। ये विषय हेल्थ केयर सेक्टर में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा विषय है क्योंकि इसके माध्यम से आप सालाना अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। इस विषय में छात्रों कार्डियोवैस्कुलर स्पेशलिस्ट, रेस्पिरेट्री सिस्टम से संबंधित देखभाल आदि के बारे में सिखाया जाता है। आपको बता दें कि ये विषय केवल रिसर्च आदि तक ही सिमित नहीं है ये उससे कही ज्यादा है इसमें मशीन निर्माण में टेक्नोलॉजी और डिजाइन भी शामिल होता है। आइए आपको कोर्स के बारे में और जानकारी दें।
बीएससी इन कार्डियक परफ्यूजन में छात्रों को अप्लाइड फार्मोकोलॉजी, क्लिनिकल और अप्लाइड परफ्यूशन टेक्नोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और ह्यूमन एनॉटमी जैसे विषयों की विस्तार में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में छात्रों को इस प्रकार तैयारी किया जाता है ताकि वह आगे एक पेशेवर के तौर पर कार्य कर सकें। कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल के साथ अन्य हेल्थ केयर सेक्टर में नौकरी कर सालाना 5 से 12 लाख का वेतन कमा सकते हैं। इसके अलावा छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं। करियर संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है।
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 12वीं साइंस विषय से पढ़ा हुआ होना अनिवार्य है। जिसमें मुख्य विषय पीसीबी के होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रशित अंक होने चाहिए। यदि जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाले हैं तो नए मानदंडों के अनुसार कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : प्रवेश परीक्षा
1. सिंबोसिस एंट्रेंस एग्जाम
2. केआईआटीईई
3. सीयूसीईटी
4. जईई मेंस
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : प्रवेश प्रक्रिया
कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से लिया जा सकता है। जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- छात्र को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट पर रजिस्टर कर लॉगिन क्रिएट करना है।
- लॉगिन के माध्यम से छात्रों को प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरना है।
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवेदन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है। (डॉक्यूमेंट्स से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है)
- आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर लेना है।
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : डॉक्यूमेंस्ट
• 10वीं की मार्कशीट स्कैन की
• 12वीं की मार्कशीट स्कैन की
• चरित्र प्रमाण पत्र
• प्रवासन प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
• उम्मीदवार के हस्ताक्षर
• जाति प्रमाण पत्र (यदि है तो)
• ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि है तो)
• पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि है तो)
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : सिलेबस
प्रथम वर्ष
• माइब्रायोलॉजी
• फिजियोलॉजी
• ह्यूमन एनॉटमी
• बायोकेमिस्ट्री
• पैथलॉजी
द्वितीय वर्ष
• इंट्रोडक्शन टू पकफ्यूशट टेक्नोलॉजी
• अप्लाइड फार्मोकोलॉजी
• अप्लाइड पैथोलॉजी
• अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी
• मेडिसिन रेलेवंट टू परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
तृतीय वर्ष
• अप्लाइड परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• क्लिनिकल परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
• एडवांस परफ्यूशन टेक्नोलॉजी
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : टॉप कॉलेज और फीस
1. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान - 50,333 रुपये
2. डी वाई पाटिल विश्वविद्यालय - 1,20,000 रुपये
3. अमृता विश्व विद्यापीठ - 1,96,000 रुपये
4. जेएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल - 53,572 रुपये
5. मणिपाल विश्वविद्यालय, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान स्कूल - 1,37,000 रुपये
6. एसआरएम यूनिवर्सिटी कट्टनकुलथुर कैंपस - 51,667 रुपये
7. चितकारा यूनिवर्सिटी - 84,667 रुपये
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : डिस्टेंस कॉलेज और फीस
1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) - 20,000 रुपये
2. सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग - 60,000 रुपये
3. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - 10,000 रुपये
4. शारदा विश्वविद्यालय - 75,000 रुपये
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : जॉब प्रोफाइल और वेतन
1. प्रोफेसर - 8 से 10 लाख रुपये सालाना वेतन
2. कार्डियक परफ्यूजन - 10 से 12 लाख रुपये सालाना वेतन
3. मेडिकल केस रीव्यू फिजिशियन - 12 से 16 लाख रुपये सालाना वेतन
4. परफ्यूजनिस्ट- 10 से 11 लाख रुपये सालाना वेतन
बीएससी कार्डियक परफ्यूजन : उच्च शिक्षा
कार्डियक परफ्यूजन में बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के बाद जो छात्र नौकरी के लिए करना चाहते हैं वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। छात्र नीचे दिए कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं।
1. एमएससी इन कार्डियक परफ्यूजन
2. एमफिल (मास्टर के बाद)
3. पीएचडी (मास्टर के बाद)
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।