कक्षा 12वीं की अंतिम परिक्षाओं में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। कक्षा 12वीं के जो छात्र आगे चल कर इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए ये समय और चिंता वाला है। जहां एक तरफ बोर्ड की परीक्षा हैं वहीं जेईई मेंस के पहले फेस की परीक्षा भी अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में छात्र बोर्ड की परीक्षा और जेईई की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।
इंजीनियरिंग में दो तरह की बैचलर डिग्री होती है एक बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और दूसरी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बीटेक। इंजीनियरिंग में ढ़रों स्पेशलाइजड कोर्स है जिसे छात्र कर सकते हैं और उस एक क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। जिन छात्रों को कंप्यूटर और इलेक्ट्रनिक्स दोनों में दिलचस्पी है उनके लिए इंजीनियरिंग में सबसे अच्छा ऑप्शन है बीटेक इंलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।
इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस की एक ब्रांच है जिसके माध्यम कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को विकसित किया जाता है। इस विषय के माध्यम से दो अलग विषयों को एकीकृत किया गया है ताकि जो छात्र दोनों में दिलचस्पी रखते हैं वह इस कोर्स को कर अपने पसंदीदा विषय में शिक्षा प्राप्त कर सकें और कोर्स करने के बाद छात्र सालाना 2 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं।
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं के बाद और संबंधित विषय में डिप्लोमा धारक छात्र कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग योग्यता
- कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य
- साइंस स्ट्रीम से पास छात्र
- पीसीएम मुख्य विषयों की जानकारी
- न्यूनतम अंक योग्यता 50 प्रतिशत
- आरक्षित श्रेणी के लिए अंक योग्यता 45 प्रतिशत
- आयु सीमा 17 से 23 वर्ष
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग की प्रमुख प्रवेश परीक्षा
बीटेक में इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है। जिसमें सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस और जेईई एडवांस की परीक्षा है। इसके अलावा संस्थान और राज्य अपने स्तर पर कई प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं, जिसके नाम क्रमशः इस प्रकार है- डब्ल्यूजेईई, वीआईटीईईई, एसआरएमजेईईट,
केईएम आदि। इन परीक्षाओं में शामिल होकर और अच्छा प्रदर्शन कर छात्र कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कई प्रवेश परीक्षा के बाद सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होती है और कई जगह केवल इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनिरिंग कोर्स सिलेबस
इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनिरिंग में बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल की है। जिसे छात्रों के लिए आसान करने के लिए सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ कोर्स का वार्षिक सिलेबस साझा कर रहें है जो आपको कोर्स के बारे में समझने में सहायता करेगा। वार्षिक सिलेबस इस प्रकार है-
प्रथम वर्ष का सिलेबस
• टेक्निकल कम्युनिकेशन
• सिंगल वेरिएबल कैलकुलस
• मैट्रिक्स अलजेब्रा
• ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन
• एनवामेंटल एंड एनर्जी स्टडीज
• मैकेनिक इंजीनियरिंग
• फिजिक्स केमिस्ट्री 1, 2
• मैथमेटिक्स 1, 2
• केमिस्ट्री 1, 2
• वर्कशॉप टेक्निक्स
• मल्टीवेरिएबल कैलकुलस
• लेप्लेस ट्रांसफॉर्म
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक
• बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• इंग्लिश
• मैथमेटिक्स 2
• ग्राफिक इंजीनियरिंग
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
द्वीतिय वर्ष की सिलेबस
• मैथमेटिक्स नेटवर्क
• इलेक्ट्रिक मैकेनिक्स
• माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स सर्टिक्ट
• ऑपरेटिंग सिस्टम
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
• आईसीटी सिक्योरिटी एंड टूल्स
• फ्यूरियर ट्रांसफॉर्म एंड कंपलेक्स एनालिसिल
• कंप्यूटर आर्किटेक्चर
• डीसी मैक्निक्स और ट्रांसफॉर्म
• सिगनल एंड सिस्टम
• कंट्रोल सिस्टम
• डाटा स्ट्रक्चर्स एंड एल्गोरिथम्स
• माइक्रोकंट्रोलर एंड एप्लीकेशन
• प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स
• इकोनॉमिक्स
• डिजिटल इलेक्ट्रिकल सर्किट
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
• इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट
• सेमिनार
• लैब
तृतीय वर्ष का सिलेबस
• रियल टाइम एंबेडेड सिस्टम
• एंबेडेड डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• कंप्यूटर नेटवर्क एंड वेब डिजाइनिंग
• सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर
• एनर्जी सिस्टम
• पावर ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन
• क्लाउड कंप्यूटिंग फिक्शनल कोर्सेज
• पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंट्रोल सिस्टम
• थर्मल हाइड्रॉलिक इक्विटमेंट्स
• इंजीनियरिंग लैब
• पावर ट्रांसमिशन एंड ड्राइव
• डेटाबेस सिस्टम एंड प्रोग्रामिंग
• कंप्यूटर नेटवर्क एंड इंडस्ट्रियल कम्युनिकेशन
• पावर सिस्टम प्रोटक्शन एंड स्विचगियर
• पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव
• पावर सिस्टम स्टेबिलिटी, एनालिसिस
• पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ड्राइव
• मेंटेनेंस एंड कमिश्निंग
• इंडस्ट्रियल वर्कशॉप
• हाई वोल्टेज इंजीनियरिंग टेस्टिंग
• रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी
• java.net डिजाइनिंग
• कंप्यूटर नेटवर्क एंड वेब डिजाइनिंग
• सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
चौथे साल का सिलेबस
• थ्योरी ऑफ कंप्यूटेशन एंड कंपाइलर
• डिजाइन एनवायरमेंटल साइंस
• डिजास्टर मैनेजमेंट
• यूटिलाइजेशन एंड इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स
• इलेक्ट्रिकल मशीन डिजाइन
• सिमुलेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल सिस्टम
• कंप्यूटर टेक्निक्स
• पावर प्लांट मेंटेनेंस
• माइक्रोप्रोसेसर
• मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन,
• वायरलेस नेटवर्किंग
• डाटा कंप्रेशन सिक्योर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
• वायरलेस नेटवर्क इन ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
• रिन्यूएबल एनर्जी
• टेक्निकल एंड नरेशन
• वेब सिक्योरिटी
• ऑडिट एंड रेगुलेटरी
• एडवांस पावर ट्रांसमिशन सिस्टम
• प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल
कोर्स में छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल के माध्यम से भी सिखाया जाता है। जिसके माध्यम से उन्हें एक पेशेवर बनाया जा सकें और इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वह बिना किसी दिक्कत के कर सकें।
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनिरिंग कॉलेज और फीस
एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, तमिलनाडु - 10.1 लाख
करुणा प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, तमिलनाडु - 7.24 लाख
एसआरएम प्रौद्योगिकी संस्थान, तमिलनाडु - 10.1 लाख
रेवा विश्वविद्यालय, कर्नाटक - 9 लाख
सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश - 2.02 लाख
अमृता विश्व विद्यापीठम अमृतपुरी परिसर, केरल - 4 लाख
बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग करियर ऑप्शन
इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं लेकिन वह कोर्स पूरा कर एक पेशेवर के तौर पर कार्य भी कर सकते हैं। छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, सीनियर डेवलपर, स्पलाई चेन एग्जिक्यूटिव और मैनेजर, रिजनल मैनेजर आदि के पदों पर कार्य कर सालाना 2 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। ट्रेनिंग पीरिड पर सैलरी कम होत ही लेकिन अनुभव के साथ इसमें बढ़ौतरी होती जाती है।