बिग डाटा एनिलिटिक्स कोर्स की इस समय आईटी सेक्टर में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्स में से एक है। इस कोर्स में प्रवेश छात्र कक्षा 12वीं के बाद ले सकते हैं। बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स 4 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे भारत के टॉप आईआईटी जैसे संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है और इस इस कोर्स में प्रवेश लेने के छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होता है। कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे प्रमुख परीक्षा जेईई की है। इसके अलावा कई परीक्षाएं है जिन्हें राज्य और संस्थान स्तर पर आयोजित किया जाता है छात्र उन परीक्षाओं में भी शामिल हो सकता है। इस कोर्स की फीस 2 लाख से 4 लाख रुपये तक जा सकती है। आइए आपको कोर्स के बारे में अन्य जानकारी दें।
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स कोर्स में छात्रों को डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा स्ट्रक्चर, प्रोग्रामिंग, डिजाइन एंड एनालिसिस, इंजीनियरिंग मैकेनिक्स, डिस्ट्रीब्यूटर इन्जेस्टिव, डाटा क्लाउड और डिजाइन थिंकिंग जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को पूरा कर छात्र बिग डाटा इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सालाना 8 से 12 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा छात्र पीएचडी तक की उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी सरकारी या प्राइवेट शैक्षिक संस्थान में कार्य कर सालाना 5 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं।
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए किसी छात्र का 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्र ने साइंस स्ट्रीम में मुख्य विषय के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय यानी पीसीएम विषय पढ़ने होने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में छूट प्राप्त है जिसके अनुसार उन्हें कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
- एनटीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार जेईई परीक्षा के माध्यम से कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को एआईआर के साथ 75 प्रतिशत अंक कक्षा 12वीं में प्राप्त करने होंगे।
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: प्रवेश परीक्षा
• जेईई मेन्स
• जेईई एडवांस्ड
• डब्ल्यूबीजेईई
• वीाईटीईईई
• एसआरएमजेईईई
• केईएएम
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: सिलेबस
सेमेस्टर 1
• मैथमेटिक्स 1
• फिजिक्स
• प्रोग्रामिंग एंड डाटा स्ट्रक्चर
• बिग डाटा ओवरव्यू
• बेसिक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• डिजाइन थिंकिंग
सेमेस्टर 2
• मैथमेटिक्स 2
• केमिस्ट्री
• एडवांस डाटा स्ट्रक्चर
• डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• एनवायरमेंटल साइंस
• इंग्लिश कम्युनिकेशन
सेमेस्टर 3
• डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम
• कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर
• एडवांस डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• ऑपरेटिंग सिस्टम
• फंक्शन थिंकिंग 1
सेमेस्टर 4
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• माइक्रोप्रोसेसर एंड एंबेडेड सिस्टम
• डिस्ट्रीब्यूटर इन्जेस्टिव
• एडवांस प्रोग्रामिंग यूजिंग जवा
• डिस्ट्रीब्यूटर एनालिसिस
• ओपन इलेक्टिव 1
सेमेस्टर 5
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एनालिसिस एंड डिजाइन
• कंप्यूटर ग्राफिक
• डिस्ट्रीब्यूटर प्रोसेसिंग 1
• फंक्शनल थिंकिंग 2
• फॉर्मल लैंग्वेज एंड ऑटोमेटा थ्योरी
• प्रोग्रामिंग इलेक्टिव 1 - स्कैलेबल डाटा साइंस
सेमेस्टर 6
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• डाटा कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटर नेटवर्क्स
• डिस्ट्रीब्यूटर प्रोसेसिंग 2
• डाटा एक्सप्रलोरेशन
• प्रोग्राण इलेक्टिव 2- डाटा क्लाउड
• ओपन इलेक्टिव -एचएसएस
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: कॉलेज और फीस
1. डीआईटी विश्वविद्यालय - 240,000 रुपये
2. एसआरएम यूनिवर्सिटी - 260,000 रुपये
3. पीईसी विश्वविद्यालय - 390,000 रुपये
4. वनस्थली विद्यापीठ - 355,000 रुपये
5. ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी - 283,400 रुपये
6. आईआईटी - 222,995 रुपये
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: जॉब प्रोफाइल
• बिग डाटा इंजीनियर - 8 से 12 लाख रुपये
• बिग डाटा आर्किटेक्चर - 15 से 16 लाख रुपये
• बिग डाटा स्पेशलिस्ट - 5 से 8 लाख रुपये
• बिग डाटा प्रोजेक्ट मैनेजर - 3 से 4 लाख रुपये
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: भर्तीकर्ता
• आईटी एजेंसियां
• एमएनसी
• कंसल्टेंसी
• डेटा साइंस कंपनियां
• डेटा एनालिटिक्स कंपनियां
• इंजीनियरिंग कंपनियां
• सॉफ्टवेयर कंपनियां
• कॉग्निजेंट
• रोवियो एंटरटेनमेंट लिमिटेड
• गेमलोफ्ट एसए
• कबम इंक
बीटेक इन बिग डाटा एनालिटिक्स: स्कोप
बिग डाटा में डिग्री कोर्स करने के बाद उम्मीदवार ऊपर दिए गए पदों में किसी भी आईटी और संबंधित संस्थान में नौकरी कर सालाना3 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं।
जो छात्र कोर्स पूरा होने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना के इच्छा रखते हैं वह संबंधित कोर्स एमटेक कर सकते हैं और उसके आगे की शिक्षा के लिए एमफिल या पीएचडी कर सकते हैं। आपको बता दें की उच्च शिक्षा पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर और अधिक बढ़ जाते हैं।