भारत में आईटी यानि इंफॉर्मेशन टेक्लोलॉजी सेक्टर कितनी तेज़ी से बढ़ा है और कितनी तेज़ी से और बढ़ रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम जैसे शहर हैं, जहां मल्टीनेशनल कंपनियों की भरमार है। जी हां आईटी सेक्टर अपने आप में एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। अगर आप इस क्षेत्र में कदम रखते हैं तो आगे चलकर आपकी सैलरी ढाई लाख से शुरू होकर 10 लाख सालाना तक हो सकती है और अगर आपने आईटी से जुड़े किसी विषय पर विशेषज्ञता हासिल कर ली तो सैलरी 20 से 25 लाख रुपए तक हो सकती है।
दरअसल यह आर्टिकल उन छात्रों के लिए है जिन्हें आईटी में दिलचस्पी है और इस सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, वे 12वीं कक्षा के बाद आईटी में बीटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
कक्षा 12वीं के बाद कैसे करें बीटेक?
बीटेक इन आईटी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जिसे केवल साइंस के छात्र कर सकते हैं, कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनो के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा कर छात्र आईटी इंडस्ट्री, बैंक और कई सरकारी विभागों में कार्य कर सालाना 2.5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोग्राम सी++, डाटा स्ट्रक्चर्स, इनफार्मेशन सिस्टम, प्रोग्रामिंग टूल, कंप्यूटर ग्राफिक, डाटाबेस, नेटवर्क सिक्योरिटी और क्रिप्टोग्राफी विषयों के साथ कई अन्य विषयों की जानकारी प्रदान करते हैं ताकि कोर्स करने वाले छात्र को एक पेशेवर आईटी टेक्निशियन के तौर पर तैयार किया जा सके और अपने नौकरी के दौरान कोर्स में पढ़ाई गई चीजों के माध्य से छात्र आगे बढ़ सकें और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।
इस कोर्स को की फिस 9 हजार से 5 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। छात्र कोर्स पूरा कर नौकरी के अलावा उच्छी शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स की योग्यता, सिलेबस, कॉलेज और फीस, प्रवेश प्रक्रिया के साथ भर्तीकर्ता और जॉब प्रोफाइल की जानकारी विस्तार में दें।
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- उच्च माध्यमिक कक्षा में छात्रों को साइंस के मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय पढ़ा हुआ होना आवश्यक है। इसके साथ छात्रों को अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी उनके लिए आवश्यक है।
- 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यक है।
- जईई परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक है।
- आईटी में डिप्लोमा करने वाले छात्र बीटेक में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। (लेटरल एंट्री में कोर्स की अवधि केवल 3 वर्ष की होगी)
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट दी जाएगी।
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. एमएचटी सीईटी
5. बीआईटीएसएटी
6. यूपीसीईईटी
7. केसीईटी
इस प्रकार अलग-अलग राज्य अपना कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट करवाते हैं।
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : प्रवेश प्रक्रिया
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में बीटेक कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर लिया जा सकता है। भारत के कुछ संस्थान है जो कोर्स में मेरिट आधार पर छात्रों को प्रवेश प्रदान करते हैं। आइए आपको प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हैं -
रजिस्ट्रेशन - छात्रों को संस्थानस, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होता है।
आवेदन - रजिट्रेशन के दौरान क्रिएट किए लॉगिन के माध्यम से लॉगिन कर छात्र आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के दौरान छात्रों व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक विवरण और बैंक विवरण की जानकारी भरनी है।
दस्तावेज - आवेदन पत्र में विवरण भरने के बाद छात्रों को फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक दस्तावेज, आरक्षण प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना है।
आवेदन शुल्क - छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान कर छात्र अपने आवेदन पत्र का प्रिंट याद से लें।
आवेदन प्रक्रिया के बाद का प्रोसेस
प्रवेश परीक्षा
आवेदन पत्र के बाद आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में छात्रों को शामिल होना होता है और इसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त रैंक के अनुसार आयोजित होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को सीट अलॉट की जाती है।
काउंसिलिंग
आम तौर पर काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को रैंक के आधार पर बुलाया जाता है और फिर सामने सिस्टम में उपलब्ध सीटों व कॉलेजों के विकल्प दिए जाते हैं। अगर आप आईटी सेक्टर में जाना चाहते हैं तो बीटेक, बीई आईटी चुन सकते हैं।
आपको बता दें कि देश के कुछ विश्वविद्यालयों में बीएससी आईटी भी संचालित होते हैं। कॉलेज ऐसा दावा करते हैं कि बीएससी-आईटी, बीटेक के समकक्ष होता है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बीएससीआईटी और बीटेक में उतना ही फर्क है, जितना कि डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में।
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : टॉप कॉलेज और फीस
1. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सूरतकल - 6,00,000 रुपये
2. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई - 2,00,000 रुपये
3. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान वेल्लोर - 7,92,000 रुपये
4. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला - 7,12,000 रुपये
5. जादवपुर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल - 9,600 रुपये
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर पश्चिम बंगाल - 2,80,000 रुपये
7. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 12,44,000 रुपये
8. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली - 6,64,000 रुपये
9. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र - 28,000 रुपये
10. एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चेन्नई - 2,00,000 रुपये
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : दक्षिण भारत के टॉप कॉलेज (राज्य आधारित)
चेन्नई
1. अन्ना विश्वविद्यालय - 50,000 रुपये
2. एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 50,000 रुपये
3. केसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी - 50,000 रुपये
4. सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी - 2,45,000 रुपये
5. चेन्नई प्रौद्योगिकी संस्थान - 50,000 रुपये
6. हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस - 2,29,500 रुपये
7. सविता इंजीनियरिंग कॉलेज - 85,000 रुपये
8. श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज - 50,000 रुपये
9. बीएसएयू - 85,000 रुपये
10. राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज - 50,000 रुपये
कोलकाता
1. इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थान - 1,68,400 रुपये
2. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - 1,16,200 रुपये
3. नियोतिया विश्वविद्यालय - 1,44,000 रुपये
4. मकाउत - 60,300 रुपये
5. इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय - 1,61,200 रुपये
6. नरूला प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,29,800 रुपये
7. टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी - 89,200 रुपये
8. ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी - 4,34,600 रुपये
9. एमसीकेवी इंजीनियरिंग संस्थान - 4,00,000 रुपये
10. जेआईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 1,29,800 रुपये
हैदराबाद
1. जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 12,500 रुपये
2. वीएनआरवीजेईटी - 1,31,000 रुपये
3. वैमानिकी इंजीनियरिंग संस्थान - 90,000 रुपये
4. बीवी राजू प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,20,000 रुपये
5. वोक्सेन यूनिवर्सिटी - 3,02,500 रुपये
6. गीतम - 2,22,000 रुपये
7. केजी रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - 78,000 रुपये
8. वीसीई - 1,25,000 रुपये
9. महिंद्रा यूनिवर्सिटी - 4,70,000 रुपये
10. अनुराग यूनिवर्सिटी - 1,35,500 रुपये
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी: सिलेबस
सेमेस्टर 1
• डायमेंशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
• बेसिक ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• कम्युनिकेशन स्किल्स
सेमेस्टर 2
• जनरल इंजीनियरिंग (वर्कशॉप एंड इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स)
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
• कंप्यूटर लैंग्वेज
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
• एप्लीकेशन ऑफ एमएस वर्ड
सेमेस्टर 3
• विजुअल बेसिक
• इलेक्ट्रिकल मेजरमेंट एंड मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट
• डाटा स्ट्रक्चर्स थ्रू सी
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
• ऑपरेटिंग सिस्टम
सेमेस्टर 4
• कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क
• कंप्यूटर ओरिएंटेड न्यूमेरिकल मैथर्ड
• इंट्रोडक्शन टू वेब टेक्नोलॉजी
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्राम सी++
• बिजनेस एप्लीकेशन ऑफ आईटी
सेमेस्टर 5
• कांसेप्ट ऑफ डेटाबेस
• मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
• प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
• जावा प्रोग्रामिंग
• इंट्रोडक्शन टू माइक्रोप्रोसेसर
सेमेस्टर 6
• सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• एप्लीकेशन ऑफ माइक्रोप्रोसेसर
• ई-कॉमर्स
• आरडीबीएमएस
• प्रोजेक्ट 1
सेमेस्टर 7
• कंप्यूटर ग्राफिक एंड सिमुलेशन
• प्रोग्रामिंग टूल एंड टेक्निक्स
• कंपाइलर डिजाइन
• विजुअल सी++
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
सेमेस्टर 8
• डाटा माइनिंग एंड डाटा वेयरहाउसिंग
• डिस्ट्रीब्यूटर डाटाबेस
• नेटवर्क सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोग्राफी
• प्रोजेक्ट टू
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : जॉब प्रोफाइल और वेतन
सॉफ्टवेयर डेवलपर - 2 से 3.5 लाख रुपये
टेस्टिंग इंजीनियर - 3 से 4 लाख रुपये
आईटी कोऑर्डिनेटर - 2 से 3 लाख रुपये
सिस्टम एनालिस्ट - 3 से 5 लाख रुपये
एप्लीकेशन डेवलपर - 3 से 4 लाख रुपये
आईटी टेक्निकल कंटेंट डेवलपर - 3 से 4 लाख रुपये
बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : भर्तीकर्ता
• आईटी इंडस्ट्री
• अस्पताल
• कॉलज और विश्वविद्यालय
• सरकारी विभाग
• बैंक
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।