इंजीनियरिंग का क्षेत्र हमेशा से ही हाई सैलरी वाला क्षेत्र माना जाता है। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए छात्र कक्षा 12वीं के इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। जितनी तेजी से ये क्षेत्र आगे पढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इसमें कई नए कोर्स भीी उभरने लगे हैं। पारंपरिक कोर्स तो थे ही लेकिन अब नए क्षेत्र और नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए नए कोर्स भी इसमें शामिल होने लगे हैं। उन्हीं में से एक कोर्स है टेक्सटाइन टेक्नोलॉजी का, जिसमें छात्र बीटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के पास इंजीनियरिंग कोर्सेस के कई अच्छे ऑप्शन हैं, जिसमें वह प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। आइए आपको इस लेख के माध्यम से बीटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में बताएं।
बीटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी कोर्स अन्य इंजीनियरिंग कोर्स के जैसे ही 4 साल का कोर्स है। और इसे भी सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। ताकि छात्रों के लिए ये आसान हो सकें। कोर्स की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें प्रवेश छात्रों को मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से प्राप्त हो सकता है। भले ही पारंपरिक कोर्स के सामने इस कोर्स के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं जानते है, लेकिन आपको बता दें कि भारत की कई कॉलेज/ विश्वविद्यालय /संस्थान है जो कोर्स ये कोर्स ऑफर करते हैं।
यदि आप उन लोगों में से जिन्हें इंजीनियरिंग में करियर बनाना है और टेक्साटाइल डिजाइनिंग आदि में भी रूची है तो, ये कोर्स आपके लिए ही है और आपके करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन भी है। चलिए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें और बताएं इस कोर्स की योग्यता, फीस, कॉलेज और करियर ऑप्शन के लिए ताकि कोर्स के चयन के समय आपको किसी भी प्रकार की दुविधा का सामना न करना पड़े।
टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी क्या है?
कोर्स की अन्य जानकारी जानने से पहले छात्रों को ये जानना आवश्यक है कि टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी है क्या? तो टेक्सटाइल में सभी प्रकार से फैब्रिक और यार्न शामिल होते हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से इनका निर्माण और विकास किया जाता है। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब आप किसी फैब्रिक का निर्माण करते हैं तो उसकी गुणवत्ता आदि पर ध्यान देना आवश्यक होता है साथ ही साथ उसका विश्लेषण भी किया जाता है। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के माध्यम से मशीन, उत्पादन, फाइबर आदि के सभी पहुलों को डिजाइन किया जाता है और उसे नियंत्रित किया जाता है। इस विषय में करियर बनाने का सभे बड़ा फायदा ये हैं कि कपड़ा उत्पादन एक ऐसा उद्योग है जो बंद नहीं होता है साथ ही साथ ये देश की अर्थव्यवस्था को चलाने और बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है।
बीटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी कोर्स की योग्यता
- टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस विषय में पास करना अनिवार्य है। साइंस में छात्रों के पास पीसीएम के विषय का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है।
- प्रवेश के लिए आवेदन कक्षा 12वीं के वो छात्र भी कर सकते हैं जो अंतिम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं या अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए अंक योग्यता 55 प्रतिशत है और आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों के लिए ये योग्यता 45 से 50 प्रतिशत की होती है।
जैसा की पहले आपको बताया कि कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर लिया जा सकता है। मेरिट आधार पर प्रवेश छात्रों को कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश छात्रों द्वारा परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के अनुसार प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा की लिस्ट छात्रों के लिए नीचे दी गई है।
बीटे इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी: प्रवेश परीक्षा
इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय आधार पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हालांकि भारत में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा जेईई मेंस और जेईई एडवांस की परीक्षा होती है, जिसके लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं।
इसके अलावा राज्य आधारित प्रवेश परीक्षा में डब्ल्यूजेईई की परीक्षा का बहुत महत्व है। इसके अलावा केईएएम, वीआईटीईईई और एसआईएमजेईई की परीक्षाएं है जिसेक लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी सिलेबस
बीटेक टेक्सटाइस कोर्स की 4 साल की अवधि को सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। छात्रों की सहायता के लिए सिलेबस लेख में नीचे दिया गया है। जिसे वह देख सकते हैं।
सेमेस्टर 1 और 2
टेक्निकल इंग्लिश 1, 2
मैथमेटिक्स 1, 2
इंजीनियरिंग फिजिक्स और केमिस्ट्री
कंप्यूटिंग टेक्निक
इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स,
टेक्निकल
फिजिक्स फॉर टेक्नोलॉजिस्ट
केमिस्ट्री फॉर टेक्नोलॉजी
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
प्रिंसिपल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
प्रैक्टिकल फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब
कंप्यूटर प्रैक्टिस लैब
इंजीनियरिंग प्रैक्टिस लैब
अप्लाइड फिजिक्स लैब और केमिस्ट्री लैब
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक लैब
सेमेस्टर 3 और 4
प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स
एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग
फंडामेंटल ऑफ पॉलीमर केमेस्ट्री
टेक्नोलॉजी ऑफ प्री स्पिनिंग प्रोसेस
टेक्नोलॉजी ऑफ प्री वेविंग प्रिंसेस कै
रेक्टरिस्टिक ऑफ टेक्सटाइल फाइबर 1, 2
प्रैक्टिकल
फाइबर साइंस लैब
स्पिनिंग प्रोसेस लैब 1, 2
न्यूमेरिकल मैथर्ड
सॉलिड मैकेनिक्स एंड टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी ऑफ वूवन फैब्रिक मैन्युफैक्चरर
टेक्नोलॉजी, ऑफ स्पिनिंग
फैब्रिक स्ट्रक्चर
क्लॉथ एनालिसिस लैब
सेमेस्टर 4 और 5
कैमिकल प्रोसेसिंग ऑफ टेक्सटाइल मेटीरियल्स 1, 2
निटिंग टेक्नोलॉजी
प्रोसेस कंट्रोल इन स्पिनिंग
क्वालिटी इवैल्यूएशन ऑफ फैब्रिक एंड यार्न
टेक्नोलॉजी ऑफ मैन्युफैक्चर्ड फाइबर प्रोडक्शन
प्रैक्टिकल
एम्पलाईेबिलिटी स्किल्स
फैब्रिक मैन्युफैक्चरिंग लैब
फाइबर एंड यार्न क्वालिटी इवैल्यूएशन
फाइब्र क्वालिटी वैल्यूएशन लैब
टेक्सटाइल केमिकल प्रोसेसिंग लैब
प्रैक्टिकल
टेक्नोलॉजी ऑफ बांडेड फैब्रिक
फाइनेंसियल मैनेजमेंट ऑफ टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज
फैब्रिक क्वालिटी वैल्यूएशन ऑफ
मकैनिक्स ऑफ टेक्टाइल मशीनरी
गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी
सेमेस्टर 7 और 8
स्ट्रक्चरल मैकेनिक्स ऑफ फैब्रिक एंड यार्न
टेक्निकल टैक्सटाइल
ऑपरेशन रिसर्च फॉर टैक्सटाइल इंडस्ट्री
टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट फॉर टैक्सटाइल इंडस्ट्री
इलेक्टिव 1, 2 ,3
प्रैक्टिकल
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट वर्क
बीटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी: कॉलेज
उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद - 10,000 रुपये
डीकेटीई सोसाइटी का कपड़ा और इंजीनियरिंग संस्थान, कोल्हापुर - 1,01,000 रुपये
श्री गुरु गोबिंद सिंहजी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, नांदेड़ - 86,643 रुपये
एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नमक्कल - 75,000 रुपये
उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर - 1,03,900 रुपये
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर - 88,000 रुपये
अलगप्पा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई - 57,160 रुपये
पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर - 87,000 रुपये
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली - 2,24,900 रुपये
कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर - 50,000 रुपये
बीटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी : करियर ऑप्शन
जैसा की आपको पहले ही बताया गया है कि टेक्सटाइल या कपड़ा उद्योग एक ऐसा उद्योग है जो बंद नहीं हो सकता है।
इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाना छात्रों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
इस क्षेत्र में छात्र फाइबर आर्टिस्ट, रिटेल बायर, फैशन और कलॉथिंग डिजाइन, टेक्साटाइल डिजाइनर, प्रोसेस इंजीनियर, क्वालिटि कंट्रोल सुपरवाइज, टेक्निकल मैनेजर, टेक्सटाइल सेल्स मैनेजर, मेडिकल टेक्सटाइल इंजीनियर, ऑपरेशन इंजीनियर और डेवलप जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं और सालाना 4 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं। यदि आपको आपके संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त होती है और भी अच्छा है क्योंकि उसमें आप कम से कम 5 लाख रुपये तक की प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं।