इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कई विषयों में बीई और बीटेक के कोर्स कक्षा 12वीं के छात्रों को ऑफर किए जाते हैं। उन्हीं कोर्सेस में से एक कोर्स है अर्थ साइंस जिसमें छात्रों को बीटेक की डिग्री ऑफर की जाती है। ये 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिससे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है और हर सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कोर्स में प्रवेश छात्र आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं, जिसके लिए सबसे मुख्य परीक्षा जेईई की है, जिसके लिए लाखों छात्र आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक इन अर्थ साइंस एनवायरनमेंट स्टडीज, इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, जियोलॉजी, ड्रिलिंग, हाइड्रोलिक, फोटोग्राममिति, सिस्मोलोजिस्ट, नेविगेशन सिस्टम और रॉक मकैनिक्स जैसे विभिन्न विषय की जानकारी दी जाती है। कोर्स पूरा कर छात्र भारत की बड़ी कंपनियों में निम्न पदों पर कार्य कर सालाना 3 से 5 लाख रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि छात्र चाहें तो वह उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी से साथ टॉप भर्तीकर्ता की जानकारी लेख में नीचे दी गई है। आइए जाने-
बीटेक इन अर्थ साइंस : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है और जेईई के लिए 75 प्रतिशत अंक।
- कोर्स में प्रवेश के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाले छात्र या रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक अर्थ साइंस : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम
बीटेक अर्थ साइंस : कॉलेज और फीस
पारुल विश्वविद्यालय - 60,000 रुपये
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी - 1,75,000 रुपये
एमिटी यूनिवर्सिटी - 1,20,000 रुपये
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज - 54,500 रुपये
बीटेक अर्थ साइंस : सिलेबस
सेमेस्टर 1
मैथमेटिक्स 1
फिजिक्स 1
डिजाइनिंग थिंकिंग
एनवायरनमेंट स्टडीज
इंजीनियरिंग मैकेनिक
वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
केमेस्ट्री
सेमेस्टर 2
मैथमेटिक्स 2
फिजिक्स टू
इंग्लिश कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स
बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
सेमेस्टर 3
मैथमेटिक्स 3
इंट्रोडक्टरी जियोलॉजी
ड्रिलिंग
हाइड्रोलिक
थर्मोडायनेमिक्स एंड हीट इंजन
ग्राउंड वॉटर एक्सप्लोरेशन
ओपन इलेक्टिव 1
सेमेस्टर 4
मेथड ऑफ पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन
फोटोग्राममिति एंड रिमोट सेंसिंग
प्लैनिंग एंड सर्विंग
एक्सप्लोरेशन जियोफिजिक्स
सिस्मोलोजिस्ट
इकोनॉमी जियोलॉजी
ओपन इलेक्टिव 2
सेमेस्टर 5
ड्रिलिंग इंजीनियरिंग एंड वेल कंपलिशन
अप्लाइड न्यूमेरिकल मैथेड
रॉक मकैनिक्स एंड जियो- टेक्निकल इंजीनियरिंग
मिनिरल एक्पलोरेशन एंड माइनिंग, जियोलॉजी
जीआईएस एंड नेविगेशन सिस्टम
ओपन इलेक्टिव 3
प्रोग्राम इलेक्टिव 1
सेमेस्टर 6
बेसिक एनालिसिस
स्टैटिसटिकल मैथर्ड इन जिओसाइंसेस
अप्लाइड माइक्रो पेलीअन्टालजी
सॉइल मकैनिक्स एंड फाउंडेशन इंजीनियरिंग
प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 2
जियो-मकैनिक्स
सेमेस्टर 7
फॉरमेशन इवेलुएशन एंड वेल बिल लॉगइन
प्रोग्राम इलेक्टिव 3
जियोफिजिकल डाटा एक्वीजीशन: प्रोसेसिंग एंड इंटरप्रिटेशन
प्रोग्राम इलेक्टिव 4
सेमेस्टर 8
असेस्ट मैनेजमेंट
सेफ्टी, हेल्थ एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट
प्रोग्राम 4
बीटेक अर्थ साइंस : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
हाइड्रोजियोलॉजिस्ट - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
सिस्मोलॉजिस्ट - 2 से 3 लाख रुपये सालाना
सर्वे जियोलॉजिस्ट - 4 से 5 लाख रुपये सालाना
मीनिरल इंजीनियर - 5 से 6 लाख रुपये सालाना
जियोसाइंटिस्ट - 4.5 से 5 लाख रुपये सालाना
बीटेक अर्थ साइंस : भर्तीकर्ता
तेल और प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी)
केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी)
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई)
कोल इंडिया एंड मिनरल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड
खनिज और धातु व्यापार निगम (एमएमटीसी)
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।