बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स, कॉलेज और करियर स्कोप

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए उभरते हुए कोर्सेस में से एक है सेरेमिक इंजीनियरिंग, जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर ले सकते हैं। बता दें कि मुख्य तौर पर इस कोर्स में प्रवेश छात्रों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता है। जिसमें उन्हें जेईई मेंस, एआईईईई, डब्ल्यूबीजेईई जैसी आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होना होता है। सेरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स मकी फीस की बात करें तो बीटेक डिग्री के अनुसार इस कोर्स की फीस 30 हजार से 4 लाख रुपये तक जा सकती है।

बीटेक इन सेरेमिक इन कोर्स में मैटेरियल साइंस, सेरेमिक सिस्टम, सेरेमिक रॉ मैटेरियल्स, ग्लास इंजीनयरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोसेस कैलकुलेशन, नैनोटेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस, मेटेरियल कैरक्टराइजेशन और ग्लास टेक्नोलॉजी जैसे कई अन्य विषयों की जानकारी दी जाती है। कोर्स करने के बाद छात्र सालाना 2 से 6 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं और उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और पीएचडी कर किसी भी विश्वविद्यालयों में कार्य कर 8 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं।

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स, कॉलेज और करियर स्कोप

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : योग्यता

- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों का मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होना अनिवार्य है।
- इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए साइंस में छात्रों को पीसीएम विषयों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
- 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र या परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
- डिप्लोमा इन सेरेमिक इंजीनियरिंग करने वाला छात्र भी बीटे की डिग्री के लिए आवेदन कर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकता है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है।
- कोर्स में प्रवेश लेने की आयु सीमा 17 से 23 वर्ष की है।
- नए नियमों के अनुसार जेईई मेंस वाले छात्रों को 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. एआईईईई
3. एनआईटी
4. एमएचटी सीईटी
5. केसीईटी
6. एपी ईएएमसीईटी
7. टीएस ईएएमसीईटी
8. केईएण
9. गोवा सीईटी
10. डब्ल्यूजेईई
11. यूपीएसईई

सेरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा तीन तहर की होती है। जो संस्थान, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। ऊपर दी गई सूची प्रमुख परीक्षाएं है जिसके लिए छात्र आवेदन करते हैं और इसके अलावा कई अन्य परीक्षाओं का भी आयेजन किया जाता है।

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : प्रवेश प्रक्रिया

सेरेमिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा और डायरेक्ट बेस्ड होते हैं। आपको बता दें की मुख्य तौर पर इस कोर्स में प्रवेश के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है लेकिन कुछ संस्थान है जो इस कोर्स में डायरेक्ट प्रवेश भी प्रदान करते हैं।

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : सिलेबस

प्रथम वर्ष
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• फंडामेंटल्स आफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• टेक्निकल कम्युनिकेशन
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• प्रोफेशनल कम्युनिकेशन
• इंजीनियरिंग ड्राइंग
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
• फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर
• एनवायरमेंटल स्टडीज
• फंडामेंटल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग

द्वितीय वर्ष
• बेसिक सेरेमिक प्रैक्टिस मैटेरियल साइंस
• हीट एंड मैस ट्रांसफर
• थर्मोडायनेमिक्स एंड फेस इक्वलिब्रिया एंड सेरेमिक सिस्टम
• मैटेरियल साइंस
• मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस
• स्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज ऑफ सेरेमिक मैटेरियल्स
• सेरेमिक रॉ मैटेरियल्स
• मैथमेटिकल मैथर्ड
• सेरेमिक फेज डायग्राम एंड ट्रांसफॉरमेशन
• प्रैक्टिकल मैकेनिक एंड फ्लूएड फ्लो प्रोसेस
• यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूस

तृतीय वर्ष
• एडवासं सेरेमिक
• इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग 1
• डिपार्टमेंट इलेक्टिव
• ग्लास इंजीनयरिंग
• ग्लास एंड ग्लास सेरेमिक
• नैनोटेक्नोलॉजी
• सेरेमिक वाइट वेयर
• ह्यूमैनिटिज लैंग्वेजेस
• प्रोसेस कैलकुलेशन
• टेक्निक फॉर मेटेरियल कैरक्टराइजेशन
• एचयू/एलएम

चौथा वर्ष
• एडवांस इलेक्ट्रॉसेरेमिक्स
• सीमेंट एंड कंकरीट
• फ्यूल, फर्नेंस एंड पायरोमेट्री
• इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग 2
• प्रोजेक्ट
• सेरेमिक कोटिंग एंड हाई टेंपरेचर सेरेमिक प्रोसेस
• स्टील प्लांट री-फैक्ट्री
• ग्लास टेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन
• इंडस्ट्रियल वाइट वेयर
• सेरेमिक कोटिंग एंड हाई टेंपरेचर सेरेमिक प्रोसेस
• बायो-सेरेमिक

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग :भारत के टॉप कॉलेज

1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू, वाराणसी
2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) राउरकेला, ओडिशा
3. अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
4. कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता
5. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा
6. अलगप्पा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई
7. पीडीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गुलबर्गा, कर्नाटक
8. विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीटीयू), बेलगाम, कर्नाटक
9. आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
10. मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : विदेश के टॉप कॉलेज

1. नॉर्थसेंट्रल यूनिवर्सिटी
2. इलिनोइस विश्वविद्यालय
3. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
4. विदेश महाविद्यालय
5. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
6. ड्यूक विश्वविद्यालय

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : जॉब और वेतन

• सेरेमिक डिजाइनर
• सेरेमिक इंजीनियर पॉलीमर केमेस्ट्री
• रिसर्च असिस्टेंट
• रिसर्च इंजीनियर
• सेरेमिक सेल मैनेजर
• सीनियर रिसर्च फेलो
• सेरेमिक टेक्नोलॉजी

इन पदों पर नौकरी कर छात्र सालाना 2.5 से 5 लाख रुपये तक कमा सकता है। इसके अलावा यदि छात्र को संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त होती है तो उसके अनुसार छात्र सालाना 5 से 11 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकता है। भारत और विदेश में इस कोर्स को ऑफर करने वाले कई संस्थान प्लेसमेंट प्रदान करते हैं जो छात्रों को कोर्स पूरा करने से पहले प्राप्त होती है। यानी जब छात्र इस कोर्स को पूरा करेंगे उसके तुरंत बाद वह नौकरी करनी शुरु कर सकते है और उन्हें नौकरी ढूंढने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। मुख्य तौर पर आज के समय में तकरीबन सभी संस्थान प्लेसमेंट प्रादन करते हैं।

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

• डिजाइन फ्रम
• सेरेमिक वेयर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
• सैनिटरी वेयर इंडस्ट्रीज
• ग्लास बल्ब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
• किचनवेयर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
• रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL)
• भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी)
• प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (आईपीआर)

बीटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग : उच्च शिक्षा

सेरेमिक इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त कर छात्र उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और बड़े संस्थानों में कार्य कर सकते हैं।

- एमटेक इन सेरेमिक इंजीनियरिंग
- एमफिल (मास्टर के बाद)
- पीएचडी (मास्टर के बाद)
- एमबीए
- प्रतियोगिता परीक्षा
- इसरो और बीएआरसी परीक्षा (नौकरी के लिए)

deepLink articlesडिप्लोमा इन सेरेमिक इंजीनियरिंग (Diploma in Ceramic Engineering After 10th)

deepLink articlesबीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स, कॉलेज और करियर स्कोप

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Ceramic engineering is one of the newly emerging courses in the field of engineering, which students can pursue after class 12th. Students can take admission in this course on the basis of both merit and entrance test. Explain that mainly students get admission in this course on the basis of entrance examination. In which they have to appear in various exams like JEE Mains, AIEEE, WBJEE. Talking about the fee for ceramic engineering course, according to the B.Tech degree, the fee for this course can go up to Rs 30,000 to Rs 4 lakh.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+