23 जून से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 23 June)

23 June History: भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बड़े पुत्र संजय गांधी का निधन 23 जून 1980 को विमान दुर्घटना में हुआ। दरअसल, हुआ यह था कि संजय गांधी नई दिल्ली में सफदरजंग हवाई अड्डे के पास फ्लाइंग क्लब का एक नया विमान उड़ा रहे थे। और उसी दौरान उनका विमान से नियंत्रण खोने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस वजह से हवाई दुर्घटना में सिर में चोट लगने से संजय गांधी की तुरंत मृत्यु हो गई। कथित तौर पर कहा जाता है कि संजय गांधी एक पायलट के रूप में उतने अनुभवी नहीं थे, लेकिन फिर भी वे एक साहसी व्यक्ति थे।

23 जून से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 23 June)

आज के इस लेख में हम आपको 23 जून से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 23 जून को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

23 जून से जुड़ा भारतीय इतिहास

1757 - 23 जून 1757 को ब्रिटिश सेना और सिराज उद-दौला के बीच प्लासी की लड़ाई शुरू हुई, जहां अंग्रेजों ने बंगाल पर नियंत्रण हासिल किया।

1761 - महान् मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव की मृत्यु 23 जून 1761 को हुई।

1901 - भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म 23 जून 1901 को हुआ।

1912 - अंग्रेज़ी गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का जन्म 23 जून 1912 को हुआ।

1914 - भारतीय राजनेता तथा समाज सुधारक गंगाप्रसाद वर्मा का निधन 23 जून 1914 को हुआ।

1930 - 23 जून 1930 को साइमन कमीशन ने एक संघीय भारत और लंदन में बर्मा को अलग करने की सिफारिश की।

1934 - गांधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद भट्ट का जन्म 23 जून 1934 को हुआ।

1936 - भारतीय राजनीतिज्ञ एन. भास्कर राव का जन्म 23 जून 1936 को हुआ, जिनका सम्बंध 'तेलुगु देशम पार्टी' से है।

1936 - भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक प्रदीप कुमार बनर्जी का जन्म 23 जून 1936 को हुआ।

1939 - गुजराती भाषा के लेखक और महान् शिक्षाशास्त्री गिजुभाई बधेका की मृत्यु 23 जून 1939 को हुई।

1939 - पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सैयद शाहिद हाकिम का जन्म 23 जून 1939 को हुआ।

1946 - 23 जून 1946 को महात्मा गांधी ने कांग्रेस को अंतरिम सरकार में नहीं बल्कि केवल संविधान सभा में शामिल होने की सलाह दी।

1953 - भारत के महान् शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु 23 जून 1953 को हुई।

1971 - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त श्रीप्रकाश का निधन 23 जून 1971 को हुआ।

1972 - भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ संजीव कुमार बालयान का जन्म 23 जून 1972 को हुआ।

1985- 23 जून 1985 को एयर इंडिया बोइंग 747 'कनिष्क' अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

2014- 23 जून 2014 को गुजरात का 'रानी की वाव'और हिमाचल का 'ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क' विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।

2015 - मदर टेरेसा की संस्था 'मिशनरीज ऑफ़ चैरिटीज' की प्रमुख निर्मला जोशी का निधन 23 जून 2015 को हुआ।

2017- 23 जून 2017 को मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त हुए।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
23 June History: Sanjay Gandhi, the eldest son of Indian Prime Minister Indira Gandhi, died in a plane crash on 23 June 1980. Actually, what happened was that Sanjay Gandhi was flying a new aircraft of the Flying Club near Safdarjung Airport in New Delhi. And at the same time, the plane crashed due to losing control of his plane. Because of which Sanjay Gandhi died instantly due to head injury in the air crash. It is reportedly said that Sanjay Gandhi was not that experienced as a pilot, but still he was a courageous man.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+