18 सितंबर से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 18 September)

18 September History: भारतीय सेना द्वारा हैदराबाद की सेना के आत्मसमर्पण को स्वीकार करने के बाद 18 सितंबर 1948 को ऑपरेशन पोलो समाप्त कर दिया गया। ऑपरेशन पोलो के जरिए भारतीय सेना ने हैदराबाद और बराड़ रियासत को भारतीय संघ में शामिल करवाया था।

आज के इस लेख में हम आपको 18 सितंबर से जुड़े इतिहास के बारे में बता रहे हैं। जानिए इस दिन से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं कौन सी है। साथ ही हम ये भी जानेंगे कि 18 सितंबर को किन प्रमुख हस्तियों का जन्म हुआ था और किनकी मृत्यु हुई थी।

18 सितंबर से जुड़ा भारतीय इतिहास (History of 18 September)

18 सितंबर से जुड़ा भारतीय इतिहास

1803- अंग्रेजों ने 18 सितंबर 1803 में ओडिशा के पुरी पर कब्ज़ा किया।
1899- बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध लेखक और बंगाली पुनर्जागरण के चिंतकों में से एक राजनारायण बोस का निधन 18 सितंबर 1899 को हुआ।
1900- मॉरीशस के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल शिवसागर रामगुलाम का जन्म 18 सितंबर 1900 को हुआ।
1906- भारतीय हास्य कवि काका हाथरसी का जन्म 18 सितंबर 1906 को हुआ।
1947- भारत में 18 सितंबर 1947 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1947 पारित हुआ।
1930- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता जोसेफ़ बैपटिस्टा का निधन 18 सितंबर 1930 को हुआ।
1950- हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हुआ।
1953- हिंदी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता असित सेन का निधन 18 सितंबर 1953 को हुआ।
1957- स्वतंत्रता सेनानी सारंगधर दास का निधन 18 सितंबर 1957 को हुआ।
1958-'भारत रत्न'से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री भगवान दास का निधन 18 सितंबर 1958 को हुआ।
1960- कनाडा में 1960 के दशक में जीवाश्‍म की खोज से तहलका मचाने वाले भारतीय जियोलॉजिस्‍ट जी.बी. मिश्रा को 18 सितंबर 2007 में विशेष सम्‍मान से नवाजा गया।
1979- भारतीय अभिनेता विनय राय का जन्म 18 सितंबर 1979 को हुआ।
1983- भारतीय अभिनेत्री सनाया ईरानी का जन्म 18 सितंबर 1983 को हुआ।
1986- भारत की पहली महिला पायलट ने 18 सितंबर 1986 में बम्बई से गोआ के बीच उड़ान भरी।
1986- मुम्बई से पहली बार महिला चालकों ने 18 सितंबर 1986 को जेट विमान उड़ाया।
1992- भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश, वे भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद हिदायतुल्लाह का निधन 18 सितंबर 1992 को हुआ।
2002- मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवाजी सावंत का निधन 18 सितंबर 2002 को हुआ।
2003- ढाका-अगरतला बस सेवा 18 सितंबर 2003 में शुरू हुई।
2009- सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनी एच. सी. एल. के संस्थापक अध्यक्ष शिव नायर को 18 सितंबर 2009 में ब्रिटेन के ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2009- भारत ने 18 सितंबर 2009 को लद्दाख क्षेत्र में अपनी एक और हवाई पट्टी खोली।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
18 September History: Operation Polo was ended on 18 September 1948 after the Indian Army accepted the surrender of the Hyderabad Army. Through Operation Polo, the Indian Army had included the princely state of Hyderabad and Brar in the Indian Union.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+