International Literacy Day Shayari in Hindi: शिक्षा समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश, परिवार और समाज की प्रगति के लिए साक्षरता अति आवश्यक है। लोगों में शिक्षा और उनके अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरा विश्व प्रतिवर्ष 8 सितंबर को साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पढ़ाई-लिखाई के महत्व और आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की स्थापना 1966 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन और यूनेस्को की उद्घोषणा द्वारा की गई थी। उसके बाद से इस दिवस को 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम से हिस्से के रूप में अपनाया गया था। समाज में अच्छी प्रगति के बावजूद भी पूर्ण साक्षरता एक चुनौती बनी हुई है।
आज इस लेख के माध्यम से आइए शेयर करें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2023 की टॉप शायरी संदेश, जिन्हें पढ़ कर आपक साक्षरता का महत्व भी समझेंगे और लोगों को समझा सकेंगे...
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस शायरी
आओ मिलकर साक्षरता का अभियान चलायें,
लोगो को शिक्षा के अनगिनत फायदे समझायें।
जो युवा शिक्षा की डगर पर चलता है,
वही देश की तकदीर को बदलता है।
*************
जिसकी ताकत शिक्षा है,
उसी का जीवन अच्छा है।
*************
साक्षरता का बिगुल बजाना है,
अशिक्षा को दूर भगाना है।
*************
साक्षरता से बेरोजगारी रुपी समस्या को हटायें,
विश्व साक्षरता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
*************
शिक्षा की दुनिया में एक क्रांति चाहिए,
हर शिक्षित के मन को शांति चाहिए।
*************
बचपन की यही है सबसे बड़ी बुराई,
बहाने बनाते है जब करना हो पढ़ाई।
*************
हर इंसान जीवन का बना ले एक उसूल,
परिवार के हर सदस्य को भेजे स्कूल।
*************
बचपन में ही ज़िन्दगी कुछ इस तरह से समझाती,
कि जीवन में शिक्षा की अहमियत समझ में आती।
*************
जब पढ़ेगे-लिखेंगे हम आज,
तभी शिक्षित कल होगा समाज।
*************
लड़कियों की जिन्दगी अभी अधूरी है
इनका साक्षर होना बहुत ही जरूरी है।
*************
हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं
असली ज्ञान वही है जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता है।
*************
मिलकर ऐसे करें पढ़ाई, सबका मन ललचाता जाए
फिर कुछ करेंगे जग की खातिर सबका घर रोशन हो जाए।