20 February 2023 Daily Current Affairs: जाने 20 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स

20 February 2023 Daily Current Affairs: भारत में हर साल कई परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें यूपीएससी, रेलवे, एसएससी जैसी कई कंपटीशन परीक्षाएं शामिल है। इन सभी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न आते हैं। इन परिक्षाओं के अलावा भी कई परीक्षाएं है जिसकी तैयारी उम्मीदवार करते हैं और उनमें भी करेंट अफेयर्स के कई प्रश्न पुछे जाते हैं। आपको बता दें की करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसकी जानकारी केवल यूपीएससी या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों को ही नहीं होनी चाहिए बल्कि इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा के छात्रों को भी होनी चाहिए।

डेली करेंट अफेयर्स से छात्रों को अपने आस-पास और देश विदेश की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे न केवल उनकी नॉलेज बढ़ती है बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। छात्रों की डेली करेंट अफेयर्स में सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी का पेज लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरिज। इसमें आपको सबेस लेटेस्ट और ऑन डे के करेंट अफेयर्स की सीधी जानकारी मिलेगी जो आपको आने वाली परीक्षा या इंटरव्यू में सहायता करेगी। आइए आपको आज यानी 20 फरवरी के टॉप करेंट अफयेर्स के बारे में बताएं।

20 February 2023 Daily Current Affairs: जाने 20 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स

20 फरवरी 2023 का करेंट अफेयर्स

विश्व समाजिक न्याय दिवस 2023

प्रतिवर्ष विश्व समाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2009 में की गई थी। वर्ष 2007 में संयुक्त महासभा द्वारा 20 फरवरी को विश्व समाजिक दिवस के लिए रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में शारीरिक भेदभाव, शिक्षा का भेदभाव, धार्मिक भेदभाव, लिंग के आधार पर भेदभाव और गरीबी अमीरी में भेदभाव को कम करना और सभी के लिए समाजिक न्याय को सामन्य बनाना है।

भारत और फिजी के पासपोर्ट पर वीजा छूट को लेकर हुआ समझौता

हाल ही में भारत और फिजि के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। ये समझौता ज्ञापन जिसे एमओयू भी कहा जाता है, राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा को लेकर छूट के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं। आपको बता दें कि इस एमओयू के माध्यम से अब राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारक 90 दिन या उससे अधिक की एक तय अवधि के साथ एक दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

कांग्रेस के नेताओं के आवास पर पड़ ईडी की रेड

छत्तीसगढ़ खनन मामले पर 20 फरवरी 2023 यानी आज कांग्रेस के कई नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसरों पर ईडी ने रेड की है। पिछले महीने की शुरुआत में ईडी ने राज्य के कोयला लेवी घोटाले से चल रही मनी लॉन्ड्रिंग में छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारि के साथ कई स्थानों पर छापे मारे गए है।

ब्रिटिश एफेडमी फिल्म अवार्ड 2023

रवीवार 19 फरवरी को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड का आयोजन लंदन में किया गया था। जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता और अभिनेत्री को अवार्ड प्राप्त हुए। जिसमें कुछ की जानकारी इस प्रकार है -

सर्वश्रेष्ठ फिल्म - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट - विजेता
उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म- द बंशीज ऑफ इनिशरिन- विजेता
एक ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता द्वारा उत्कृष्ट शुरुआत - चार्लोट वेल्स (लेखक / निर्देशक)
मूल पटकथा - द बंशीज ऑफ इनिशरिन (मार्टिन मैकडोनाग)
प्रमुख अभिनेत्री - केट ब्लैंचेट - (टार)
प्रमुख अभिनेता - ऑस्टिन बटलर (एल्विस)

पीएम उत्तराखंड रोजगार मेला 2023

भारत में युवाओं को रोजगार देने के लिए पीएम रोजगार योजना नामक एक स्कीम चलाई गई थी। जिसके तहत सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करना है। आज यानी 20 फरवरी 2023 से पीएम उत्तराखंड रोजगार मेला 2023 के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिसे विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया है। इस रोजगार मेले में 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाएगें।

यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति

अभी कुछ समय पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कीव, यूक्रेन पहुंचे और वहां उन्होंने यूक्रने के राष्ट्रपकि जेलेंस्की से मुलाकत की। यूक्रेन और रूस का युद्ध को चलते हुए अब एक साल होने वाला है, ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति का कीव पहुंचना एक आश्चर्यजन बात है।

छात्रों द्वारा बनाया साउंड रॉकेट को किया गया लॉन्च

रविवार को शैक्षिक उद्देश्य के साथ छात्रों द्वारा बनाए गए 150 पेलोड वाले रॉकेट को लॉन्च किया गया। जो कि एक सफल लॉन्च था। इस रॉकेट को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और मार्टिन ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा लॉन्च किया गया था। लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 6 से 12वीं कक्षा तक के करीब 3,500 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

deepLink articles19 February 2023 Daily Current Affairs: जाने 19 फरवरी के टॉप करेंट अफेयर्स

deepLink articlesनौकरी छोड़ने से पहले रखें इन 7 बातों का ध्यान

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Many exams are conducted every year in India, including many competition exams like UPSC, Railway, SSC. Many questions from current affairs come in all these exams. Apart from these exams, there are many exams for which candidates prepare and many questions from current affairs are also asked in them. For whose help Career India Hindi page has brought the series of Daily Current Affairs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+